दोस्तों, आज मैं आपके लिए लाया हूं Tanhai shayari in hindi 2 lines. तनहा जीना किसे पसंद है लेकीन कुछ ऐसे जिंदगी में मोड आ जाते है जहां हम तनहा हो जाते है, और कोई हमारे पास नहीं होता। अकसर अपना कोई हमे छोडकर चला जाता है जिसे हम बेहद प्यार करते हैं, तो हम अकेले पड़ जाते है।
अगर आप अपनो के दुर जानें से तनहा हो गए है, तो आपके तन्हाई का अहसास दिलाने के लिए आप इनके लिए व्हाट्सएप पर तन्हाई की शायरी इन हिंदी का उपयोग कर सकते है, और अपने दिल की बात अपनों तक पहुंचा सकते है।
यदि आप तन्हाई शायरी हिंदी की ख़ोज में है, तो आपका सफर यहीं समाप्त होता है, इस लेख में आपके लिए बेहतरीन तन्हाई पर शायरियां मौजुद है जिसका आप दिल खोल उपयोग कर सकते हैं, तन्हाई शायरी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
रोमांटिक तन्हाई शायरी
Romantic tanhai shayari in hindi
जब भी होता हु तनहा, तेरी तस्वीर देख लेते हैं,
तुम पास हो मेरे हरदम, ये एहसास कर लेते हैं।
तुम दूर हो आज, पर तेरी याद बड़ी सताती है,
तन्हाई में अकसर, तेरी आवाज़ सी सुनाई देती है।
जो बिताया वक्त साथ, वो तुम्हें भी याद होगा,
जब रह जाओगे तनहा, तब मेरा साथ कहा होगा।
भिगोती है जा बारिश, अकसर खड़ा रहता हु,
तू पास नहीं होती है जब, अकसर तनहा रहता हु।
तूझे इस कदर चाहा, की बस तेरा हो गया,
अब बस तेरा हु मै, दुनियां से तनहा हो गया।
आके लिपट जाए वो सीने से, ऐसी भी कोई रात हो,
रहे हम दोनों तनहा अकेले, और जोरो की बरसात हो।
जब भी तनहा रहता हु, सोचता यहीं बात,
आके लिपट जाऊ तुझसे, और कह दू दिल की बात।
चूम ले मेरे माथे को, तेरे होने का एहसास दिला दे,
मैं नहीं हु तनहा, इसका मुझको एहसास दिला दे।
गुजार लू वक्त तेरे संग, रात अभी बाकी है,
तनहा रहे हम दोनों, रात की बात अभी बाकी है।
तेरे इश्क में हम हो गए चूर, बस तू ही तू नज़र आती है,
तनहा बैठे थे अकेले, बस तेरी ही बाते सुनाई देती है।
✳️❇️✳️❇️✳️
जिंदगी की तन्हाई शायरी
Shayari for tanhai in hindi
सब सवालों का जवाब मिल जाता है जिंदगी में,
बस सुकून से बैठो अकेले कभी तन्हाई में।
जिंदगी के सफ़र में एक मोड़ ऐसा आयेगा,
जब रहोगे तनहा और कोई साथ नहीं देगा।
हमने भी किसी से सच्ची मोहब्बत की थी,
और जाते_जाते उसने बस तन्हाई दी थी।
जिंदगी हर एक मोड़ पर नया सबक सिखलाती है,
अच्छा वक्त सब करे सलाम, बुरा वक्त तन्हाई दिखलाती है।
जब भी हो तनहा अकेले, खुद से ही तुम बात करो,
जिंदगी में क्या है पाना, लक्ष को अपने तय करो।
तन्हाई अकसर काफ़ी सवाल ले आती है,
बुरे_अच्छे जिंदगी के सब पहलू दिखलाती है।
मत कर घमंड जिंदगी एक बार मिलती है,
शमशान में अकसर तन्हाई में चिता जलती है।
कोई आया था जिंदगी में दिल तोड़ गया,
मेरे जस्बातो से खेल मुझे तनहा ही छोड़ गया।
अकसर कुछ यादें तन्हाई में आती है,
तुम साथ हो जिंदगी में मुझे याद दिलाती है।
जिंदगी में कुछ लोग ऐसे मिल जाते है,
खाके लाख कसमें आखिर तनहा ही छोड़ जाते है।
✳️❇️✳️❇️✳️
रातों की तन्हाई शायरी
Best tanhai shayari in hindi
जब भी रातों तनहा अकेला होता हु,
तेरी यादों में अकसर तनहा रोता हु।
दिन में सौ बार करता हु, कोशिश तुझे भूलने की,
रातों की तन्हाई में, अकसर तू याद आजाती है।
दिन तो गुजर जाता है, तेरे बैगैर मेरी जान,
मगर ये रातों की तन्हाई, मुझे सोने नहीं देती।
होती थीं जो रात भर बाते, वो राते अब तनहा सी है,
जो होती थी घंटों बातें, वो बातें अब रुकी सी है।
मोहब्बत में ना जाने, कितने दिल टूट जाते है,
रातों के अंधेरे में, तनहा ही रोते है।
माना की अब तेरा मुझसे कोइ वास्ता ना रहा,
मगर आज भी तेरे हिस्से का वक्त तनहा ही गुजरता हूं।
जब भी रात का वक्त दोस्तों के साथ गुजारता हूं,
होते है सब साथ, मगर खुदको तनहा ही पाता हूं।
तूझे खोने के गम में ना जाने कितनी रातें मैं ना सोया,
अकसर तन्हाई में, तकिए पे सिर रख कर रोया।
कभी वक्त मिले तो आके देखना मेरे हालातों को,
की किस कदर रातों की तन्हाई में हम जीते है।
ये तन्हाई भी दर्द सहने की ताकत दे गया,
ये इश्क भी कमबख्त रातों की निंदे ले गया।
✳️❇️✳️❇️✳️
शाम की तन्हाई शायरी
Shayari for tanhai in hindi love
शाम के ढलते हुए सूरज में तन्हाई सी है,
तेरे बिन इस जिंदगी में कमी सी है।
अकसर शाम होती है, बैठा रहता हु तन्हाई में,
और वक्त गुजर जाता है, तेरे संग बिताए लम्हों के यादों में।
हो रही है शाम साथ तन्हाई लाई है,
सुन मेरे धडकनों की आवाज आज तेरी याद आई है।
एक शाम है की तेरे बीन तनहा जी रहा हूं,
और एक शाम होगी, तू मेरे संग वक्त बिताने को तड़पेगी।
ढल रही है शाम, गुजर रहा है वक्त,
डर रहा हूं मैं की फिर तनहा ना हो जाऊ।
एक शाम थी जब तू मेरे साथ थी,
और आज एक शाम है जहां मैं तनहा हूं।
तन्हाई अकसर मुझसे बातें किया करती है,
अगर तुम जिंदगी में होते तो कितना अच्छा होता।
शाम ढल रही इसी हिसाब में,
की उनको मोहब्बत थी या ना थी।
शाम की तन्हाई का आलम कुछ इस कदर होता है,
की हाथों में जाम और जिक्र बस उनका होता है।
दिन गुजार लेते है दोस्तों के साथ,
और शाम मैखाने में और तन्हाई साथ होती है।
✳️❇️✳️❇️✳️
मै और मेरी तन्हाई शायरी
Tanhai shayari 2 line in hindi
कई देखे है बदलते चेहरे मैने,
अपनों ने अपनों को धोका देते देखा है,
कोई नहीं देता साथ जिंदगी में,
बस मैं और मेरी तन्हाई है।
हर तरफ फैली खामोशी है,
प्यार मोहब्बत धोखे से यारी है,
अब ना रहा यकीन किसिस पर,
अब बस मैं और मेरी तन्हाई है।
करके वादे कसमें मोहब्बत में,
पल भर में टूट जाते है,
कोई किसी के लिए नहीं मरता,
ये बस पल भर की बाते है।
किसी पे यकीन कैसे करू,
जब अपनों में धोखा देने की कला आई है,
किसी का जिंदगी में होने से अच्छा,
मै और मेरी तन्हाई है।
बीती हुईं बाते आज भी तड़पाती है,
तेरी यादों की बारिश हर रोज़ भीगाती है,
रातों में अकसर नींद कहा आती है,
साथ में तेरी यादें और मेरी तन्हाई है।
✳️❇️✳️❇️✳️
कुछ आखरी बाते…..🖋️
दोस्तों, अगर आपकों Tanhai shayari in hindi 2 lines पसंद आए, तो आपकी प्रशंसा दर्शाने के लिए और अन्य विषय पर जानकारी प्राप्त करने के लिए हमे कॉमेंट जरूर करें, और आपके द्वारा कोई अन्य सुझाव हो तो हमे बेझिजक बताएं ताकी हम लेख की गुणवत्ता में सुधार कर आपके लिए बेहतरीन लेख प्रस्तुत कर सके।
🙏 धन्यवाद 🙏