मुझे उम्मीद है कि आपको यह बरिश शायरी का संग्रह जरूर पसंद आएगा। शायरी आपको शब्दों के माध्यम से दिल की अपनी गहरी भावनाओं को व्यक्त करने की अनुमति देती है।
आपको बरिश के लिए सर्वश्रेष्ठ शायरी का सभी latest और updated collection मिलेगा। अपनी पसंदीदा बारिश शायरी चुनें और share करें, साथ ही खुबसूरत शायरीयो का आनंद लेते रहिए।
Barish ke mausam par shayari
सावन की पहली बारिश का मजा भी खास है, इसमें भीग जाने की मुझे आस है, हलकी हलकी बूंदों को बरसने दो, मुझे आज इस बारिश में भीग जाने दो।
बरसती है बूंदे, इस बूंदों का भी क्या कहना, जब खिले फुल आंगण में, इस फूलो का भी क्या कहना।
बरस जा ये बारिश, आज नाचने का दिल करता है, इस भीगे हुऐ सड़को पर भागने का दिल करता है।
ये बादल तु अब बरस जा, ये धरती तेरे बारिश की प्यासी है, बिन तेरे इस पुरे जहां में छाई उदासी है।
निगाहे तरस गई है तेरे आने के इंतजार में, ये धरती भी प्यासी है तेरे आने के इंतजार में, ये बारिश तु अब तो बरस जा, नया जीवन तु सब को तो दे जा।
Beautiful barish shayari
फुल भी मुस्कुराए, पंछी भी गाए, सावन के आने से खेतों में फसल भी लहराए, जब आए ये सावन सब झिल मिलाए, सबको जीने की नई उम्मीद दिखलाए।
भीग जाऊ इस बारिश में ऐसा मजा कहा आता है, तुम साथ हो इस बारिश में ये मौका बार_बार कहा आता है।
ये बादल भी आ गए, बिजली भी चमक रही, दो बूंदों की आस है, ये धरती भी तरस गई।
भीगा दे ये बारिश, अब तुझे किसका इंतज़ार है, भीग जाऊ मैं तुझमें इस तरह, अब तेरा ही तो साथ है।
आती है बूंदे पहली बारिश की, इसे भी क्या खास है, भिगो देती हो तन बदन को, ये पहली बारिश का एहसास है।
Barish shayari in hindi for girlfriend
बारिश तु जरा थमके बरस, मेरा यार आए तो जरा जमके बरस, जरा थमजा उसे आने तो दे, फिर ओ वापस ना जा पाए कुछ ऐसे बरस।
बारिश का मौसम भी कुछ ख़ास था, तेरा मिलना भी एक एहसास था, मिलते थे बारिश में यू रोज हम, ओ मिलके दूर जाना हमको रास ना था।
तेरा पहली बारिश में मिलना, फिर दोनो का साथ चलना, आज भी याद आता है, ओ बारिश का महीना।
ना जाने आज क्यू तेरी याद आ गई, मौसम बदलते ही बरसात आ गई, मुझे छुआ कुछ बारिश के बूंदों ने ऐसे, के आज फिर तेरी याद आ गई।
बारिश के पानी को हाथों में समेट लू, तूझे बाहों में भरकर अपना बना लू, अगर तुम हो साथ मेरे तो जिंदगी भर के लिए तेरा हाथ थाम लू।
Barish love shayari 2 line
के साहब लोग कहते है तूझे इतनी बारिश क्यू पसंद है, उन्हे कैसे बताऊं, मेरी पहली मोहब्बत इसी बारिश में मिली थी।
ये सर्द बारिश आती है, साथ तेरी याद लाती है, भीग जाऊ इस बारिश दो पल, तु साथ है याद दिलाती है।
भीग जाऊ इस बारिश में, लिपट जाऊ तूझे कुछ इस तरह, सिमट जाए तू मुझ में, चुमलू तूझे मै इस तरह।
तरसाती को हो तुम इस बारिश की तरह, भिगो दे तु मुझको आज बेमौसम बारिश की तरह।
मुझे ज़िंदा कर दे, तु बारिश बनकर बरस जा, फिर ना हो कभी ऐसा रात, तु आके मेरे सीने से लिपट जा।
Bemausam barish shayari sad
आज तो कुछ ख़ास है, इस बारिश की भी क्या बात है, तुम तो वापस नहीं आयेगी ये जाना हमने, आज आसू ओ में भीगने की रात है।
भुल जाऊ तुमको ये कोई बात है क्या, बारिश आए और हम ना रोए ऐसी कोई रात है क्या।
कभी शाम तो कभी रात बनकर, तुम आते हो बेमौसम बारिश बनकर।
जिंदगी में आते हो जाते हो कोई खेल है क्या, यू मुझे सताते हो तुम कोई बेमौसम बारिश हो क्या।
कभी हसाते हो कभी रुलाते हो, कभी आते हो कभी चले जाते हो, अब लगता है ऐसे की तुम कोई बेमौसम बारिश हो।
Romantic Barish Shayari for Girlfriend
आज मौसम कितना कुबसूरत हो गया, ख़त्म आज तेरा इंतज़ार हो गया, जमी को भिगो दिया है बारिश ने कुछ इस तरह, लगा जैसे आसमान को ज़मीन से प्यार हो गया।
ए बारिश ज़रा थम के बरस, जब मेरा यार आ जाए तो जम के बरस, पहले ना बरस की वो आ ना सके, फिर इतना बरस की वो जा ना सके।
बरसात की भीगी रातों में फिर कोई सुहानी याद आई, कुछ अपना ज़माना याद आया कुछ उनकी जवानी याद आई।
भीगा दे मुझे तू बस दो पल ठहर जा, जरा उनको आने दे बस दो पल ठहर जा,ओ आजाए और मुझ से लिपट जाए बस दो पल तो ठहर जा।
हम बारिश की बूंदों को बाहें फैला कर समेट लेता है, हम जानता है कि हर बूंद उसकी यादें बसी है।