Tera Intezaar Shayari In Hindi | इंतजार के लम्हे पर शेर शायरी

दोस्तों, किसी के इंतजार करना एक सच्चे प्यार की निशानी होती हैं, और ये भरोसा होता हैं की जिसका हम इंतजार कर रहे हैं वो वापस लौट कर ज़रूर आएगा। आज हम इसी विश्वास को और मजबूत करने के लिए लाए हैं Tera intezaar Shayari in hindi जो इंतजार करने वालो के लिए ख़ास डेडिकेट हैं।

किसी का इंतजार कर रहें हो तो ये बात दिल में ना दबाकर रखिए इसे शायरी के माध्यम से बाहर निकालिए और उस इंसान तक पहुंचाइए जिनका आप इंतजार कर रहे।

 

Romantic Intezar shayari in hindi
इन्तजार Love शायरी इन हिंदी

मिली है जबसे नजरे तुमसे, ये दिल जोरो से धड़कता है, तुम मेरी जिंदगी बन जाओ, मेरा दिल इंतजार करता है।

 

यूं सताया ना कर मुझे, ये दिल जोरो से धड़कता है, तेरे आने के इंतजार में, ये आज भी तड़पता है।

 

तेरे लब्ज़ छू ले मुझे, ऐसा मंजर कहा होता है, तु बाहों लेले मुझे, ये हर रात इंतजार होता है।

 

ये बारिश भी आ गई, अब तेरा इंतजार है मुझे, तेरे होंठो को छू लूं ऐसी ख्वाहिश है मुझे।

 

आ के लिपट जाने का मन करता है, तेरे इश्क डूब जाने का दिल करता है, ये इंतजार की घड़ियां भी धीमी हो गई, यू दौड़ के आ जाऊ तेरे पास दिल करता है।

 

Gf ka intezar shayari in hindi
इंतज़ार शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड

अब हालात कुछ ऐसे है हमारे की मुलाकात अब हो नही सकती, दिल आज भी कह रहा है थोड़ा इंतजार कर।

 

कब तक करू इंतजार तेरा, तूझे देखने को आंखे तरस गई है, ये दिल चीख चीख कर कह रहा है, एक मुलाकात तो हो।

 

ये दिल तु थोड़ा इंतजार तो करले, होगी मुलाकात दिल बेकरार तो कर ले, ये इश्क है इसमें ऐसा होता रहता है, ये पहली मुलाकात है थोडा सब्र तो कर ले।

 

इश्क में इंतजार तो होता रहता है, ये दिल बेकरार तो होता रहता है, तु रूठ भी जाए तो मना लेंगे तुझे, तेरे रूठने का सिलसिला चलता रहता है।

 

एक वक्त वो था की तुम गए कुछ बात अधुरी छोड़ कर, हमे आज भी इंतजार है वो बात पुरी होने की।

 

Bf ka intezar shayari in hindi
इंतज़ार शायरी हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड

इन अश्कों के कलम से लिखा इंतजार तुझे, बेजुबां है इश्क़ मेरा ढूँढता है खामोशी से तुझे।

 

तूझे पाने की ख्वाइश में हर रोज़ मरते हैं, तु पास हो इंतज़ार करते हैं, जूठा ही सही तुम वादा तो करते हो, हम सच मानकर तेरी हर बात ऐतबार करते हैं।

 

तु दूर ही सही तुझसे सच्चा इश्क करते है, तेरे नाराजगी के बाद भी इंतज़ार करते है, तुझे दूर जाना इतना आसन होता तो चले जाते, आज भी तेरी यादें इस दिल को बेकरार करती है।

 

तुम पास हो मेरे तुझे पे बेइंतहा प्यार आता है, तुम हो जाओ मुझसे दूर तेरा इंतज़ार सताता है, कैसे बताएं तुम्हे इस दिल की हालत, तुमसे पल भर भी दूर नहीं रहा जाया है।

 

तुम आके मिटा दो इन बेसबर आंखों का इंतजार, कहीं बैठे ना हो खुदा के फरिश्ते मेरे इंतजार में।

 

Pyar intezar shayari
इश्क़ में इंतज़ार शायरी

ये इश्क भी बड़ा ज़ालिम होता है, वक्त भी लेता है, और इंतजार भी होता है।

 

इतना किसी से क्यू प्यार हो जाता है, एक अजनबी से इतना प्यार हो जाया है, ना रह सकते उस अजनबी के बिना, एक पल का इंतजार भी दुश्वार हो जाया है।

 

हर वक्त रहता है इंतजार तेरा, ये दिल याद करता लेके नाम तेरा, मुददत तो से बैठे एक आस पाले, कभी तो आए कोई पैगाम तेरा।

 

तेरा इंतजार अब करना है मुझे, तेरे जुल्फों के साए में रहना है मुझे, ना जिंदगी हमारी एक दूजे के बिना, तेरा हर दर अब सहेना है मुझे।

 

तूझे चाहता हु मै अब तेरा इंतजार करता हु हर वक्त, तु रहे जिंदगी भर मेरे साथ, यही दुवा करता हु हर वक्त।

 

Dosti intezar shayari 2 lines in hindi
दोस्त के इंतजार की शायरी

बेशक थोड़ा इंतजार रहा हमको, दिल से दोस्ती निभाने वाला दोस्त मिला हमको, अब ना जिंदगी में कोई तमन्ना है, खुदा करे ये दोस्ती कभी छोड़ ना जाए हमको।

 

ना रहना कभी नाराज़ हमसे प्यार रखना, दोस्ती का ये रिश्ता हमेशा खास रखना, बिछड़ जाए हम कभी रास्ते में, तो हमारे वापस आने का इंतजार करना।

 

दोस्ती से बडकर कोई रिश्ता नहीं होता, दोस्त से बडकर कोई हमदर्द नही होता, कमीनो का वादा होता है जल्दी आने का, उनके आने का इंतजार भी बडा लंबा होता।

 

वापस आजा मेरे दोस्त तू क्यों हमसे रूठा है, एक गलती थी मेरी क्या तू इसे खपा है।

 

दोस्त होते है वफादार, इनपे करो पूरा ऐतबार, हो जाए नाराज तो इनको मना लो, ये हर काम में होते है साजेदार।

 

Tere aane ka intezar shayari in hindi
वेटिंग शायरी इन हिंदी

तेरे आने के इंतजार में सदियां बीत गई, तु ना आई मिलने दुबारा ये उमर बीत गई, तुम ना आओगे समझा दिया है इस दिल को, फिर भी तुझे पाने की उम्मीद ना गई।

 

तेरी नज़र हमसे कुछ इशारे कर गई, तुम नाराज हो ये बात कह गई, तेरी नाराजगी पल भर की है, यही आस तेरे आने का इंतजार दे गई।

 

है इंतजार अभी तेरे आने का, जरुरत है एक बहाने का, मै हो रहा हु बेसब्र, तु सब्र है इस दीवाने का।

 

हालात कह रहें है की अब मुलाकात नहीं हो सकती, दिल अभी कहता है थोडा इंतजार किया जाए।

 

एक बार तू ऐहसास दिला उसे, कोई इंतजार कर रहा बता उसे।

 

कुछ आखरी बाते…..🖋️
 
दोस्तों, आशा करता हूं की आपकों तेरा इंतजार शायरी इन हिंदी भाषा में ज़रूर पसंद आयेगी। आपकी प्रशंसा दर्शाने के लिए और कोई सुझाव के लिए हमें कॉमेंट करके मार्गदर्शन ज़रूर दे और हमारे साथ हमेशा के लिए जुडे रहीए।

Leave a Comment