दोस्तों, स्वागत हैं आपका Socialबस्ता में आज हम आपके के लिए इस पोस्ट में लाए है, Very Sad Love Poetry In Hindi जो बड़े ही शिद्दत से लिखीं हैं। किसी से हमने भी दिल लगाया था और आपने भी लगाया होगा, और प्यार में चोट खाना बेहद तकलीफ़ दायक होता है।
प्यार में कभी खुशियां तो कभी आसू मिलते हैं, अगर किसी से सच्चा प्यार किया हो तो उस इंसान को भूलना काफ़ी मुश्किल हो जाता है। मैं जब भी उदास रहता हु और उसकी याद अति है तो मैं heart touching sad love poetry in hindi जैसी कविताएं लिखता रहता हूं।
इस पोस्ट में लिखीं रचनाएं मेरे अंदर का दर्द है, जिसे मैं उभरने की कोशिश करता रहता हूं। आशा करता हूं की मेरा दर्द कविता आपको ज़रूर पसंद आयेगी।
अधूरे प्यार की कविता
(आज फिर दर्द पन्नों पर उतर आया है)
आज फिर दर्द पन्नों पर उतर आया है,
जिक्र जब उसका सामने मेरे आया है,
दिल में छुपा के रखा था उनकी यादों को,
आज वो चेहरा आइना बन सामने आया है।
जिक्र जब उसका सामने मेरे आया है,
दिल में छुपा के रखा था उनकी यादों को,
आज वो चेहरा आइना बन सामने आया है।
वो कहती थीं रूह हु मै उसकी,
इसके ऊंगली में रिंग किसी और ने पहनाई है,
जिस दिन लिए उसने और के साथ फेरे,
मैं ना जानें कितना रोया हूं।
कितनी रातें मैं ना सो पाया,
ना जानें क्या क्या खोया हैं,
घरवालों से चुपते छुपाते,
तकिए पे सिर रख रोया हूं।
मिली थी इसके के साथ एक दिन,
मुझे दोस्त कह कर मिलवाया था,
अपने दुपट्टे से छुपा रही थी वो कुछ तो,
जो चोट का निशान गर्दन पे आया था।
उसे लगा मैं समझ ना पाऊंगा,
उसका दर्द मैं देख ना पाऊंगा,
कह रही थी खुश हूं अपनी जिंदगी में,
फिर उसकी आंख क्यू भर आईं है।
आज फिर दर्द पन्नों पर उतर आया है,
जिक्र जब उसका सामने मेरे आया है।
रुलाने वाली कविता
(मैं हर रोज़ थोडा थोडा मर रहा हूं)
मैं हर रोज़ थोडा थोडा मर रहा हूं,
सुखे पत्तों की तरह बिखर रहा हूं,
खुदा से मांगू दुवा तेरे लंबे उम्र की,
अपने लिए मौत की भिख मांग रहा हूं।
बढ़ रहा धीरे धीरे उसी रास्ते,
जहां तबाई का मंजर है,
छोड़ गए वो बीच मजधार में,
अब बस ख़ामोशी का समंदर हैं।
देखा जब उसे सड़क किनारे,
आंख मेरी भर आईं है,
छोड़ कर क्यो गए हो तनहा,
फिर लौट कर तू ना आई है।
बनाया था ख्वाबों महल तेरे संग,
आज देख वो भी उजड़ रहा हैं,
जो दिए है ज़ख्म तेरे प्यार ने,
उसमें से लहू ही बह रहा हैं।
हालात मेरे पूछने आए हो,
मैं जिंदा हूं ये देखने आए हो,
रखते हो खंजर जेब में अपनी,
और हाथों में फूल लेकर आए हो।
देखकर मैं अब नही पिघलने वाला,
जो नकली आंसू आंखो में आए हो,
मिलने आए हो मुझसे अकेले तुम या,
आशिक़ को अपने साथ लाए हो।
तनहा मन पर कविता
(किस गुनाहों की सज़ा हम पा रहे है)
किस गुनाहों की सज़ा हम पा रहे है,
बस तनहा ही जिंदगी जिए जा रहे है,
तेरी यादें आज भी जिंदा है इस दिल में,
बाहर से खुश और अंदर से रोए जा रहे है।
तेरे बीन जिंदगी बिताऊ कैसे,
तेरी यादों के लमहे गुजरू कैसे,
हर वक्र याद में खोए रहते है तेरे,
इस दिल पे तेरे निशा है इसे मिटाऊ कैसे।
अपना सब कुछ माना था तुम्हें,
अब इस बात से मुकर जाऊ कैसे,
जो खाई साथ जीने मरने की कसमें,
इस बीन निभाए जाऊ कैसे।
तेरा जो मेरे हाथों पे नाम लिखा है,
ये सारी जिंदगी तेरे नाम लिखीं है
अब इस दाग को मिटाउ कैसे,
अब तेरे बीन जिंदगी बिताऊ कैसे।
अब रो रो कर हम थक चुके है,
इन आंखों से आसू सुख चुके है,
किस गुनाहों की सज़ा हम पा रहे है,
बस तनहा ही जिंदगी जिए जा रहे है।
दिल टूटने वाली कविता
(दिल टूटा है अब किसी से मोहब्बत नहीं होगी)
दिल टूटा है अब किसी से मोहब्बत नहीं होगी,
किसी के हुस्न पे अब कभी शायरी नहीं होगी।
दिल के दरवाजे बंद रहेंगे किसी से मुलाकात नहीं होगी,
किसी के लिए अब इस दिल में जगह नहीं होगी।
नही रहा अब भरोसा अब कभी वफाएं नहीं होगी,
छिड़कते थे जान किसी पर अब वो आशिकी नहीं होगी।
गुमसुम बैठे है हम अब चेहरे पे वो हसीं नहीं होगी,
करते थे रात भर बाते अब वो राते नहीं होगी।
मिलकर करते थे बाते हज़ार अब वो घड़ी नहीं होगी,
कहते वो हमको जान अब ये कहने वाली पास नहीं होगी।
रूठ जाया करते थे हम अब वो मनाने वाली नहीं होगी,
माथे को चूमा करती थी जो अब वो बाहर नहीं होगी।
जिंदा हूं मगर मेरी मौत दर्दनाक किस्तों में होगी,
आखरी बार देख लेना हमको फिर ये मुलाकात नहीं होगी।
दिल टूटा है अब किसी से मोहब्बत नहीं होगी,
किसी के हुस्न पे अब कभी शायरी नहीं होगी।
दिल का दर्द कविता पर आखरी बात:
दोस्तों, आशा करता हूं की आपको Sad Love Poetry in Hindi आपको जरूर पसंद आई होंगी। आपकी प्रशंसा दर्शाने के लिए और अन्य किसी विषय पर कविता या शायरी के लिए हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं।