सुकून की तलाश शायरी | Sukoon Shayari Hindi Mein

दोस्तों, आज हम आपके लिए प्रस्तुत करने जा रहे हैं Sukoon Shayari Hindi Mein आशा करता हू की आपकों सुकून शायरी पसंद आयेगी। आज दुनियां में लोग सुकून की तलाश में भटक रहें है, किसी को काम से सुकून चाहीए तो किसी को दिल का सुकून चाहीए। सुकून मिलता है जब हम अकेले होते है, या कभी किसी चीज़ को पाने के बाद दिल को सुकून मिलता है।
 
आज हम सुकून को शब्दों में बयां करने के लिए सुकून की तलाश शायरी को प्रस्तुत करने जा रहें है, जिसे आप व्हाट्सएप स्टेट्स पर भी शेयर कर सकते है। दोस्तों आपने कभी किसी के पास जाकर सुकून महसूस किया होगा, तो कभी किसी से दूर जाकर सुकून पाया होगा, सुकून की तालाश में आज हर कोई भटक रहा है, तो सुकून के क्या है जानते है शायरी के माध्यम से।

 

अगर आप बेहतरीन सुकून हिंदी शायरी की खोज में है, तो आपका सफर यही खतम होता है। अपने मनपसंद सुकून शायरी हिंदी में प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

 

दिल का सुकून शायरी *

मिलता है सुकुन दिल को
जब तुम मेरे करीब होते हो
आता है तुम पर बेइंतहा प्यार
जब तुम शैतानियां करते हो।

तेरी आंखें मानो कोई झिल हो जैसे
दिल करता है इसमें डूब जाऊ
तेरी आदत मानों सुकून हो जैसे
लगता है तेरे हर वक्त साथ रहूं।

बैठा रहता हू जब तनहा अकेले
खोया रहता हू इन वादियों में
मिलता तब दिल को सुकून
जब दिन गुजर जाता है तन्हाई में।

आती हो करीब तुम जब मेरे
छूती हो जब तुम होंठ मेरे
मिलता है सुकुन तब दिल को
जब गुजरती हो वक्त साथ तुम मेरे।

तेरे पास होने से दिल को सुकून मिलता है
तेरे दूर जाने से ये दिल तड़पता है
तुम जुनून तुम सुकून हो दिल का
तेरे होने से ही ये दिल धड़कता है।
✳️❇️✳️❇️✳️

चेहरे पर सुकून शायरी *

छूती है जब सर्द हवाएं चेहरे को
दिल को सुकून मिलता है
इन वादियों में जिंदगी बिताने को
मेरा दिल करता है।

होता है सुकून चेहरे पर
जब मां हमारे साथ होती है
मिलता है प्यार हमको
जब तक मां होती है।

छोटी_छोटी खुशियां
चेहरे पर सुकून दे जाती है
कुछ जिंदगी के लम्हे
खुशियां ले आती है।

कोई इंसान जीवन मे ऐसा होता
जिसे देख दिल धड़कता है
सामने जब आता है वो
चेहरे पर सुकून आ जाता है।

चेहरे पर सुकून तब दिलाई देता है
जब कोई अपना हमे मिल जाता है
अकसर खुशियां मिलती है तभी
कोई जिवन भर के लिए हाथ थामता है।
✳️❇️✳️❇️✳️

सुकून भरी शायरी *

चलो थोडा सुकून की तलाश में चलते है
जो दिल दुखाए उनसे दूरियां बनाते चलते है।

सुकून चहिए दिल को तो कुछ गवा कर तो देखो
किसी के मुसकुराहट के लिए अपना कुछ लुटाकर तो देखो।

चाहिए सुकून दिल को किसी से सच्ची मोहब्बत कर के तो देखो
उसे इश्क़ के नाम पुरी जिंदगी कर के तो देखो।

सुकून मिलता सिर्फ मां तेरे आंचल में
तेरे पास होने से तेरे खिलाएं रोटी में।

सूरज की गर्मी सारे तन बदन को जलाती है
बारिश की ठंडी_ठंडी बूंदे दिल को सुकून दे जाती है।

नजरे टिकी है रात दिन तेरे आने पे
दिल को सुकून मिलता है तेरे पास होने से।
✳️❇️✳️❇️✳️

सुकून पर शायरी *

सुकून की तलाश में हम मोहब्बत ढूंढने निकले थे
खरीदार हमारा दिल ले गया और दर्द दे गया।

कोई जिंदगी में आया तेज आंधियों की तरह
सब उजाड़कर दिल का सुकून ले गया।

दिल को सुकून मिलता तेरे होने पास से
डर लगाता है मुझे तुझे खोने से।

तेरी बाहों में आकर दिल को सुकून मिलता है
तेरे साथ जिंदगी बिताऊ ये दिल कहता है।

कभी अकेले वक्त भी गुजारकर तो देखो
कभी पल भर सुकून से बैठ कर तो देखो।
✳️❇️✳️❇️✳️

 * सुकून देने वाली शायरी *

बड़े अरसे के बाद उनकी आंखों में चाहत नज़र आयी
दिल मिला तब सुकून जब तु सामने नज़र आयी।

तरसती रही आंखे तेरे दीदार को
तू आके सुकून दे जा इन तरसती आंखों को।

रात गुजारती रही करवट बदती रही
सुकून ना मिला आंखों को तेरी याद आती रही।

सुकून ना मिलता है ये आंख भर आती है
तेरे दुर जाने से ये आंखे बरसती है।

तेरी आंखों की रंगत दिल का हाल बोल देती है
तेरे चेहरे की मुस्कुराहट दिल को सुकून देती है।
✳️❇️✳️❇️✳️

सुकून की नींद शायरी *

बचपन की शरारतें भी बड़ी प्यारी होती थी,
सुकून की नींद तो सिर्फ़ मां के आंचल में आती थी।

डरता है ये दिल तेरे दुर जाने से तुझे खोने से
सुकून की नींद आती है तेरे पास होने से।

सुकून की नींद दिल का चैन कोई ले गया
अब जीने को बस अपनी यादें छोड़ गया।

तेरे जाने के बाद अब सुकून की नींद कहा आती है
करवट बदती है तू पास कहा होती है।

पैसे के पिछे भाग लिए ना इस दिल को करार आया
ना सुकून की नींद आई ये रातों का चैन भी ले गया।
✳️❇️✳️❇️✳️

मोहब्बत सुकून शायरी *

दिल भटकता रहा सुकून की तलाश में इधर उधर
मिला सुकून इस दिल को तेरी मोहब्बत में।

तेरी मोहब्बत मानो जैसे नशा है मुझ में
तेरे होने मानो जैसे सुकून है मुझ में।

भीग कर बारिशों में मेरे दिल को सुकून मिलता है
तेरी मोहब्बत में जन्नत का सुकून मिलता है।

तुझ से जो मोहब्बत है वो किसी और से नहीं
तुझ से मिला सुकून किसी और में नहीं।

सुकून मिला है तुझ संग दिल लगाकर
तुझ से मोहब्बत कर तेरे साथ रह कर।
✳️❇️✳️❇️✳️

सुकून शायरी 2 लाइन *

मिलता है तब सुकून जब होती हो पास मेरे
मेरा हाथ थामकर मुझे बाहों में तू लेले।

चुमती हो जब माथे को मेरे दिल को सुकून मिलता है
तेरे पास होने से ही इस दिल में प्यार का दीप जलता है।

करीब आकर तुम मेरे कह दो ना अपने दिल की बात
सुकून दे जा इस दिल को तू कह दो कभी ना छोडूंगा तेरा साथ।

सुनी पड़ी थीं ये मेरी जिंदगी तुने इस दिल में प्यार का दीप जलाया
जिंदगी में आकर तुने मेरे इस दिल को तुने सुकून दिलाया।

ना मिलना लिखा है अपना ये दिल हर रोज़ जलता है
ख्वाबों में आती हो जब तुम मेरे इस दिल को सुकून मिलता है।
✳️❇️✳️❇️✳️

सुकून की तलाश में शायरी *

सुकून की तलाश में भटकता रहा हू
चंद पैसों के खातिर खुदका चैन गवा रहा हू।

सुकून की तलाश में जिंदगी बीत गई
सुकून मिला तब जब मौत पास आई।

सुकून की तलाश में हम मोहब्बत खरीदने निकले
सुकून तो ना मिला हम अपना सब गवा बैठे।

किसी के आने की हमें आज भी तलाश है
इन आंखों बस सुकून की तलाश है।

सुकून की तलाश में हम आज भी बैठे है
तेरी सुकून भरी आंखों को देखने के लिए आज भी बैठे हैं।
✳️❇️✳️❇️✳️

कुछ आखरी बाते…..🖋️
दोस्तों, यदि आपको मेरे द्वारा लिखीं सुकून शायरी हिंदी में पसंद आए तो आपकी प्रशंसा दर्शाने के लिए, और अन्य विषय पर जानकारी प्राप्त करने के लिए हमे कॉमेंट जरूर करें, और आपके द्वारा कोई अन्य सुझाव हो तो हमें बेझिजक बताएं ताकी हम अपनें लेख की गुणवत्ता को बढ़ा सके।

 

🙏 धन्यवाद 🙏

Leave a Comment