दोस्तों, आज हम इस लेख में प्रस्तुत करने जा रहे है, Rishton ki ahmiyat shayari in hindi जो रिश्तों के महत्त्व को दर्शाती है, और रिश्तों को संभालने की सिख देती है। रिश्तों में अपने कौन और पराया कौन ये तो हमें वक्त ही बतलाता है।
अकसर हम अपनो को पहचाने में गलती करते है, और दूसरों की बातो में आकर अपनो का दिल दुखा देते है। जब हम पर मुश्किल वक्त आता है तब अपने ही साथ देते है, और अपनो को मनान कोई गलत बात नहीं और माफ़ी मांगने से कोई छोटा नहीं हो जाता।
अगर हमारा कोई हमसे नाराज़ होकर दूर चला गया हो तो आप रिश्तों की अहमियत शायरी का सहारा लेकर अपनो को मना सकते है। कुछ ख़ास लोग किस्मत वालो को ही मिलते है, और उनको संबलना जरुरी होता है।
आप रिश्तों की अहमियत हिंदी में शायरी को व्हाट्स एप पर शेयर कीजिए आपका संदेश अपनों तक जरूर पहुंच जाएगा। रिश्तों की अहमियत शायरी इन हिंदी को पाने के लिए हमारा पुरा लेख ज़रूर पढ़िए।
इसे भी जरूर पढ़े:
* रिश्तों की अहमियत पर शायरी *
सच्चे रिश्तों को कभी आजमाया नहीं करते,
हो जाए दूर कोई उसे भुलाया नहीं करते,
रिश्ते तो भगवान की देन है हमें,
हो जाए रुसवाई तो रिश्ता तोड़ा नहीं करते।
कर कद्र उन रिश्तों की जो बुरे वक्त में साथ होते है,
संभाल उन रिश्तों को जो एक आवाज़ पे पास आते है,
मतलब के रिश्ते तो हजारों है दुनियां में,
बेमतब का जो साथ दे वो रिश्ते सबसे खास होते है।
रिश्ते अकसर टूट जाते है, गलतियां हो जाने से,
अपने रूठ जाते है, किसी की बातों में आने से,
हो जाए अन बन तो उसका हल निकालो,
सच्ची खुशियां तभी मिलती है, अपने पास होने से।
रिश्ते हो अगर दिल के, उसे दुखाया नहीं करते,
कोई हो बात दिल में, उसे छुपाया नहीं करते,
बेझिजक बोल दो जो दिल में है बात,
हो जाए कोई गलतियां, तो रिश्तों को तोड़ा नहीं करते।
रिश्ते अगर निभा ना सको तो बनाओ मत,
झूठे रिश्ते मजबूरी के खातिर चलाओ मत,
रिश्ते तो ऊपर वाले की मेहर है,
सच्चे रिश्तों को संभालो उसे मिटाओ मत।
✳️❇️✳️❇️✳️
* समाज में रिश्तों की अहमियत शायरी *
लोग सच्चे रिश्तों की अहमियत भूल रहे है,
चंद पैसों के खातिर अपनो को छोड़ रहे है,
कुछ रिश्ते तो बस नाम के है बाकी,
अपने ही रिश्तों में ज़हर घोल रहे है।
आज रिश्तों के मायने बदल रहे है,
इस दुनियां में झूठे चल रहे है,
एक दूसरे को नीचा दिखा रहा हर कोई,
अपने ही अपनों से जल रहे है।
बदलते दुनियां में रिश्तों का रूप बदला,
अपने बदले अपनों का रवैया बदला,
थोडी तरकी क्या पा ली अपनों ने,
आज उनके बातों का ढंग भी बदला।
कमज़ोर हो जाते अकसर रिश्ते,
जब विश्वास कम हो जाता है,
विश्वास ही तो है इसकी डोर,
जो रिश्तों को बांधे रखता है।
समाज में रिश्तों के धागे कमज़ोर होते देखा है,
भाई को भाई के संग झगड़ते देखा है,
धन ही अकसर रिश्तों की कमजोरी का है कारण
इस धन के कारण एक दूसरे को मारते देखा है।
✳️❇️✳️❇️✳️
* रिश्तों में अहमियत आपकी क्या है शायरी *
रिश्तों में अहमियत आपकी क्या है ये वक्त बतलाता है,
बुरे वक्त में कोन अपने ये वक्त ही सिखलाता है,
अच्छे वक्त में सब आपको देंगे इजत,
बुरे वक्त आ जाए तो कोई पानी भी नहीं पूछता है।
रिश्ता हो कोई भी अपनी अहमियत बनाएं रखना,
ना किसी का दिल दुखे ये बात ध्यान रखना,
रिश्तों में होती है कमज़ोर कड़ियां कोई,
उस कमज़ोर कड़ियों अच्छे से बांधे रखना।
अहमियत आपकी क्या है ये अपनों से पूछो,
क्या है आपकी जरूरत ये अपनों से पूछो,
दुनियां में बाकी रिश्ते तो मतलब के होते है,
आप हो किसी की आस ये अपने आपसे पूछो।
सबको ली संभाल सबको बांधे चल,
रिश्तों के बंधन को तू थामे चल,
ना टूट पाए रिश्ते को एक भी कड़ी,
वक्त वक्त पर अपनी अहमियत दिखाते चल।
जब बोल दे कोई कड़वी बात वो बूरा नहीं होता,
जो बोले मीठे बोल तो वो हर वक्त अच्छा नहीं होता,
कड़वा बोल जाए कोई तो उसे गलत मत समझना,
जो मिलाए हां में हां, वो दिल का साफ नहीं होता।
✳️❇️✳️❇️✳️
* दिलों में रिश्तों अहमियत शायरी *
दिलों रिश्तों की अहमियत बनाए रखो,
अपनों को आपस में बांधकर रखो,
ना रूठ जाए कोई बातों अपने,
बातों से किसी का दिल ना दुखे ये ध्यान रखो।
दिलों के रिश्ते युही नहीं बनते,
दबादस्ती के रिस्ते टिकाए नहीं टिकते,
दिलों के रिश्तों की कोई किमत नहीं होती,
दिलों जे रिश्ते चंद पैसों में नहीं बिकते।
किसी को अगर चाहते हों दिल से,
उसका दिल कभी ना दुखाना,
दूरियां बढ़ जाए रिश्ते में कभी,
उस इंसान को झट से मनाना।
दिलों से जब मिलते है दिल एक नया रिश्ता बन जाता है,
तोड़े से भी ना टूटे ये ऐसा रिश्ता बन जाता है,
ऐसे रिश्ते की अहमियत को समझ ले जरा,
रिश्ते यूंही चंद मतलब के खातिर बनाया नहीं जाता हैं।
जभी भी मुश्किल में कभी अपने ही काम आते है,
हो कभी संकट में तुम वो भागे चले आते है,
हर दुखों की घड़ी में वो साथ नज़र आते है,
होते है कुछ रिश्ते ऐसे जिसे दोस्त कहलाते है।
✳️❇️✳️❇️✳️
* रिश्तों की अहमियत पर शायरी *
रिश्तों की कमजोरियां दिखाई नहीं जाती,
हो जाए कोई गलत बात छुपाई नहीं जाती,
छोटी सी छोटी बातों को एक दूजे में साफ रखो,
सच्चे रिश्तों में अहमियत क्या है दिखाई नहीं जाती।
अहमियत हो अगर दिल में किसी रिश्ते की,
तो उस रिश्ते को संभाले रखो,
टूट ना पाए बंधन इस रिश्ते का,
ये बात हमेशा ध्यान में रखो।
कुछ रिश्तों का क्या है वो बेमतलब रूठ जाते है,
मतलब खतम हो जाए उनका साथ छोड़ जाते है,
उनको रिश्तों की ना होती है कोई अहमियत,
जो ख़ुद के मतलब के लिए दिल को ठेस पहुंचाते है।
रिश्तों सबसे बडकर होता है रिश्ता मां का,
उसके आंचल का उसके प्यार का,
मां की जिवन में अहमियत बड़ी ख़ास होती है,
मां तो भगवान का पावन रुप होती है।
दोस्ती का रिश्ता भी कीतना खास होता है,
दिलों से दिलों को जोड़ने वाला जस्बात होता है,
दोस्ती की अहमियत जीवन में जो समझ पाया,
वो दुनियां सबसे बड़ा धनवान होता है।
✳️❇️✳️❇️✳️
कुछ आखरी बाते…..🖋️
दोस्तों, इस लेख में दिलों में रिश्तों की अहमियत शायरी हिंदी प्रस्तुत की गई है, जो अपनों को मना भी सकती है और जो बेफिजूल रिश्ता तोड़ते है उन्हें उनकी गलतियां भी दर्शा सकती है।
आशा करता हूं की आपको रिश्तों की अहमियत शायरी ज़रूर पसंद आए। आपकी प्रशंसा दर्शाने के लिए और अन्य विषय पर जानकारी के लिए हमे कॉमेंट ज़रूर कीजिए। आपके द्वारा कोई सुझाव हो तो हमे बेझिजक बताइए हम उस पे अमल कर हमारे लेख की गुणवत्ता सुधारने का प्रयत्न करेंगे।
🙏 धन्यवाद 🙏