Pyari smile shayari in hindi | मुस्कुराहट पर शायरी हिंदी में

दोस्तों, आज हम आपके लिए प्रस्तुत करने जा रहें है Best pyari smile shayari in hindi. जिंदगी में खुश जो इंसान होता है इसके चेहरे हमेशा मुस्कुराहट होती है, और वो प्यारी सी मुस्कुराहट दूसरो को भी खुशियां देती है, और अगर एक मुस्कुराहट से दूसरो को हम खुशी दे सकते है तो इस में बुरा क्या है।
 
मुस्कुराहट जो एक जीने की नई आस देती है, और आगे बड़ने का हौसला भी देती है, और इसी प्यारी सी मुस्कुराहट को हमने शायरी के जरिए प्रस्तुत करने की कोशिश की है। आपसे मेरा कहना एक ही है की सदा जीवन में खुश रहो, दूसरो के संग खुशियां बातों, कूद भी मुस्कुराओ और दूसरों को भी हसावो।
 
अगर आप बेहतरी मुस्कुराहट पर शायरी हिंदी के खोज में है, तो आपका सफर यहीं खतम होता है, इस लेख में आप पढ़ेंगे मुस्कुराहट शायरी हिंदी में। बेहतरीन शायरी का चुनाव करने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
इसे भी पढ़ें :

सुबह की मुस्कुराहट शायरी
Teri smile shayari in hindi

सुबह की शुरवात एक चाय से हो जाए
चाय के साथ सुहानी धूप मिल जाए
दिन हंसते हंसते गुजर जाता है सारा
सुबह तेरी एक प्यारी सी मुस्कान मिल जाए।
 
सुबह की धूप जब खिड़की पर आती है
मुझे तेरी पायल की झंकार मुझे जगाती है
उठाती हो तुम जब बिस्तर से मुझे
सुबह तेरी प्यारी सी मुस्कान नजर आती है।
 
दिन नहीं गुजरता तेरे बगैर
कोई शाम नहीं होती तेरे बगैर
तुम मेरी सुरज की पहली किरण हो
मेरी सुबह नहीं होती तेरे मुस्कान के बगैर।
 
धीरे_धीरे से जब तुम पास आती हो
मुझे सुबह तुम जब उठाती हो
प्यारी सी सूरत तेरी नजर आती है
जब धीमे से तुम मुस्काती हो।
 
अधूरी है महफिलें तेरे बिन
अधुरा हु मै तेरे बिन
तनहा है ये राते तेरे बिन
अधूरी है ये सुबह तेरे मुस्कुराहट के बिन।
 
सुबह की सर्द भरी हवाओं में
तुम जब पास मेरे आते हो
हसीन होता है वो लम्हा
जब तुम मुस्काते हो।
 
सुरज की वो बारिश की बूंदे
तेरे होंठों को जब छूती है
तेरी मुस्कुराहट मानो जैसे
फूलों की तरह खिलती है।
 
तेरी मुस्कुराहट मानो जैसे
खिलता हुआ गुलाब है
तेरी मुस्कुराहट से ही मेरी
होती हर सुबह की शुरवात है।
 
खुलती है जब भी आंख मेरी
मैं तुझे सामने देखना चाहता हू
तेरी प्यारी सी मुस्कुराहट से
दिन की शुरवात करना चाहता हू।
 
आती हो छुपाके से पास मेरे
जब सुबह मैं सोता रहता हू
मुस्कुराती हो करके शरारत
जब मैं गहरी नींद में होता हू।
✳️❇️✳️❇️✳️

मुस्कुराहट पर हिंदी शायरी
Smile shayari in hindi for girlfriend

तेरी हर बात मुझे पसंद है
तेरा रूठना भी मुझे पसंद है
पसंद है तेरी हर एक बाते मुझे
लेकीन सबसे ज्यादा तेरा मुस्कुराना पसंद है।
 
जब देखा था मैने तुझे पहली बार
मन ही मन में कर बैठा था इकरार
तेरी एक मुस्कान ने मुझे कर दीया था घायल
अब कैसे बताऊं तभी हो गया था मुझे तुझ से प्यार।
 
तेरी मुस्कुराहट पे मैं दिल हार बैठा था
साथ जीने मरने की कसमें कर बैठा था
अब तुझ से प्यार इतना है मेरी जान
की तुझ संग घर बसाने की आस लगा बैठा।
 
आंखे जब भी बंद करता हू
तेरा प्यारा सा चेहरा नजर आता है
तेरे होठों की लाली नजर आती है
तेरा मुस्कुराना नजर आता है।
 
मेरा दिल धड़कता है जोरो से
जब तुम सामने मेरे होती हो
आता है प्यार तुझ पर बेहद
जब तुम प्यार से मुस्काती हो।
 
देखता हु जब तेरी आंखों में
आंखों में प्यार नजर आता है
मुस्काती आती है जब होती पर
मुस्कन में तेरी इकरार नजर आता है।
 
तेरे होठों पे जो तिल है ना
वो पड़ी प्यारी लगती है
और उस तिल के साथ 
तेरी मुस्कान और भी प्यारी लगती है।
 
तेरे होंठों को चूम लूं मैं इस कदर
की रोम रोम तेरा निखर जाए
होंठों पे तेरी लाली हो
और शर्मीली तेरी मुस्कान नजर आए।
 
हाथ पकड़कर मेरा सनम
कह दो ना मुस्कुराके एक बात
मैं तो बस तेरी रहुंगी
ना छोडूंगी कभी तेरा साथ।
 
तुम आती है जब पास मेरे
तेरे आने की आहट महसूस होती है
तेरी प्यारी सी मुस्कुराहट
मुझे दुर से नज़र आती है।
✳️❇️✳️❇️✳️

मुस्कुराहट शायरी इन हिंदी
Beautiful girl smile shayari in hindi

आज बैठा था तनहा सड़क किनारे
दुर से देखा एक सुंदर सा मुखड़ा
पास वो आती गई धीरे_धीरे
पास आते ही नज़र आया उसका प्यारा सा मुस्कुराना।
 
एक सुंदर सी परी मेरे ख्वाबों में आती है
पास आकर मेरे प्यार से मुस्कुराती है
नींद खुलते ही मेरी
वो आंखों से ओझल हो जाती है।
 
आज मेरे साथ एक इतफाक हुआ
खड़ा था अकेला किसी के आने का अहसास हुआ
पीछे मुडकर जब देखा मैने
प्यारी सी मुस्कुराहट का दर्शन हुआ।
 
उसकी आंखें थीं मानों जैसे समंदर की गहराई
उसकी जुल्फें थी मानों काली घटाएं हो कोई
मुस्कुराई जब वो होले से
उसकी मुस्कुराहट मानों जैसे कयामत है लाई।
 
चेहरा था उसका आईना कोई
देखते ही हाल पता चल जाता था
मुस्कुराहट उसकी जादू हो कोई
देखते ही उसे इश्क़ हो गया था।
✳️❇️✳️❇️✳️

मुस्कुराहट शायरी हिंदी 2 लाइन
Smile shayari in hindi 2 line

ये जहान पागल है हसीन चेहरे के पीछे,
किसी के आंखों के पीछे तो किसी के मुस्कान के पीछे।
 
मुस्कुराहट जो आपकी है इस जैसा कोई अनमोल दिखा नहीं,
तेरी एक मुस्कुराहट पर दिल हार बैठे अब किसी और की ख्वाहिश भी नहीं।
 
एक मुस्कुराहट पर तो हम दाव लगा बैठे,
चैन सुकुन तो खोया हम अपना दिल भी हार बैठे।
 
तेरे इस मासूम चेहरे के हम शिकार हो गए
तेरी एक मुस्कान के खातिर हम बड़ी दुर से आए।
 
हम जहां डूबे थे वहां समंदर भी गहरा था,
डुबते हुए भी क्या तेरी मुस्कुराहट का नजर आना था।
 
कब से हम तेरे सामने बैठे इंतजार कर रहे है,
की तेरी एक मुस्कुराहट हम पे भी कुर्बान करोगे।
 
आंखों से आंखे मिली हुआ दिल बेकरार,
उसकी एक मुस्कुराहट ने कर दिया प्यार का इज़हार।
 
तेरी मुस्कुराहट के आगे सब फीका सा लागे,
रात भी सुनी सी लागे चांद भी धुंधला सा लागे।
 
खुदा ने तुझे बड़ी फुर्सत से बनाया होगा,
तभी तो तेरे होंठों की मुस्कान को इतनी तारीफे मिलती है।
 
आती हो पीछे से मेरे पकड़ लेती हो मेरे हाथ,
करती हो इतनी देरी और देती हो प्यारी सी मुस्कान।
✳️❇️✳️❇️✳️

मुस्कुराहट के पीछे का दर्द शायरी
Fake smile shayari in hindi

जरूरी नहीं की हर मुस्कुराता चेहरा खुश हो,
बाहर खुशी और अंदर में दर्द छुपा हो।
 
वो दुर जा रहीं थीं मैं मुस्कुराते उसे अलविदा कह रहा था,
चेहरा बाहर से खुश और मैं अंदर से रो रहा था।
 
होंठों पे है मुस्कुराहट दिल में दर्द भरा है,
उसके जाने के खबर से दिल अंदर से डरा है।
 
हर हसीं चेहरा वफादार नहीं होता,
अब मुस्कुराते चेहरे पे ऐतबार नहीं होता।
 
दर्द है सीने में किसी को दिखा नहीं सकते,
चेहरे पकी मुस्कुराहट से अंदर के घाव छुपा लेते।
 
इन हसीन आंखों में ये नमी कैसी है,
होठों पे मुस्कुराहट और चेहरे ये ख़ामोशी कैसी है।
 
इस मुस्कुराते चेहरे के पीछे कोई दर्द छुपा है,
चेहरे पे चमक लेकीन आंखों में नमी दिखी है।
 
वो हमसे दुर होते गए आहिस्ता_आहिस्ता,
और इस मुस्कुराते चेहरे पे गम दे गए आहिस्ता_आहिस्ता।
 
दर्द छुपा लेते हो जैसे कोई हुनर जानते हो,
होठों पे मुस्कुराहट और अंदर तूफ़ान लिए फिरते हो।
 
झूठी मुस्कुराहट दिखा कर लोग अपना पन जताते है,
मतलब खतम फिर वहीं लोग औकात दिखाते है।
✳️❇️✳️❇️✳️

मुस्कुराहट शायरी हिंदी
Attitude smile shayari in hindi

मत कर गुरुर अपने खूबसूरत चेहरे पर,
आज भी हसीनाएं मेरे मुस्कुराहट पर मरती है।
 
तेरी मुसकुराहट के चर्चे होगे गलियों में तेरे,
लेकीन आज भी उस गली में तुझे मेरे नाम से जानते है।
 
माना लाखों दीवाने तेरी हसीन मुस्कान पे मरते है,
मगर तेरे इस होठों पे हक सिर्फ मेरा है।
 
तेरी मुसकुराहट पर मरने वाले लाखों होगे,
लेकीन हम उन लाखों में एक है।
 
तेरी होठों की मुसकुराहट पर हम जान भी देते,
लेकिन गुरूर ना करना वरना हम घमड़ तोड़ देते।
✳️❇️✳️❇️✳️
 
कुछ आखरी बाते…..🖋️
 
दोस्तों, अगर आपको मेरे द्वारा लिखीं Pyari smile shayari in hindi पसंद आई हों, तो आपकी प्रशंसा दर्शाने के लिए और अन्य विषय पर जानकारी प्राप्त करने के लिए हमे कॉमेंट जरूर करें और आपके द्वारा कोई अन्य सुझाव हो तो हमें बेझिजक बताएं ताकी हम इस लेख की गुणवत्ता को बढ़ा सके। मुस्कुराहट शायरी को शेयर किजिए और हमेशा खुश और मुस्कुराते रहे।
 
🙏 धन्यवाद 🙏

Leave a Comment