दोस्तों, जिवन में बहन का होना कितना महत्त्वपूर्ण होता है ये तो हम सब जानते है, और नासिब वाले होते है वो लोग जिनके पास बहन होती है। आज इस लेख में हम आपके लिए प्रस्तुत करने जा रहे है हमारी प्यारी सी Shayari For Sister Birthday In Hindi जो आपको जरूर पसंद आयेगी।
जिंदगी में मां का दर्जा सब से बड़ा होता है, लेकीन हर वक्त मां हमारे साथ नहीं रह सकती, इसी लिए भगवान ने मां के रुप में बहन दी है जो हमारा मां की तरह ख्याल रखती है, साथ ही हमारे हर सुख दुख में हमारे साथ रहती है, और हमारा भी उतना ही कर्तव्य बनता है की हमेशा बहना हम खुश रखें। अगर बहन के जन्मदिन को कुछ ही दिन बाकी है तो बहना को उसके जन्मदिन पर शायरी के द्वारा बधाई जरूर दे।
अगर आप बहन के जन्मदिन पर शायरी की खोज में है, तो यहां आपकी खोज खतम होती है, क्योंकी
हम आपके लिए लाए है बेहतरीन बहना के जन्मदिन पर बहन के लिए हिंदी शायरी, जो बहना के फोटो के साथ और भी ख़ूबसूरत लगेगी।
इसे भी पढ़ें :
बड़ी बहन के जन्मदिन पर शायरी
Birthday shayari for big (elder) sister in hindi
जिंदगी के इस सफ़र में तेरा साथ जरुरी है
खुशी हो या गम हो हमदर्द होना जरुरी है
तेरे बगैर मैं कुछ भी नहीं इस दुनियां में
मेरे प्यारी बहना का मुझपर आशिर्वाद होना जरुरी है।
! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीदी
✳️❇️✳️❇️✳️
मां का दुसरा रूप होती है बहना
ईश्वर का आशिर्वाद होती है बहना
ना बहन जैसा कोई दूजा होता है
मुझे जान से भी प्यारी है मेरी बहना।
! जन्मदिन की बहुत_बहुत बधाई बहना
✳️❇️✳️❇️✳️
खुशियों की महफिलें सजती रहे
तु जिंदगी में आगे बड़ती रहे
रोशन रहे हर पल जिंदगी आपकी
खुशियों से आपका दामन भरा रहे।
! हैपी बर्थडे मेरी प्यारी बहना
✳️❇️✳️❇️✳️
जिंदगी के सफ़र में एक अछी दोस्त हो तुम
मुश्किल राहों पे हरदम साथ खड़ी हो तुम
जिवन के सफर में यूंही साथ_साथ चलना
मुझे जिवन में मिला हसीन तोफा हो तुम।
! Happy Birthday Dear Sister
✳️❇️✳️❇️✳️
कभी रूठती हो मुझसे इस कदर
की मनाने में जान निकल जाती है मेरी
मनाना मुझे अच्छा लगाता है तुम्हे
क्योंकि प्यारी सी बहना हो तुम मेरी।
! जन्मदिन मुबारक हो बहना
✳️❇️✳️❇️✳️
तु मेरे लिए बेहद खास है
तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है
हर मुश्किलों में मेरी बहना
तेरा भाई तेरे हरदम साथ है।
! Happy Birthday Sweet Sister
✳️❇️✳️❇️✳️
जब_जब रहूं तकलीफ में मैं
तु मेरा सहारा बन जाती है
खुद खाकर आधा खाना
अपने हिस्से का तु मुझे खिलाती है।
! जन्मदिन की ढेरों बधाईयां दीदी
✳️❇️✳️❇️✳️
गलती हो जाए मुझ से कभी
डाट तू जोरो की लगाती है
गुमसूम सा जब हो जाऊ मैं
बड़े प्यार से बहना मुझे मनती है।
! हैपी बर्थडे मेरी प्यारी दीदी
✳️❇️✳️❇️✳️
पापा की तू लाडली है
मां का अभिमान है तू
घर में है तू मुझ से बड़ी
मेरी प्यारी बहना है तू।
! Happy Birthday My Sweet Sister
✳️❇️✳️❇️✳️
किस्मत में जो लिखा था
वो सब मेने पाया है
मेरे लिए तुने ये खुदा
मेरी बड़ी बहन को जो बनाया है।
! जन्मदिन मुबारक हो दीदी
✳️❇️✳️❇️✳️
घर की तू है रौनक, इस घर की तू शान है
वो मेरी प्यारी बहना, हमें तुझ पर अभिमान है
मां की तू लाडली, पिता का तू समान है
मेरी दिल की धड़कन, मेरी तू जान है।
! Happy Birthday My Sweet Sister
✳️❇️✳️❇️✳️
खुदा से बस एक फरियाद करता हु
खुश रखें मेरी बहना को दुवा करता हु
जब भी आए मुसीबत कोई तुझ पर
तेरी हिफाजत करूंगा ये वादा करता हु।
! हैपी बर्थडे मेरी प्यारी बहना
✳️❇️✳️❇️✳️
तारीफ करने को है बहुत कुछ
लेकीन लफ्ज़ मुझे ना मिल पाते है
तेरे प्यार के आगे बहना
सब अधुरा सा लगाता है
! Happy Birthday Sister
✳️❇️✳️❇️✳️
तेरा मेरा रिश्ता कुछ एसा है बहना
जैसे चांद बिन चांदनी
सुरज बिन रोशनी
और एक दूजे के बिन ख़ामोशी
! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीदी
✳️❇️✳️❇️✳️
बड़ा होना कोई तुमसे सीखे
जिमेदारिया निभाना कोई तुमसे सीखे
घर की हर जरूरतों को पूरा करती हो
बड़ी बहन क्या होती है ये कोई तुमसे सीखे।
! जन्मदिन की लाख_लाख बधाईयां
✳️❇️✳️❇️✳️
छोटी बहन के जन्मदिन पर शायरी
Birthday shayari for small (little) sister in hindi
मेरी सब ख्वाहिश तुम बिन अधूरी है
माना हम दोनों में मिलो की दूरी है
इस हसीन मौके पे हम साथ नहीं रह सकते
तेरे भाई के और से बहना को जन्मदिन की शुभकामनाए है
! जन्मदिन मुबारक हो छोटी
✳️❇️✳️❇️✳️
हसती रहे मुस्कुराती रहे
जीवन में तेरे खुशियां रहे
इस जन्मदिन पर तेरे बहना
हम सब तेरे साथ रहे।
! हैपी बर्थडे प्यारी बहना
✳️❇️✳️❇️✳️
सूरज की रोशनी की तरह है मेरी बहना
चांद की रोशनी सी है मेरी बहना
जो खुद बिखर कर दुनियां को रोशनी दे
ऐसी है मेरी प्यारी सी बहना।
! जन्मदिन की ढेरों बधाईयां छोटी
✳️❇️✳️❇️✳️
नटखट सी शैतानियां उसकी
प्यारा सा है घुसा उसका
लड़ती झगड़ती है जो मुझ से
वो है मेरी प्यारी बहना।
! Happy Birthday My Sweet Sister
✳️❇️✳️❇️✳️
मेरी प्यारी सी छोटी बहना
यूंही निडर होकर चलती रहना
हर मोड़ पर साथ खड़ा हु
मेरा हाथ पकड़कर चलती रहना।
! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं छोटी
✳️❇️✳️❇️✳️
चांद से प्यारी चांदनी है
रात से दिन प्यारा है
सब खुशियों से बडकर
मुझे मेरे बहना का साथ प्यारा है।
! Happy Birthday Sweet Sister
✳️❇️✳️❇️✳️
हर मुश्किलों में तेरा साथ निभाऊंगा
तू रोए तो मैं तुझे मनाऊंगा
तेरी हर ख्वाहिशों को पूरा करूंगा
बड़े भाई का मैं हर फर्ज़ निभाऊंगा।
! हैपी बर्थडे प्यारी बहना
✳️❇️✳️❇️✳️
मैं फुल तो खुशबू हो तुम
मैं रात तो चांदनी हो तुम
तेरे बिन मैं हु अधूरा
और बहना मेरी जान हो तुम।
! जन्मदिन की ढेरों बधाईयां छोटी बहना
✳️❇️✳️❇️✳️
पापा करते सबसे ज्यादा प्यार तुझ से
पापा की तू बेहद लाड़ली है
शैतानियां करती तू मगर
डाट मुझे ही पड़ती है
! हैपी बर्थडे प्यारी बहना
✳️❇️✳️❇️✳️
है तू नखरे वाली बड़ी ही गुस्से वाली
हर छोटी बातों पर मुझ से लड़ने वाली
रूठ जाता हु मैं कभी तुझ से
मुझको अपनी हरकतों से हसने वाली
! हैपी बर्थडे मेरी प्यारी बहना
✳️❇️✳️❇️✳️
बड़े फुरसत से बनाया है
भगवान ने बहन_भाई का रिश्ता
तोड़े से भी ना टूटे
ये प्यारा सा हमारा रिश्ता।
! Happy Birthday Little Sister
✳️❇️✳️❇️✳️
सुरज की पहली किरण हो तुम
फूलों की प्यारी सी खुशबू हो तुम
मेरी प्यारी बहना तुम हो जान मेरी
खुदा का दिया मुझे तोफा हो तुम।
! जन्मदिन मुबारक हो छोटी बहना
✳️❇️✳️❇️✳️
मुसीबत में जो साथ निभाए वो दोस्त होता है
रोने के बाद जो आंखे पोछे वो मां होती है
और जो दोनों का किरदार निभाती है
वो हमारी प्यारी बहना होती है।
! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं छोटी
✳️❇️✳️❇️✳️
खुश हुआ था मैं बहना
जब तेरा जन्म हुआ था
आ गए थे खुशी के आंखों में आंसू
जब तुने मुझे भाई कहा था।
! जन्मदिन की ढेरों बधाईयां छोटी बहना
✳️❇️✳️❇️✳️
जब भी रूठती है तू मुझ से
घुसा बडा दिखाती है
अगर रूठ जाऊ मैं तुझ से
आंखे तेरी नम हो जाती है
! जन्मदिन की ढेरों बधाई मेरी प्यारी बहना
✳️❇️✳️❇️✳️
कुछ आखरी बाते…..🖋️
दोस्तों, मैं जानने में उत्सुक हु की आपको मेरे द्वारा लिखीं Shayari For Sister Birthday In Hindi कैसे लगी, अगर आपकों बहन के जन्मदिन पर लिखी शायरियां पसंद आई होगी, तो आपकी प्रशंसा दर्शाने के लिए और अन्य विषय पर जानकारी प्राप्त के लिए हमे कॉमेंट जरूर करें, और आपके द्वारा कोई सुझाव हो तो हमे बेझिजक बताएं ताकी हम इस लेख के आपके सुझावों को शामिल कर सके।
🙏 धन्यवाद 🙏