तेरा साथ है तो शायरी – Tera sath love shayari hindi

दोस्तों, आज हम इस लेख में आपके लिए प्रस्तुत करने जा रहे हैं Tera sath love shayari hindi. तो इन शायरियों को पढ़िए साथ ही इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर किजिए ताकि आपके दिल का संदेश आपके खास तक पहुंच सकें।
 
साथ जो जीवन में बेहद महत्त्वपूर्ण होता है, जिसे जीने की वजह मिल जाती और जीवन में नए रंग भर जाते है। तो कभी अपनो का साथ नही छोड़ना हमेशा खुशी_खुशी साथ रहना, और मेरे द्वारा लिखीं तेरा साथ है तो शायरी का मज़ा लेते रहना।

तेरा साथ शायरी इन हिंदी
Tera sath shayari in hindi

खुदा करे तेरा मेरा साथ यूंही बना रहे
तेरे हाथों में मेरा हाथ हमेशा रहे
ना हो कभी फासले हम दोनों के दरम्यान
यूंही जिंदगी भर हम साथ चलते रहे।
 
तेरे मेरे हाथों की लकीरें एक हो जाए
तेरी बाहों में मेरी सारी जिंदगी बीत जाए
ना हो फासले ना हो कभी दूरियां
तेरे साथ बिताया हर लम्हा खास हो जाए।
 
रहती हो जब तुम साथ मेरे
ये दुनियां खुबसुरतसी लगती है
तुम आती हो जब पास मेरे
मेरे चेहरे पे रंगत सी आजाती है।
 
साथ तेरे मेरी सारी जिंदगी बिता दू
इस दुनियां के सारे रिवाजों को तोड़ दू
बस तुम ना छोड़ना कभी साथ मेरा
तो जो नामुमकिन है उसे भी मुमकिन बना दू।
 
साथ चलना है तेरे हरदम
ना छोड़ना है हाथ तेरा
चाहे हो मुश्किलें रहो में हमारे
मगर ना छोड़ना है कभी साथ तेरा।

 

तेरा साथ चाहिए शायरी
Tera sath chahiye shayari in hindi

बस तेरा साथ चाहिए
ना है जिंदगी में और कोई तमन्ना
तु मेरी रहे जिंदगी भर के लिए
देखता हू दिन रात यही सपना।
 
दूर ना जाना कभी मुझसे 
के तेरा साथ चाहिए
बस पल दो पल के लिए नहीं
जिंदगी भर के लिए तू साथ चाहिए।
 
साथ हो अगर तुम मेरे
तो फिक्र जमाने की क्यू करू
बस दिल की तमन्ना है यही मेरी
तेरे साथ जिऊ और तेरे साथ मरू।
 
आंखे बंद करता हू जब भी
तेरा चेहरा नजर आ जाता है
तुम साथ हो मेरे हर वक्त
ये एहसास दिए जाता है।
 
ना लंबी उम्र की चाहत है
ना ज्यादा जीने की तमन्ना है
लेकीन जितनी भी जिंदगी दी है खुदा ने
बस तेरे साथ बिताने की तमन्ना है।

 

तेरा साथ है तो शायरी
Tera saath shayari in hindi

तु अगर साथ है तो ये डर किस बात का है
तुझ से दूर जाने का है या तुझे खोने का है
अगर तुम हो मेरी तो ये फिक्र कैसी
तेरा साथ है तो ये बेकरारी कैसी है।
 
तेरे दिल में मुझे थोडी जगह दे
ज्यादा नहीं बस थोड़ी दे
तेरे साथ रहना है मुझे हरदम
तेरे संग सात फेरे लेने की इजाज़त दे।
 
तेरे साथ होता हू तो हस्ती है मेरी दुनियां
तेरा साथ होने से हसीन लगती है ये दुनियां
तु ही जीने की एक खास वजह हो मेरी
वरना तेरे बैगैर खाली_खाली सी लगती है दुनियां।
 
आती है खुशबू तेरे बदन की
तेरे आने का ऐहसास दिए जाती है
तुम सामने जब आती हो मेरे
मेरे चेहरे पे रंगत सी आ जाती है।
 
साथ तेरे रहना है हर जनम
तुम बन के रहना मेरी जनम_जनम
ना कभी छोड़ना हाथ मेरा
वो मेरे हमदम वो मेरे सनम।

 

तेरा साथ है कितना प्यारा शायरी
Tera mera saath shayari in hindi

तेरा साथ है कीतना प्यारा 
ये मेरे दिल को बड़ा भाता है
तेरे कांधे पे सिर रख
मेरा दिन खुशी से गुजर जाता है।
 
 साथ है तुम्हारा तो फिक्र किस बात की करू
ना किसी बात से और ना इस जमाने से डरु
यकीन है तुम पर खुद से ज्यादा
तो रूठना भी तुमसे और प्यार भी तुझ से करू।
 
हौसले मेरे बुलंद रहते है
जब तुम साथ होती हो
हर मुश्किल राहों पे तुम
मेरा हौसला बन जाती हो।
 
इश्क है तू मेरा मुझे तेरा साथ चाहिए
एक दफा नहीं सात जनम तू साथ चाहिए
बुरे अच्छे हालातों में रहना साथ तुम मेरे
हर जनम में तेरा मेरा साथ चाहिए।
 
मेरे हाथों में अपना हाथ दे दे
जिंदगी भर साथ रहने का वादा दे दे
तुम बस मेरी हो हरदम
जुबासे मत कह लेकीन कोई इशारा दे दे।

 

तेरा साथ पर शायरी
Tere sath bitaye pal shayari in hindi

वक्त को अपने हिसाब से गुजरना है
जो सफर है उसे भी कट जाना है
अच्छा बुरा मौसम तो आता रहेगा
मगर हर मौसम में हमें एक साथ चलना है।
 
तेरा मेरा साथ मानो जन्मों का रिश्ता हो
जो कभी ना टूटे ऐसा अटूट बंधन हो,
साथ रहती हो मेरे परछाई की तरह
जैसे हम दो जिस्म और एक जान हो।
 
खुदा से करू यही दुवा
की तेरा मेरा साथ बना रहे
ना हो कभी फसल हम में
ये रिश्ता हमेशा बरकरार रहे।
 
लिपटकर मेरे सिने से
कहा दो ना अपने दिल की बात
साथ चाहिए जिंदगी भर का
बस रहना है हरदम तेरे साथ।
 
जन्मों का रिश्ता है अपना
तोड़े से भी ना कभी टूटेगा
तेरा मेरा साथ अब तो
सात जानों में ना छूटेगा।

 

तेरे साथ शायरी दो लाइन
Tera sath 2 line shayari

ना वक्त का पता चलता है तेरे साथ होने पे
वक्त हसीं से गुजर जाता है तेरे साथ होने से।
 
तेरे कांधे पे सिर रख बिताऊं हर लम्हा साथ तेरे
बस यूंही चलता रहूं हर जनम साथ तेरे।
 
इश्क में तेरे हर गम को भुला दू
साथ तेरे सारी जिंदगी चल दू।
 
तनहा रास्तों में तेरा साथ चाहिए
मेरे हमसफर तेरा हाथों में हाथ चाहिए।
 
हसीन लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ
जैसे खूसबुरत सुबह जुड़ी हो हसीन शाम के साथ।
 

 

 
कुछ आखरी बाते…..🖋️
 
दोस्तों, यदि आप मेरे द्वारा लिखीं Tera sath love shayari hindi पसंद आए, तो आपकी प्रशंसा दर्शाने हेतु और अन्य विषय पर जानकारी प्राप्त करने के लिए हमे कॉमेंट जरूर करें, साथ ही आपके द्वारा कोई अन्य सुझाव हो तो मुझे जरूर बताएं ताकी हम आपके लिए बेहतरीन लेख प्रस्तुत कर सकें।
 
हमारे साथ यूंही हमेशा जुड़े रहिए और खुबसुरत शायरियाें का लुफ्त लेते रहिए और अगर आप अपनी खुदकी रचना को प्रस्तुत करना चाहते है तो हमे जरुर बताएं, ताकी आपके द्वारा भेजी रचनाओ को लेख में प्रस्तुत कर सके।
 
🙏 धन्यवाद 🙏

Leave a Comment