Whatsapp Status In Hindi On True Life | जिंदगी पर बेहतरीन स्टेटस

दोस्तों, जिंदगी का क्या हैं सुख और दुख तो आते ही रहेंगे, बस हमे जिंदगी को हमेशा हस्ते हुए और साकारात्मक तरीके से जीना चाहिए। आज हम आपके लिए लाए हैं whatsapp status in hindi on true life और जिंदगी पर बेहतरीन स्टेटस जो आपकों जिंदगी में प्रेरणा देगी।
 
आइए इस लेख में हम देखेंगे कुछ चुनींदा लाइफ स्टेटस का खज़ाना जो हमारे दर्शको के जीवन में नई उमंग भर देगा, तो बिना समय गवाए सीधा चलते हैं जिंदगी के स्टेटस की और।

 

Sad status in hindi for life

ये दिल भी कितना बेचैन सा हो गया है, सब कुछ होने के बावजुद अकेला सा हो गया है।

कभी धूप तो कभी छाँव दीखाती है, ये ज़िंदगी है मेरे दोस्त ये बहुत कुछ दिखती है।

कोई छोड कर गया है उसका पछतावा मत करो, बस खुद को संभालो और फिर से चल पड़ो यही जिंदगी है।

किसी को दिल दुखने का मोका कभी मत देना मेरे दोस्त, ये दिल है एक बार जो टूट तो खुद को संभालना मुश्किल हो जाता है।

जिंदगी ने कुछ इस तरह करवट ली, ना समझने का मौका मिला ना सवरने का।

जिंदगी में एक बात जरूर याद रखना, मेरे जैसे लाखो मिलेंगे तुम्हें पर लाखो में हमारे जैसा कोई नहीं मिलेगा।

सबी सवालों का जबाब देना जरुरी नहीं समझते हम, कुछ सवालों को छोड दिया करते हैं।

झूटो और बेमानो के बिच रहने से अच्छा मैं जिंदगी में अकेला रहना पसंद करता हूं।

जिंदगी में कभी अकेले टाइम बिताया करो, सब सवालों के जवाब वही मिल जाएंगे, क्यों की वहा सिर्फ खुद से मुलाकात होती है।

रख हिमत अपने मेहनत पर, संघर्ष तो जीवन में आयेगा, कर अपने हौसला को बुलंद, सफलता तु एक दीन जरुर पाएगा।

 

Life motivational status in hindi

जिंदगी से जो हार कर बैठा है, उसे कभी मंज़िल नहीं मिलती, और जो संघर्ष से डरते है, उनको मंजिले नहीं मिलती।

जीना है तो पंछियों की तरह जियो, इतने कठिनाई में भी, उड़ने का हौसला नहीं हारते।

तु संघर्ष से ना डर ये मंज़र के मुसाफ़िर, हौसला रख कड़ी मेहनत कर, सब आसान हो जायेगा, और मंज़िल भी मिलेगी।

तेरे हर कदमों पे कभी पत्थर तो कभी कांटे बिछे होंगे, तु ना डर इस मुश्किलों से, बस चल यूंही तेरे सब रास्ते आसान नज़र होंगे।

मेहनत अगर सही दिशा में हो, तो मंजिल तुम्हे जरुर मिलेगी।

इंसान को अगर जिंदगी में अच्छे समय का लुफ़्त उठाना हो, तो उसे कठिन समय से गुजरना पड़ता है।

अगर हौसले बुलंद हो तो इंसान कठिन समय को भी हंसकर पार कर लेता है।

मेहनत करना बहाने करने से अच्छा होता है, क्यू की मेहनत करने वालों को मंजिल मिल ही जाति है, और बहाने करने वालों को उनको मंजिल का पता ही नही रहता है।

हिमत मत हार ये रास्ते नही आसान, तु हौसलों को कर बुलंद, मंजिल हो जायेगी आसान।

कभी कभी हम हारने के डर से ही खेलना बंद कर देते है, मगर हमे ये नहीं पता होता है, की हुकुम का इका तो हमारे पास ही था।

 

Happy life status in hindi

जिंदगी बड़ी हसीन है, ये बार बार नहीं मिलती, इसे दिल खोल कर जियो, क्या पता की अगले समय में क्या होगा।

खुश नसीब होते है ओ लोग जो खुदके खुशी के लिए जीते है, वरना दूसरो के लिए कितना भी जी लो हमेशा उदासी ही मिलेगी।

कोई काम करना हो तो तो दिल से करो, क्यो जो आपके दिल को पसंद है, वो काम हमेशा आपको सुकुन ही देगा।

जिंदगी के वो लमहा भी खास होता है, जब कोई अपना अपने पास होता है।

आप किसके साथ रहते हो ये महत्वपूर्ण नहीं, आप किसके साथ खुश रहते हो ये महत्वपूर्ण है।

मिली हुई खुशी का आनंद लें, क्यो की बीते हुए लमहे तकलीफ देते है।

जिंदगी का सच्चा सुख दूसरो की बुराई डूंडने में नहीं बल्कि, खुदको सफल बनाने में है।

खुश रहने का एक ही मंत्र है, दूसरो से उम्मीद मत करो और खुद पर भरोसा रखो।

जीवन की सच्ची खुशी पाना चाहते हो तो, कभी दूसरो की मदर करके देखो, खुशी अपने आप मिल जायेगी।

जीवन में जिसे चाहते हो वह मिल जाना सफलता है, और जो मिला उसको चाहना अच्छी खुशी है।

I hate my life status in hindi

उस मोड़ से शुरू करनी है, फिर से जिंदगी, जहाँ सारा शहर अपना था और अपने अजनबी।

थक चुका हु ये जिंदगी मैं तुझे, जहां वफा की थी वहीं सबसे ज्यादा ठोकर मिली।

किसीने तोड़ा दिल कुछ इस तरह, की बस अब जी रही है, ज़िंदा नही है हम।

जिंदगी ने भी क्या रुख मोड़ा, कामियाब होने ही वाले थे फिर जमीन पर पटक डाला।

चल हो गया फैसला कुछ कहना ही नहीं, तु जी लें ‬तेरीजिंदगी मुझे ‪ज़िंदा ‬रहना नहीं।

खामोश रहता हू अब कुछ दिनो से, हारा हुआ हु मै, जो अपने थे वो चले गए, अब आवारा सा रहता हु मै।

थक चुका हु खुदको हौसला देते हुए, हिमत भी हार चुका हु मै, ना दिखती है कोई उम्मीद की किरणे अब डरा रहता हु मै।

थक कर बैठा हुआ हु मै, ना उम्मीद नज़र आती है, होसलो से हारा हुआ हु मै, ना अब मंजिल नज़र आती है।

कुछ तो बदल गया ज़िन्दगी में मेरे अब आईना में चेहरा मेरा हँसता हुआ नज़र आता नहीं।

वो ना ही मिलते तो अच्छा था, बेकार में ही जिंदगी से नफ़रत हो गई।

 

Enjoy life status in hindi

जीवन का हर लमहा बस बिना सोचे समझे जियो, क्यों की काफ़ी चीजों को हम सोचने के बाद हम नही करते।

जिंदगी में अपनो के साथ बिताए हुए पल, दिल को हमेशा सुकुन दे जाता है।

जीवन में जीतना वक्त है इसे खुल कर जिया करो, क्यू की लौट कर यादें आती है, बीता हुआ वक्त नहीं।

खुद को खुश रखने के रास्ते खोज लो, तकलीफें हमेशा हमारे खोज में रहती ही है।

अमीरी दिल की हो तो लोग झोपड़ी यो में भी खुशी रहते हैं, नहीं तो हमने महलों में भी लोगों को रोते देखा है।

हमारी खुशी हमारी सोच पर निर्भर है, हम शिकायत कर सकते हैं कि, गुलाब की झाड़ियों में कांटे हैं, या खुश हो सकते हैं कि काँटों की झाड़ियों में गुलाब है।

आर्थिक स्थिति मजबूत हो या ना हो खुश रहने के लिए मानसिक स्थिति मजबूत होना बहुत जरुरी है।

आपकी एक मुस्कान किसी को खुशियाँ दे सकती है, किसी को खुशी देके आपको जीवन की सबसे बडी खुशी प्राप्त कर सकते है।

अपनी लाइफ उसी के साथ बिताओ, जिसके साथ तुम खुश रहते हो।

जीवन बहुत ही आसान और सरल है, बस जीतना है उसमें खुश रहना आना चाहीए।

 

कुछ आखरी बाते…..🖊️
 
दोस्तों, अगर आपकों जिंदगी पर लिखें बेहतरीन स्टेटस पसंद आए हो तो हमारा प्रोसाहन बढ़ान और आपकी प्रशंसा दर्शाने के लिए हमें कॉमेंट जरूर करें। Socialबस्ता आपके लिए नए नए विषयों पर जानकारी लाता हैं, तो हमारे साथ जुड़े रहिए।
 

Leave a Comment