दोस्तों, आज हम आपके लिए लाए हैं Purani yaadein shayari in hindi. पुरानी यादें बेहद ख़ूबसूरत होती हैं, चाहे वो बीते बचापन की हो, या चाहे दोस्तों के साथ बिताए लम्हे हो, बिताए हुए लम्हे कभी भूले नहीं जा सकते हैं। लेकीन यादें अगर किसी बिछड़ने की हो तो उसे दबाना दिल को और दुःख पहुंचा सकता हैं। इसी यादों को बया कीजिए पुरानी यादें और बीते हुए बचपन की शायरी के साथ।
अब बात करेगें ख़ूबसूरत यादों की जो भूलना भी चाहो तो भूली नहीं जाती, जो किसी के प्यार की हो सकती हैं या किसी करीबी रिश्ते की हो सकती हैं, और इस यादों को जाहिर करिए पुरानी यादें शायरी इन हिंदी में।
यादों की शायरी को पुरा जरूर पढ़े। आशा करता हूं की मेरे द्वार लिखीं शायरी आपकों पसंद आए और पुरानी खूबसूरत यादें ताज़ा हो जाए।
इसे भी जरूर पढ़े :
* दोस्तों की यादें शायरी दो लाइन *
गुजर रहा था स्कूल की गलियों से,नज़र पड़ी बंद लोहे के दरवाज़े पे,दरवाज़े के पीछे था लास्ट बेंच हमारा,जहा रहते थे दोस्तों के साथ मस्ती में।
वो बात थी एक शाम की,
हाथ में सूठा एक जाम की,
बैठे थे दोस्तों के साथ ज्याम लेकर,
और बाते थी बिताए हुए जमाने की।
तेरे साथ मस्ती का जमाना याद आया,एक गाड़ी दोनों बैठे वो सफ़र याद आया,याद हैं तेरे साथ बिताए लम्हे मेरे दोस्त,आज वो तेरा गले लगाना याद आया।
कॉलेज का था दिन पहला,
एक दूसरे से थे अंजान,
बारिश थी जोरो की बाहर,
सूठे के बहने मिल गया मेरा जिगरी यार।
साले कामीने कबी फोन नहीं करेगें,याद आते हैं सालों तुम बेहद यार,कभी राह चलते मुलाकात हो जाए,जो जान छिड़कते हम पे यार।
* पुरानी यादें ताजा हो गई शायरी *
ना चाहकर भी गुजर गया उस गली से,जहां जुड़े थे जिनसे दिल के तार,अब तो नहीं हैं जिंदगी में वो मेरे,फिर भी पुराना यादें ताजा हो गई यार।
पुरानी यादें दफन की थी सीने में,
छुपा रखे थे सब खत उनके,
ना जाने कैसी खुल गया संदूक वो राज का,
फिर बहा ले गया यादों में उनके।
पुरानी यादें ताज़ा हो गई,चेहरे मेरे खुशी आ गई,जब नाम लिया किसी इनका,मिलने की फिर तमन्ना जग गई।
वो बीता हुआ लम्हा याद आ रहा हैं,
उनकी यादों का करवा फिर सता रहा हैं,
एक खत मिला हैं उनका बड़े दिनों के बाद,
खत पड़ फिर पुरानी यादों का समंदर बुला रहा हैं।
आज देखी तेरे जैसी आंखे कही पर,पल भर मैं उस आंखों में खो गया,सोचा थोडा कही वो तूही तो नहीं,फिर दिल को समझाया और तेरी यादों में खो गया।
* बिछड़े हुए रिश्तों की यादें शायरी *
कोई बिछड़ कर हमसे दूर चला गया,छोटी सी बात पर रिश्ता तोड़ गया,अब बस ख्वाबों में बात होती हैं अकसर,इस दिल को अपने यादों छोड़ कर गया।
बस बिछड़े हैं, रिश्ता खतम नहीं हुआ,
बस रूठा हैं, साथ खतम नहीं हुआ,
तू वापस आएगा ये मालूम हैं मुझे,
ये मुलाकातों का सिलसिला अभी खतम नहीं हुआ।
मिल जाए रिहाई जिंदगी दे,ये आंखों का दर्द देखा नहीं जाता,रो_रो कर थक चुकी हैं आंखें मेरी,वो बिछड़ने का लम्हा भुला नहीं जाता।
कुछ बातें थी कहने की अधूरी रह गई,
जो बात ही जुबा पर वो वही रह गई,
बिछड़ते हुए हम कुछ कह ना सके,
अब हमारी बाते बस यादें रह गई।
गज़ब जादू हैं तेरी इन आंखों का,बिछड़ते हुए भी लौट आने का एहसास दे गई,रात रात हम करवट बदलते रहें,तेरे यादों की बारिशों में भीगते रहे।
* खूबसूरत पुरानी यादें शायरी *
तुम पास नहीं तो क्या हम हैं,तेरी यादों का कारवां मेरे संग हैं,जो बीते हैं लम्हे हम दोनों के दरमियान,उन दरमियान की खुबसूरत यादों में हम चूर हैं।
तेरी कही हर बात मुझे याद हैं,
तेरा लगना झगड़ना मुझे याद हैं,
लड़ झगड़कर जब पास आती थी तुम मेरे,
वो पास आने का खूबसूरत एहसास मुझे याद हैं।
तेरी जुल्फों का यू मेरे चेहरे पर लहराना,उंगलियों से तेरे बालों को सहलाना,जब झुकाकर मेरे माथे को चूम लेती थी,वो हर एक ख़ूबसूरत बाते मुझे याद हैं।
कोई कह दे मुझे गलत,तू भड़क उठती थीं,
कोई देखे मेरे तरफ़, तू घुसा हो जाती थी,
अब ना तू हैं पास ना कोई रूठने वाली हैं,
पर पुराना ख़ूबसूरत तेरी यादों को फिर जीना चाहता हूं।
कभी कभी तेरी गली से गुजरता हूं,जहा तू अब नहीं रखती,लेकीन क्यू ना गुजरु,जहा तेरी खूबसूरत यादें रखती हैं।
* अनमोल पुरानी यादें शायरी *
कुछ यादें खास होती हैं,दिल के बेहद पास होती हैं,बुले से ना भूल पाते हैं हम,वो यादें अनमोल होती हैं।
अनमोल यादों संभाल के रखो,
उन यादों को दिल के पास रखो,
पुरानी यादें कुछ ख़ास होती हैं,
एक मीठा सा एहसास होती हैं।
बचपन में मां का प्यार दुलार,बाबा की प्यारी थी फटकार,बड़े होते होते सब दूर होते गया,वो अनमोल यादों का बस्ता कहा खो गया।
दोस्तों के संग की मतरगस्ती,
जिंदगी थी हस्ती खेलती,
भाग दौड़ इस दुनियां कुछ खो गया,
अनमोल पुरानी यादों का वक्त चला गया।
ना भूल पा रहा हूं ना संभाल पा रहा हूं,उसके दूर जाने के गम को ना सह पा रहा हूं,उसके संग बिताई हर घड़ी मुझे याद हैं,उसकी यादों का अनमोल एहसास हैं।
पुरानी यादें शायरी इन हिंदी पर आखरी बात:
दोस्तो! पुरानी यादें सच में दिल के करीब होती हैं, जो भुलाए से भी भूली नहीं जाती, और इसी यादों को ताज़ा करने के लिए हमने कुछ पुरानी यादों पर शायरियां लिखीं हैं।
आशा करता हु की आपको यादें शायरी पढके जरूर मज़ा आया होगा। इसी आनंद को लेने के लिए साथ जुड़े रहिए और अपनी प्रशंसा दर्शाने के लिए comment करके जरूर बताएं।