जख्मी दिल की शायरी हिंदी में – Zakhmi dil shayari 2 lines

दोस्तों, इस लेख हम आपके लिए प्रस्तुत करने जा रहे है zakhmi dil shayari 2 lines, जो खास कर दिल टूटने पर उपयोग किए जाते है, अकसर जिंदगी में कोई छोड़ कर जाए तो बेहद दर्द होता है और प्यार मे कोई छोड़ जाए तो जख्म सीने में लगते है और इंसान गम में चला जाता है।

 

इसी गम को भुलाने के लिए और किसी को उसके धोखे की याद दिलाने के लिए आप जख्मी दिल की शायरी हिंदी में का सहारा ले सकते हैं, और जख्मी दिल शायरी आपको गम से उभरने में भी मदद कर सकती है।

अगर आप जख्मी दिल शायरी हिंदी भाषा में तलाश रहे है, तो आपकी तलाश यहीं खतम होती है, इस लेख में आप के लिए बेहतरीन जख्मी दिल शायरी उपस्थित है, इसे प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

जख्मी दिल मोहब्बत की यादें शायरी हिंदी
zakhmi dil shayari hindi 

नफ़रत सी हो गई है, इस मोहब्बत से,
चाहने वालों से, हक़ जताने वालों से।

इस दिल के टुकड़े हज़ार कर गया कोई,
यूं मरने के लिए बीच रास्ते छोड़ गया कोई।

निभा ना सको तो मोहब्बत क्यों करते हो,
मतलब के खातिर किसी के जान से खेलते हो।

तेरी यादों में रोज थोडा_थोडा मर रहे है,
अब बस जिंदा लाश बनकर चल रहे है।

मेरा मुकदर हर वक्त मुझे धोखा देता है,
मेरे यार को दिलों से खेलना खूब आता है।

कभी लिखती थीं मेरा नाम अपने नाम के साथ में,
आज हम उनके लिए, किसी और के खातिर अजनबी है।

दिखावे का हूनर तो कोई उनसे सिखों जनाब,
मोहब्बत दिखाते_दिखाते सजा एं मौत लिख दी।

जख्म कोई दे गया सच्ची मोहब्बत में,
और हम भी उनके आने का इंतजार कर रहे है।

आज खुद से ही खुदको डर लगने लगा है,
क्यों की थी मोहब्बत ये दिल कहने लगा है।

किसी इश्क़ ने हमें ऐसी सज्जा दी,
चलती_फिरती कोई लाश बना दी।
✳️❇️✳️❇️✳️

बेहतरीन जख्मी दिल शायरी हिंदी में
Zakhmi Shayari Hindi

लग जाएं छोट कभी, अब दर्द कहा होता है,
दिल के जख्मों से भी बड़ा, कोई ज़ख्म होता है।

हथियार से भी बड़ा घाव, इश्क़ में मिलता है,
कोई मोची नहीं इस दुनियां, में जो ये घाव सिलता है।

थोड़ा रुक जा, ये तेरे संग रात आखरी है,
मेरे जनाजे को कंधा देना, ये मुलाकात आखरी है।

तेरे आगे हम गिड़गिड़ाते रहे, मनाते रहे,
आंसू आते रहें, और तुम ख़ामोशी से सुनते रहे।

हम तड़प रहे आज भी तेरे पास आने के लिए,
और तुम ढूंढते रहे बहाने हमसे दूर जानें के लिए।

ज़ख्म सीने में है, कोई कैसे देख पायेगा,
हम रोते अंदर से, कोई कैसे रोक पायेगा।

दिल को कोई बातों से छली कर गया,
जाते_जाते कोई हम पर सितम कर गया।

अकसर तेरी यादों में रोया करते है,
और तनहा अकेले वक्त गुजारा करते है।

यारों इश्क़ पे कभी ऐतबार ना करना,
किसी के खातिर जिंदगी बर्बाद ना करना।

इश्क़ नहीं था हमसे तो बता देते,
यूं दिल पे ज़ख्म देना ज़रूरी तो नहीं था।
✳️❇️✳️❇️✳️

जख्मी दिल ब्रेकअप शायरी हिंदी
Zakhmi Dil Shayari Hindi 140

 बिचड़के तुमसे अब मुझे जीना नहीं,
घुट_घुट कर जुदाई का गम पीना नहीं।

जुदा होकर तुमसे हर रोज रोते है,
जुदाई का ज़हर हम हर रोज पीते है।

तुमसे बिछड़कर एक बात जानी है,
तुम बिन ना जी पायेंगे ये बात मानी है।

ये खुदा मेरे तखलीफो थोड़ा कम कर दे,
दर्द होता हैं जुदाई में, तू अपने पास बुला ले।

आज भी गुजरते है तेरे गलियों से इसलिए,
जहां आखरी मुलाकात हुई थीं वो वक्त बदल पाऊं।

अब कहा बोल पाता हु, कुछ ख़ामोश ही रहता हूं,
तुझ से जुदा होकर, अब भटकता रहता हूं।

तुझ से जुदा होना गवारा ना था,
पहले मैं भी आवारा ना था।

डरता हूं मोहब्बत से, कसमों से वादों से,
अब बचता फिरता हूं, झूठे मोहब्बत के दिखावे से।

जमाने क्या शिकायत करू, दर्द जब अपनों ने दिए है,
किसी और के खातिर, रिश्ते सच्चे मिटाएं है।

इश्क़ ये मोहब्बत सब बोलने की बाते है,
अकसर इसमें सच्चे आशिक़ ही रोते है।
✳️❇️✳️❇️✳️

जख्मी दिल शायरी हिंदी में
Zakhmi Dil Shayari Status

मोहब्बत में आत तक कितनो ने जान दी है,
इश्क़ दोबारा ना करना ये मैंने ठान ली है।

इश्क़ अगर होता सच्चा, हम जान दे देते थे,
उसको निभाने के खातिर, सब वार देते थे।

उसकी बेवफाई थी ऐसी, सीने में ज़ख्म कर गए,
मुझे जान जान कहते, मेरी जान ले गए।

इश्क़ है ऐसा समंदर की गहराई,
डुबाकर मुझे मेरी जान ले गई।

ज़ख्म सीने पर जब हमने खाए,
न कोई देख सका ना घाव नज़र आए।

तेरे खातिर हम पुरी दुनियां में बदनाम हो गए,
तेरे इश्क़ में मिला ऐसा ज़ख्म, की हम चूर_चूर हो गए।

अब धीरे धीर सवरने लगे है,
इश्क़ के जख्मों से उभरने लगे है।

तुझ से की सच्ची मोहब्बत, तो हम बुरे है क्या,
तूने दिए जो ज़ख्म दिल पर, ये सही है क्या।

मुद्दातो के बाद, हम सवरने लगे,
ज़ख्म जो सीने में थे, वो भरने लगे।

जो मिले किसी से छुपके ये ठिक बात नहीं,
हो जाएंगे अगर ज़ख्म दिल पर, इसका कोई इलाज़ नहीं।
✳️❇️✳️❇️✳️

जख्मी दिल शायरी दो लाइन
Zakhmi Shayari 2 Lines

जाते जाते कोई हमे, एक बात सिखा गया,
दिलों से खेलने का हुनर दिखा गया।

कुछ बीते है दफन है सीने में, उसे दफन ही रहने दो,
कुछ ज़ख्म है सीने में, उसे खुला ही रहने दो।

राज मोहब्बत के छुपा लेंगे, तुम आवो तो सही,
ज़ख्म सीने में दबा लेंगे, तुम आवो तो सही।

लग जाते है ज़ख्म, जब कोई दिल तोड़ जाता है,
वक्त भर देता है घाव, मगर निशान रह जाता है।

बीना किसी को जाने, इकरार ना करना,
ज़ख्म मिलते हे इश्क़ में, किसी पे एतबार ना करना।

जब भी हम किसी के करीब जाते है,
धोका अकसर हम वहीं खाते है।

वक्त हमे ये कैसी मोड़ पर लाया है,
यादों में इनके दिल भर आया है।

बेखोप रहते थे जब अकेले हुआ करते थे,
आज मोहब्बत के इन जख्मों से डर लगाता है।

आज भी प्यारी है तेरी हर निशानी,
दिल के जख्म हो, या हो आंखों का पानी।

जख्म जो सारे है, वो मेरे हिस्से आए,
खुदा तुझे खुश रखें, और गम मेरे हिस्से आए।
✳️❇️✳️❇️✳️

कुछ आखरी बाते…..🖋️
दोस्तों, अगर आपकों Zakhmi dil shayari 2 lines पसंद आए तो आपकी प्रशंसा दर्शाने हेतु और अन्य विषय पर जानकारी प्राप्त करें के लिए हमे कॉमेंट जरूर करें, और आपके द्वारा कोई सुझाव हो तो हमे बेझिजक बताएं, ताकी हम आपके लिए लेख की गुणवत्ता को और बढ़ा सके।
🙏 धन्यवाद 🙏

Leave a Comment