रोमांटिक शेरो शायरी | Romantic Shero Shayari In Hindi – On Lips,Hair, Eyes & Smile

Romantic Shero Shayari In Hindi : आज हम आपके साथ व्हाट्सएप के लिए टॉप रोमांटिक शेरो शायरी प्रस्तुत कर रहे हैं। आजकल बहुत से लोग Whatsapp पर अपने प्यार को जाहिर करना पसंद करते हैं।
लेकिन उसके लिए आपको कुछ ख़ास शायरी की जरूरत होगी। Socialबस्ता आपके लिए कुछ बेहतरीन रोमांटिक शायरी लेके आया है। जिसकी सहायता से आप कितने रोमांटिक हो ये बताना आसान हो जायेगा।
 
यदि आप बेहतरीन Love romantic shayari के तलाश में है, तो इस लेख में आपकी तलाश खत्म हो जाएगी। इस लेख को आप जरूर पढ़े।

 

होंठो पर रोमांटिक शेरो शायरी

जो पीला दिया जाम तुमने होंठो का, अब ये नशा कहा उतरे गा, अब तेरी गिरफ्त में हो गए हम, अब ऐसा दूसरा जाम कहा मिलेगा।

 

कभी होंठो से पिलाते हो, तो कभी नजरो से पिलाते हो, इश्क का जाम तुम हमे रोज पिलाते हो।

 

बात कोई भी हो तेरे लब्ज़ो की पसंद है, रात कोई भी हो तेरे साथ होने से पसंद है।

 

तेरे होंठों से मेरे होंठ छूने दे, तेरी बाहों में मेरी बाहें होने दे, लिपट जाऊ मैं तूझे इस तरह, जरा थोड़ी रात तो होने दे।

 

तेरे होठों से झलकने वाला जाम मुझे पीने दे, उसे होने वाला नशा मुझे होने दे, जो जिंदगी के बचे है पल दो चार, अब वो पल मुझे तेरे साथ जीने दे।

 

जब चूमते हो मेरे माथे को कुछ इस तरह, दिल को सुकुन आ जाता है, वरना ऐसा मौका बार बार कहा आता है।

 

तेरे कानो की बाली, तेरी होठों की लाली, कुछ इस तरह कमाल कर गई, जो ठहरा था दिल बड़े दिनों से, उसमे तू बवाल कर गई।

 

तेरे होंठों के कलम से, मेरे दिल के पन्ने पे एक बात लिख दे, खो जाए हम एक दुसरे में कुछ ऐसे, आज तु ऐसी रात लिख दे।

 

फिर हो ना ऐसी बात होने दे, तेरे होठों से मेरे होंठो की आज बात होने दे, जो संभाला था तूने आज तक खुदको, सब कुछ तेरा आज मेरा होने दे।

 

तेरे लब्ज़ो ने एक बात कही थीं, तब थोडी रात हुई थीं, जब चूमा था तुने मेरे होंठों को, वो भी क्या रात हुई थीं।

जुल्फों पर रोमांटिक शेरो शायरी

तेरे इश्क की मेरे दिल को ख्वाइश है, तेरे जुल्फों की मेरे गालों पर रवाइश है, तु बरसा दे काली घटा तेरे मोहब्बत की, ये मेरे इश्क की तुझसे गुजारिश है।

 

इन बारिशों में तेरे जुल्फों को भीग जाने दे, तेरी सांसों को मेरी सांसों में घुल जाने दे, ना रहें फासले एक दुसरे के दरमियान, तेरे इश्क़ में मेरी जान मुझे डूब जाने दे।

 

तेरी जुल्फों की अदा भी खास है, तेरे हसी की भी क्या बात है, कर लिया गिरफ्त में तुने मुझे इस तरह, जैसे ये कोई बाल नहीं शिकारी का जाल ह।

 

तेरी बिखरी हुई जुल्फों को सवार लु मैं, तेरे सीने में जो दिल है उसे चुरा लु मैं, अगर इजाजत हो तो बता दो मुझे, तेरे होठों की लाली को क्या चुरालु मैं।

 

तेरे जुल्फो की क्या बात करू, इसमें गुलाब भी अच्छे लगते है, जो करती हो तुम वादे मुझसे, वो वादे सच्चे लगते है।

 

अपनी जुल्फो में सजालो मुझे कुछ इस तरह, जैसे गुलाबो की महक हो उस तरह, पर इस महक अपने पास ही रखना, तु मुझे हमेशा अपने साथ ही रखना।

 

तेरे जुल्फो के दीवाने हजारों होगे, तेरा एक दीवाना कुछ खास है, ना की होगी इतनी मोहब्बत किसीने मेरी मोहब्बत तेरे लिए खास है।

 

क्यू इतना सजते सवरते हो, तेरी बिखरी जुफे भी ला जवाब लगती है। तू कह दे जो भी बात, मुझे हर बात तेरी अच्छी लगती है।

 

सावन पहली बारिश है तुम्हे याद है ना, जो बिखराती थी जो जुल्फे मुझ पे, वो बात याद है ना।

 

मुझे महंगे तोफे पसंद नही, अपनी जुल्फो के छाव में रख लेना, खुदा बस एक ही दुआ है, तु एक बार तो हस देना।

आँखों पर रोमांटिक शेरो शायरी

जो उनकी आंखों से बया होते है, वो लब्ज किताबो में कहा होते है, जो बरसती उनकी आंखें, वैसी बारिशे इस शहर में कहा होती हैं।

 

मेरी आंखों ने तेरी तेरे चेहरे पर दस्तक क्या दी, हमने अपने सांसों की वसीयत तेरे नाम लिखा दी।

 

जो पिलाती है उनखी आंखें, वो नशा महखाने में कहा, जो ना उतरे मेरी आंखों का नशा, वो नशा शराब में कहा।

 

जो बात दिल में छुपाए रखते हो, वो नजरे कहा छुपा पाती है, इज़हार करना है तो कर डालो, ये बात कहा छुप पाती है।

 

तेरी निगाहे मेरी निगाहों से कुछ बाते कहती है, जो साथ रहे हम दोनो वो राते कहती है, अब लगा ले मुझे अपने सीने ये बात कहती है, अब ज्यादा देर ना कर ये रात भी कहती है।

 

तेरी आंखें कुछ कह गई मुझे, जो बात दबी तेरे सीने में थी, तुम चूमना चाहते थे मेरी आंखों को, पर ये बात दबी तेरे सीने में थी।

 

तेरी मेरी नजरो का सील सिला कुछ इस तरह चला, ना फिर होश में आए, ना कोई रहने का ठिकाना रहा।

 

तेरी नजरो का जादू है या तेरी बातो का पता नहीं, जो भी हो फिर कभी ऐसा जादू दिखा नहीं।

 

धड़कनों में आज तु छुपा ले मुझे, तेरी नजरो का नशा बता दे मुझे, मुझे डूब जाना है आज इस नशे में, तेरी नजरो का एक जाम पीला दे मुझे।

 

सितम ढाती है तेरी आंखे मुझ पर, कभी घुसा तो कभी प्यार दिखाती है, डूब जाऊंगा इन आंखों में एक दिन, कभी दरिया तो कभी समन्दर दिखाती है।

 

मुस्कान पर रोमांटिक शेरो शायरी

चाहे गम हो या तकलीफ मेरी, चाहे दुख हो या खुशी मेरी, बस एक जान है मेरी जिंदगी में, उनकी मुस्कुराहट लाती है खुशी मेरी।

 

तेरी आंखें जो दरिया है समा ले मुझे, तेरी जुल्फे जो घटा है भीगा दे मुझे, बस एक हसीं के मोहताज है तेरे, वही हसीं से अपना बना ले मुझे।

 

तेरी हंसी चाहिए तेरी उसे ज्यादा तुझसे अब क्या मांगू, तुझे पाकर सब कुछ पा लिया अब इसे ज्यादा खुदा से क्या मांगू।

 

तेरी हंसी मेरे चेहरे का नूर बन गया, तूझे आज पा के ये दिल खिल गया, जो भटक रहे थे जिंदगी में, तूझे पा कर जीने का मक़सद मिल गया।

 

खुदा से है गुज़ारिश ये वक्त कभी खत्म ना हो, ये जो पल हम साथ है ये पल कभी खत्म ना हो, उनकी मुस्कान से तो फुल भी खिल जाते है, जिंदगी भर ये तेरी मुस्कुराहट कभी खत्म ना हो।

 

इन बारिशों का आना भी कुछ खास है, भीगे हुए तेरी लबों की मुस्कुराहट भी खास है, इन भीगे हुऐ लबों से जब चूमते हो मेरे लब्जो को, ये तेरा मेरे लब्जो को चूमना भी खास है।

 

ये लब्ज़ तेरे गुलाब है, आंख तेरी समन्दर हो जैसे, ये महफ़िल मेरी खुश मिजाज है, हंसी तेरी रोहनक हो जैसे।

 

तेरे आने से आ जाती है रोहानक, ये दुनियां को हम कैसे समझाए, तेरे हंसी से ही खिलते है मेरे दिल के बागीचे में फूल ये दुनियां को हम कैसे समझाए।

 

मेरे जिंदगी की बस एक ही आस है, तू हसती रही हर दम यही मेरे लिए खास है।

 

वो पूछती है मुझसे की तूझे मुझमें क्या पसंद है, मैं हंस कर कहता हु, की तेरी हर बात पसंद है।

कुछ आखरी बाते…..🖊️
 
दोस्तों, अगर आपकों Romantic Shero Shayari In Hindi लेख पसंद आए तो अपनी प्रशंसा दर्शाने के लिए और इसी तरह का शायरी प्राप्त करने के लिए हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं, ताकि हम आपके लिए बेहतरीन शायरी और स्टेटस लाते रहे।

Leave a Comment