Dard E Dil Shayari Hindi
प्यार की दर्द भरी शायरी
आज हम दर्द है उनके लिए, कभी हम उनका सुकून होया करते थे, आज वो दुर है हमसे, जिनकी हम जान होया करते थे।
तूझे मुफ़्त में मिल गया हु, इसलिए कदर नही करते हो, बेशक भुला चुके हो तुम मुझे, पर ये हम किसी से बया नहीं करते।
कोई जान ले गया हमारी तड़पा_तड़पा के, और हम उफ्फ भी ना कर सके हमारी जान ज्याते_ज्याते।
मैंने भी बदल दिए वसूल ए जिंदगी, अगर वो प्यार करे तभी याद रहेगा।
ईश्क क्या होता है करने वालों से पूछो, आंखें क्या होती है पढ़ने वालों से पूछो, अभी चोट में हो गिरे हो तुम गिरना क्या होता है संभालने वालो से पूछो।
Deep Love Shayari In Hindi
दर्द भरी शायरी दो लाइन
मैने भी मोहब्बत की थी मांगा था वक्त उसका, कमबख्त वक्त तो ना दे सकी भिख में हमे गम दे गई।
तु कर ले किसी से बात तो जल उठा है दिल, तुम पहली मोहब्बत ठहरी, इस लिए डर उठता है दिल।
अगर तुम्हे कही वो मिल जाए तो मेरे जज्बातों का पता देना, और अब हम भुल चुके है उन्हे जरा बता देना।
घुसा तो रोज आता है एक गलती पर प्यार भी करे हम, इंतज़ार भी करे हम, जताए भी हु, और उनके लिए रोए भी बेहद हम।
कही मुलाकात अगर हो जाती है उनसे, बचा के नज़र गुजर जाते है वो, भुलाके वो अब हमे, गैरो के साथ मुस्कुराते नज़र आते है वो।
Gam Ki Shayari Hindi
छोड़कर जाने वाली शायरी
तुझ से लाख गुना मौत खुबसुरत होगी, कमबख्त जो भी उसे मिलता है उसका हो जाया है।
मैने वक्त को बदलते देखा है, मैने मोहब्बत का हर मंजर देखा है, कैसे करु अब गैरो पे भरोसा, मैने अपनो को बदलते देखा है।
यूंही छलक जाते है अब आंखों से आंसू, हर इल्जाम यादों पे डालना अच्छा नहीं, दर्द भरा है दिल में मगर, हर दर्द को जाहिर करना अच्छा नहीं।
हां कभी सच को झूठ तो झूठ को सच बनाता हूं, हां मैं इसी तरह मेरे दिल को बेवकूफ बनाता हूं।
वो हमसे अक्सर पूछा करते थे की तुम मुझे छोड़ तो ना जाओगे, साहब गलती हमारी ये हुई की हम पुछना भुल गए।
Dard Bhari Shayari Love
दिल को चुभ जाने वाली शायरी
सिखाई है कुछ बाते जिंदगी ने, के हम उनके लिए सबसे ज्यादा जरूरी थे, मगर हर वक्त नही।
तुम्हारे जाने के बाद ये दुख भी तो सहना पड़ रहा है, किसी के साथ मजबूरी में रहना पड़ रहा है।
एक ना एक दिन हासिल कर ही लूंगा तुझे ए मोहब्बत, तु जेहर तो नहीं जो मैं खा के मर जाऊंगा।
तेरे इश्क के बाज़ार से खाली हाथ आया हु मै, कभी इश्क तो कभी वक्त नही था तुम्हे।
कमियां थी मुझमें पर दिल का अछा था, आज फरेबी हु मै तेरे लिए, लेकिन प्यार तभी मेरा सच्चा था।
Darde Dil Ki Shayari
प्यार में टूट जाने वाली शायरी
मोहब्बत ने बेवफाई से रूबरू कराया है हमे, सुख में तुम साथ थे, और तेरी बेवफाई ने डूबा दीया है हमे।
नशा कर गई उनकी झूठी बाते हम पे, वो वक्त गुजारते रहे और हम उनके आदि होते गए।
किसीने दिखाए थे ख्वाब जिंदगी के हमे, किसी पे हमे भी भरोसा हुआ था, ये हालात हमारे यू ही नहीं बिगड़े, हमारे साथ इश्क का हादसा हुआ था।
ये जो धीरे धीरे अपना असली रंग दिखा रहा हो, मुझसे मन भर गया या, कही और दिल लगा रहें हो।
बरस रही थी बारिश भर_भर के बाहर, और हम भीग रहे थे रो_रो के अंदर।
Dukh Bhari Shayri
तकलीफ वाली शायरी
तेरे गली में आके बदनाम हुए, निगाहे जमाना में बेनाम हुए, तुने वादा किया था भिछड़ेंगे ना हम, तेरे ही इश्क में हम नीलाम हुए।
अब मोहब्बत पे ऐतबार ना रहा हमे, लोगों छोड़कर जाते हुए देखा है, हजारों कसमें खाने के बाद।
बदल गए है वो लोग वक्त की तरह, जिन्हें हम वक्त दिया करते थे।
साहब पागल हु पागल ही रहने दो, समझदारो का हाल देखा है इश्क में हमने भी।
ना शिकायत है किसी से ना किसी से अनबन है, बस मोहब्बत में हारा हु मै, थोड़ा अकेले चलने की ख्वाहिश है।
Shayari Gham Ki
किसी के दूर जाने की शायरी
ये खुदा गम लिखा तो सो लिखा मेरे जिंदगी में, पर ये रात भर नींद ना आना किस बात की सजा है, और रोते है हम रात भर ये किसकी बदुआ है।
लाख कोशिशें कर के देख चुका हु की तूझे याद ना करु, लेकिन इरादे अपनी जगह है और बेबसी अपनी जगह।
मत पूछ जिंदगी कैसी गुजार रहे है हम, जो मौसम तेरे साथ बिताना था, अकेले गुजार रहे है हम।
देख लिया किसीको हद्द से ज्यादा प्यार करके, के साहब वो मुझे रद्दी के भाव बेच आया।
काश ये दिल पत्थर हो जाए, ना किसी के आने से धड़कता, और ना किसी के जाने से तड़फता।