दोस्तों, यदी आप Small brother birthday wishes in hindi खोज रहे हो हमारा पुरा लेख जरूर पढे, इस लेख मे बेहतरीन छोटे भाई के लिये जन्मदिन की बधाईयां संदेश मौजूद है, जो आप व्हाट्सएप स्टेटस पे शेयर कर छोटे भाई को शुभकामनाएं दे सकते है।
छोटे भाई को हम सब प्यार करते है और उसका जन्मदिन हमारे लिए महवपूर्ण दिन होता है, तो भाई के प्रति प्रेम और स्नेह दर्शाने के लिए व्हाट्सएप पर भाई के फोटो के साथ छोटे भाई के लिए जन्मदिन की बधाई सन्देश जरूर लिखे और पोस्ट को अधिक आकर्षित बनाइए।
नीचे लेख में बेहतरीन जन्मदिन की मुबारक बात मैसेज छोटे भाई के लिए उपस्थित है, जन्मदिन संदेश प्राप्त करने के लिए हमारा पुरा लेख ज़रूर पढ़ें।
इसे भी पढ़ें :
छोटे भाई को जन्मदिन की बधाई सन्देश
Chhote bhai ko birthday wishes in hindi
तू जो चाहें तुझे सब मिल जाए,
कमियाबी तेरे कदमों में आए,
ना हो किसी बातों की कमी तुझे
दुनियां की तुझे सब खुशियां मिल जाए।
! जन्मदिन कि हार्दिक शुभकामनाएं मेरे छोटे भाई
✳️❇️✳️❇️✳️
जन्मदिन है आज तुम्हारा,
मिले तुझे प्यारा सा उपहार,
मिल जाए सब खुशियां,
मिले बड़ो का आशीर्वाद।
! जन्मदिन की बधाईयां छोटे भाई
✳️❇️✳️❇️✳️
मेरे हो दिल के करीब,
मेरी तुम प्यारी सी जान हो,
तुझ से ही है रौनक घर में,
भगवान का दिया उपहार हो।
! जन्मदिन कि हार्दिक शुभकामनाएं मेरे छोटे भाई
✳️❇️✳️❇️✳️
नटखट सी शरारते तेरी,
हमे बड़ी पसंद आती है,
तुम हस्ते खेलते रहो सदा,
यही मेरे दिल की तमन्ना है।
! जन्मदिन की बधाईयां छोटे भाई
✳️❇️✳️❇️✳️
ईश्वर का हो आशीर्वाद तुम पर,
जिंदगी में तेरे कमियाबी आए,
जीवन में तू हो सफ़ल,
बीना मांगे तुन्हें सब मिल जाए।
! Happy Wala Birthday Chhote Bhai
✳️❇️✳️❇️✳️
तुम हो घर की शान,
तू है हम सबकी जान,
तेरे जन्मदिन के खुशी पर,
सब का मिले तुझे आशीर्वाद।
! Happy Birthday My Sweet Bro
✳️❇️✳️❇️✳️
आसमान से ऊंचा हो कद तेरा,
हर खुशियां चूमे तेरे कदमों को,
यूंही हस्ता रहे तू हमेशा,
जिवन भर अपना साथ हो।
! जन्मदिन की कोटि कोटि बधाईयां
✳️❇️✳️❇️✳️
जन्मों का हो साथ हमारा,
ये बंधन कभी ना टूट पाए,
आपके जन्मदिन के मौके पर,
चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान लाए।
! जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं
✳️❇️✳️❇️✳️
इस जहान की सारी खुशियां आपके पास हो,
आपके चाहने वाले हरदम आपके साथ हो,
खुदा करे भर दे खुशियों से दामन आपका,
पुरे दुनियां में आप सबसे खुशनसीब हो।
! Happy Birthday Chhote Bhai
✳️❇️✳️❇️✳️
दिन की पहली किरणों जैसा चमके तू,
पहाड़ों की चोटी जैसी ऊंचाई हो तेरी,
राहों में ना हो तेरे कोई अड़चन,
सफ़लता कदम चूमे हरदम तेरी।
! जन्मदिन की ढेरो बधाईयां छोटे भाई
✳️❇️✳️❇️✳️
जन्मदिन की बधाई सन्देश छोटे भाई को
Chote bhai ko birthday wish status in hindi
शरारत तेरी बड़ी_बड़ी है,
दिखता है मासूम सा भोला,
दिन भर तंग करता है सबको,
जान से भी ज्यादा तू हमको प्यारा।
! Happy Birthday Meri Jaan
✳️❇️✳️❇️✳️
चेहरे से दिखता सीधा साधा,
स्टाइल जिसकी झकास है,
सज सवरकर निकले घर से,
दिल से बड़ा दिलदार है।
! जन्मदिन पर प्यार भरी शुभकामनाएं
✳️❇️✳️❇️✳️
जन्मदिन का मौका आया,
संग खुशियों की सवगात लाया,
तुम यूंही खुश रहा करो मेरे भाई,
तेरे लिए जन्मदिन पर मै तोफा लाया।
! Happy Birthday Chhote Bhai
✳️❇️✳️❇️✳️
तुम्हारे जन्मदिन के मौके पे,
मेरे तरफ़ से ढेरों बधाईयां,
दुवा करता हूं की तुझे,
जिवन में सब खुशियां मिले।
!जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं
✳️❇️✳️❇️✳️
तेरी मुस्कान पर मैं जान वार दू,
तेरे हर मुश्किलों में तेरे संग चाल दू,
तू सलामत रहे हमेशा यहीं दुवा है मेरी,
तेरे जन्म दिन को मैं रोशनी से भर दू।
! Happy Birthday little brother
✳️❇️✳️❇️✳️
मां का सबसे लड़का,
पापा है तू प्यारा,
मेरी जान बसती है तुझमें
हम सबका हैं तू दुलारा।
! Happy Birthday Meri Jaan
✳️❇️✳️❇️✳️
आज दिन है खुशियों का,
जन्मदिन है मेरे भाई का,
लंबी उम्र मिले तुझे यहीं है प्रार्थना,
यूंही साथ रहे हम दोनों का।
! जन्मदिन की ढेरों बधाईयां भाई
✳️❇️✳️❇️✳️
आज खुशी का मौका है,
जन्मदिन जो भाई का है,
मिलकर हम सब करे सेलिब्रेट,
आज सबसे बड़ा आया है।
! Happy Birthday Mere Bhai
✳️❇️✳️❇️✳️
आज करता एक दुवा मांगता हूं,
तू साथ रहे यहीं मांगता हूं,
बंधन रहे हम दोनों का इसी तरह,
भगवान से बस यहीं दुवा मांगता हूं।
! जन्मदिन की लाखों बधाईयां
✳️❇️✳️❇️✳️
तेरा मेरा रिश्ता है जन्मों का,
एक नहीं हजारों जन्मों का,
तू हमेशा छोटा भाई बनकर मिलता रहे,
ये रिश्ता हमारा इसी तरह खिलता रहे।
! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
✳️❇️✳️❇️✳️
छोटे भाई को जन्मदिन की बधाई संदेश इन हिंदी
Birthday message for little brother in hindi
किस्मत ने हम दोनों को मिलवाया है,
तू छोटा भाई बनकर जो जीवन में आया है,
तेरी नटखट सैतानिया मुझे याद आती है,
भगवान तूझे मेरे लिए इस जमीन पर लाया है।
! जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं
✳️❇️✳️❇️✳️
तेरे चेहरे की मुस्कान मुझे प्यारी है,
तेरी मेरी नौकझोक भी जारी है,
तुझे ही है दुनियां मेरी भाई
तूने मेरी जिंदगी सवारी है।
! Happy Birthday Mere Chhote Bhai
✳️❇️✳️❇️✳️
तू प्यार है मेरा तू यार है मेरा,
मेरा जो भी है वो सब है तेरा,
जन्मदिन है तेरा आज,
तेरे संग आशीर्वाद है मेरा।
! जन्मदिन की कोटि कोटि शुभकामनाएं
✳️❇️✳️❇️✳️
दुवा करता हू की अगले जनम तू ही मिले,
छोटा भाई बनकर नहीं बड़ा बनकर मिले,
तू जो रखता है खयाल मेरा वो बड़े भाई से कम नहीं,
तेरा साथ मुझे हर जनम में जूही मिले।
! Happy Birthday Little Brother
✳️❇️✳️❇️✳️
दुवा है हम सब की खुश रहे तू सदा,
ना हो कोई गम ना आए कोई बाधा,
हंसता मुस्कुराता रहे तू हरदम,
यहीं तेरे जन्मदिन पर करते है कामना।
! जन्म दिन पर ढेरों बधाईयां
✳️❇️✳️❇️✳️
तुझ से ही मिला सम्मान मुझे,
तुझ से ही मिला प्यार मुझे,
पुकारे जब तू मुझको कह के भाई,
याद आता है बड़े होने का फर्ज मुझे।
! जन्मदिन की लाखों बधाईयां
✳️❇️✳️❇️✳️
अटूट बंधन है तेरा और मेरा,
ये कभी ना छूट पायेगा,
जो रिश्ता है तेरा और मेरा,
वो कभी टूट ना पायेगा।
! Happy Birthday Mere Bhai
✳️❇️✳️❇️✳️
मिले खुशियां हजारों,
आज मौका है जन्मदिन का,
हो मुरादे पुरी तमाम,
यहीं आशिर्वाद है बड़े भाई का।
! जन्मदिन की खूप सारी बधाईयां
✳️❇️✳️❇️✳️
फूलों की खुशबू की तरह,
जीवन सुंगध से भर जाए,
जन्मदिन इस मौके पर,
तूझे सारी खुशियां मिल जाएं।
! Happy Birthday Mere Bhai
✳️❇️✳️❇️✳️
जन्नत हो तेरे कदमों में,
तू सबसे ऊंचा मकाम पाए,
जो भी चाहे तू हसिल करना,
वो तुझे जल्द मिल जाए।
! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे छोटे भाई
✳️❇️✳️❇️✳️
अपने छोटे भाई को जन्मदिन पर बधाई संदेश
Birthday wishes for small brother in hindi
आपके जन्मदिन पर आपको ढेरों बधाईयां,
भगवान आपको वो हर खुशी दे जो आपने मांगी है,
और आज जन्मदिन के मौके पर,
आपकी सारी इच्छाएं पूरी हो जाए यहीं ईश्वर से प्रार्थना है।
! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
✳️❇️✳️❇️✳️
जिसकी चाल है बेमिसाल #सबके दिलों की धड़कन
जिसके एक इशारे पे #सब मिलता है
जिसकी हर ज़िद पुरी होती है #मेरी दिल की धड़कन
को जन्मदिन की ढेरों बधाईयां # छोटे भाई
! Happy Birthday Mere Bhai
✳️❇️✳️❇️✳️
दिन भर फोन पर रहता है व्यस्त #बहना पढ़ाई का होता है
कॉलेज जब जाए तो # सजने में पुरा एक घंटा लगाता है
लड़की जिसपर फिदा है #दिखने एकदम जबरदस्त
आज है जन्मदिन जिसका # वही है मेरा प्यारा छोटा भाई
! Happy Birthday Chhote Love u
✳️❇️✳️❇️✳️
सबके दिलों की धड़कन #दिखने में है लाज़वाब
करे सबकी मदद वो #यारों का है वो यार
बातें मेरी झट से मान #छोटा भाई है मेरा बेमिसाल
! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे भाई
✳️❇️✳️❇️✳️
छोटी छोटी बातों को रूठे #पैसे मिले तो झट से मान जाए
नटखट शरारती है वो बडा #बात वो मेरी कभी ना टाले
आज जन्मदिन है उसका #देता हु तुझे ढेरों बधाईयां
! Happy Wala Birthday Chhote
✳️❇️✳️❇️✳️
कुछ आखरी बाते…..🖋️
दोस्तों, यदि आपको हमारे द्वारा लिखें Small Brother Birthday Wishes In Hindi 2 lines अगर पसंद आए हो तो, आपकी प्रशंसा दर्शाने के लिए और अन्य विषय पर जानकारी हेतु हमे कॉमेंट जरूर करें, और आपके द्वारा कोई सुझाव हो तो हमे बेझिजक बताएं ताकी हम अपनें लेख की गुणवत्ता को सुधार सके।
🙏 धन्यवाद 🙏