Dukh Dard Bhari Shayri In Hindi
हिंदी दर्द शायरी
सब कुछ मिल जायेगा जिंदगी में तो तमन्ना किसकी करोगे, कुछ अधुरी ख्वाहिशे ही तो जीने का मजा देती हे।
बहुत कुछ कहना है तुमसे मगर अब ये खामोशियां अछी लगती है, पास आना चाहते थे तेरे मगर अब ये दूरियां अछी लगती है।
अब निगाहे तेरी झुकती है मुझे देखने के बाद, ये शर्म है या गम है तेरा मुझे छोड़ने के बाद।
के जनाब लोग कहते है मुझे इस पागल का कोइ भरोसा नहीं है, अरे उन्हे कैसे बताऊं की भरोसा ही मुझको पागल कर गया।
वक्त गुजरता गया यकीन होता रहा, वो ना आयेंगा लौटकर मुकदर रोता रहा।
Dard E Dil Shayari
शेरो शायरी दर्द भरी
कोई कर रहा है पुरी निंद अपनी, उन्हे हमारे निंदो क्या मतलब, हम उनके लिए जाग रहें है, उन्हें हमारे जागने से क्या मतलब।
जो जाहिर हो जाए वो दर्द कैसा, जो समझ ना सके वो हमदर्द कैसा, खाई है चोट ईश्क में हमने भी, जहा चोट ना लगे वो ईश्क कैसा।
हम जिंदगी अपनी उजाड़ बैठें है, तेरे ईश्क में हम हार बैठें है, ना दिन को सुनकुन है ना रात में चैन, गुटन सी है दिल में और बेकरार बैठे है।
ये पहला ईश्क है तुम्हारा सोच लो, ना मिलेंगे फिर दोबारा सोच लो, यू चले गए हो हमको ये दर्द ए दिल दे के, हम फिर ना मिलेंगे दुनियां में दोबारा सोच लो।
के साहब कोन कहता है हम उनके याद से बेखबर है, कोई हमारी रातों से तो पूछो, की हम कितना रोए है।
2 Line Dard Bhari Shayari In Hindi
भूल जाने पर शायरी
के रख नजदीकियां हमसे जिंदगी का कोई भरोसा नहीं, फिर ये मत कहना मर गए और हमे बताया भी नहीं।
सौ बार कहता हु दिल को भुल जा उसे, कंबखत ये दिल कहता है तू ये दिल से नहीं कहता।
अब सहारा है इस मौत की बाहों का, कोई सौदागर था जो जिंदगी लुट गया।
Bichadne Wali Shayari
दर्द शायरी हिन्दी
के जनाब हमारी जिंदगी थी खुली क़िताब जैसी, कोई आया पढ़के अधुरा छोड़ गया।
बस ख़त्म हो गईं बात, अब रहना नहीं उस बेवफ़ा के साथ, बहुत जिलिए घुट घुट के, अब मर जायेंगे एक बार।
किसी को चाहा था हद से भी ज्यादा, किसी को मांगा था हद से भी ज्यादा, ना कद्र थी उन्हें हमरी, कोई दिल तोड़ गया हद से भी ज्यादा।
कोई दे गया है दर्द ऐसा के अब हम सह नहीं सकते, आते है आंखो में आंसु मगर किसी से कह नहीं सकते।
हमे खबर थी की वो किसी और का हाथ थामे जा रहीं थी, के जनाब उन्हें ख़बर ना थी की वो मेरा दिल सुना किए जा रहीं थी।
Tute Dil Ki Dard Bhari Shayari
दर्द भरी शायरी हिन्दी मेँ
हम कब तक साथ है क्या पता, मौत कब दस्तक दे क्या पता, जब तक तू साथ है गले लगा लू तुम्हे, मौत कब आजाए क्या पता।
तु खुश रहें बस यहीं चाहता हुं, तु आबाद रहें और मुझे मौत आए बस यहीं दुआ मांगता हु।
किस हक से शिकायत करु तकदीर से मुझे मेरी बेवफाई मार गई, खाती थी लाख कसमें वादे जो मेरी मोहब्ब्त चार दिन में हार गईं।
हसी मानो भुल गया हु मै, ना जानें कहा खो गया हु मै, एक हस्ती हुईं तस्वीर है उसकी, जिसे देख रोता रहता हुं मै।
थक चुका हु मै अब जिंदगी भी थोडी नाराज़ सी है, टूट के बिखर रहा हु मै, ये मेरे बेवफ़ा मोहब्बत की दास्तां है।
Rulane Wali Shayari
गम भरी शायरी हिन्दी मे
मेरे जाने के बाद क्या नज़ारा होगा, कोई जबरदस्त तो कोई दबरदस्ती रो रहा होंगा।
जिंदगी ने हमे कुछ जख्म ऐसे दिए है, जो भरते नहीं मगर छुपाने का हुनर सीख गए है।
बड़ा गुरुर था हमे हमारी मोहब्बत पर, के कभी छोड़ कर ना जाए, चोट ऐसे दे गया दिल पर, के फिर संभाल ना पाए।
जख्मी है मेरा दिल इसे छुआ ना करो, मर जाने दो मुझे, मेरे जीने की दुआ ना करो।
राज मोहब्बत के छुपा लेंगे तुम आओ तो सही, जख्म सीने में दबा लेंगे तुम आओ तो सही, अब ना तेरी चाहतो की आस है ना तेरी मोहब्बत की, एक आखरी बार चेहरा दिखा दू तुम आओ तो सही।
Pyar Ka Dard Shayari In Hindi
हिन्दी शायरी गम भरी
ये मौत अब तेरे लिए क्या बचेगा, हमे तो हमरी मोहब्बत दफना के चली गईं है।
जब भी आना गले से लिपट जाना ये मौत, मोहब्बत ने मेरी जिंदा तो छोड़ा पर जी नही पा रहें है।
अब दिल के ज़ख्म मेरे टूटे कांच की तरह हो गए, किसी को लग ना जाए इसी लिए सबसे दूर होते गए।
मर जाऊ मैं तूझे खबर तक ना मिले, तू ढूंढता रहे मुझे पागलों की तरह, और मेरी कबर तक ना मिले।
अकेले ही गुजर रही है जिंदगी, अब ना इसके जाने का दुख ना इसके आने की खुशी।
Dard Bhari Shayari Dosti Ke Liye
गम भरी शायरी लिखी हुई
ना मोहब्बत पा सके ना सच्चा दोस्त मिला, जिंदगी के हर मोड़ पे मतलबी यार मिला।
लोग हमसे पुछते है तुम कुछ उदास दिखते हो, अब दोस्त भी छोड़ कर गए है और रंग भी ना फिका पड़े।
दोस्त तो साथ रहते है और साथ निभाते है, इसके अलावा छोड़ने वाले दोस्त दोस्त नही होते।
बहुत से सवालों का जवाब नही चहिए, जिंदगी में सुकून चहिए और दोस्तो का साथ चहिए।
मत करना फिर से कभी ये झूठे दोस्ती का वादा, आज ही हमने मांगी है, तेरे सलामती की दुआ।