प्यार तो बस प्यार है इसका ऐहसास बेहद ख़ास है, इसी प्यार को जाहिर करने के लिए हम आपके लिए लाए है कुछ ख़ास Poetry for love in hindi. आशा करता हु की आपको प्रेम पर कविता जरुर पसंद आयेगी।
प्यार हम सभी ने किया है, किसी का प्यार सफल हुआ है तो किसी का नाकाम, पर जिसने भी एक बार प्यार कर लिया वो अपने पहले प्यार को कभी नहीं भुल पाता है। चाहें वो पास रहे या दूर हर वक्त उसी के यादों में खोए रहते है।
प्यार तो बस प्यार होता हैं, उसकी कोई परिभाषा नहीं होती ना ही हम उसे मिटा सकते है, लेकिन इसी प्यार पर आधारित हम आपके लिए तेरा प्यार कविता, अमर प्रेम पर कविता लेके आए है।
आशा करूंगा की मेरे द्वारा लिखी प्यार पर कविताएं पसंद आयेगी, और आपके बीते लम्हों को यांद दिलाने में सहायता करेंगी।
प्रेमिका के लिये कविता
Love poems for her in hindi
जब से देखा है तुम्हे पहली बार,
देखने को दिल तरसे बार बार,
अभी तक था अनजान मोहब्बत से,
दिल ये तुझसे मिलने को है बेकरार।
कुछ खास बात है तेरे दीदार में,
लूट रहा हु तेरे प्यार में,
एक झलक तो मुझे देते जा,
कब से खडा हु तेरे इंतजार में।
तेरा अछा बुरा सब गवारा है,
ये दिल तेरे लिए आवारा है,
यू तड़पाती तेरी यादें मुझको,
रात भर जागने का तूही बहना है।
आज खुदा से एक दुवा मांगू,
हर दुवा में तेरा ही नाम मांगू,
खुदा करे दुवा कुबूल हो जाए मेरी,
हर दुवा में तेरा ही साथ मांगू।
साया बनकर तेरा रहना है,
हर दम साथ तेरे चलना है,
बंधलो अपने बंधन में मुझको,
आखरी सांस तक तेरा ही रहना है।
पहला प्यार कविता
Love poetry in hindi
मेरे पहले प्यार की कहनी है,
थोड़ी नटखट थोड़ी सयानी है,
मिलते थे हम रोज छुपकर,
ये बात थोड़ी सी पुरानी है।
दिखती थीं वो सबसे न्यारी,
थी मुझे जान से भी प्यारी,
मरता था हर अदा पे इसके,
कुछ अलग थी हमारी कहानी।
लगाके आए वो बालों में गुलाब,
देखू उसके हर रोज़ ख़्वाब,
पुछ लेती थीं वो ऐसे सवाल,
ना था मेरे पास उसका कोई जवाब।
मिलने का था रोज नया बहाना,
कभी खिड़की तो कभी छत पर आना,
डर था कोई देख ले ना हमको,
इशारों इशारों में बाते करना।
आती थीं वो जब भी मिलने,
लिपट जाति थी मेरे सीने से,
वक्त गुजरता था मोम की तरह,
पास इसके होने से।
प्यार का अहसास कविता
Poetry for love in hindi
तू दूर होके भी पास है,
ये तेरे प्यार का एहसास है।
एक मिठी सी याद भी तेरी,
लगती मुझे बेहद ख़ास है।
यू प्यार से तेरा माथे को चूमना,
तेरी यादों में आंखों को भिगोना।
रात भर यू करवट बदलना,
तेरी यादों की बरसात है।
दिल रोता है आंख भरती है,
ना जाने दिल को क्या आस है।
दूर होकर भी महसूस होती हो,
क्या खुब हमारा प्यार है।
रात भर होती थीं बाते,
थीं अनगिनत मुलाकाते।
हो गई ये बात पुरानी,
तेरी यादें बस मेरे साथ है।
भले हाथों में हाथ नही,
मिलने की कोई आस नहीं।
बस एक बार दीदार करा दो,
बस यही एहसास मेरे लिए ख़ास है।
प्रेमी के लिए कविता
Love poems in hindi for boyfriend
थाम ले जब वो मेरा हाथ,
ना रहु मैं कभी उदास,
ना डर ना फिक्र सताए,
जब चलता वो मेरे साथ।
पास हो तुम मेरे सांसे चढ़ती,
नाम से तेरे ही धड़कने बड़ती,
नाम कर दू मैं सब कुछ तेरे,
मैं हर एक तेरे अदाओं पर मरती।
कोई तुझे देखे मैं सह ना पाऊं,
मैं हर एक खुशी तुझे दे पाऊं,
जिंदगी भर साथ रहना है तेरे,
काश मैं तेरी दुल्हन बन जाऊ।
साथ तेरे हर खुशी पाती हूं,
तेरे खयालों में हर पल जीती हूं,
दूर तेरे एक पल रह ना पाऊं,
हर पल तेरा ही नाम जपती हूं।
यार कभी तुम जुड़ा ना होना,
पास रहो कभी दूर ना जाना,
साथ रहो हर पल साए की तरह,
कसम है मेरी कभी छोड़ ना जाना।
प्यार पर कविता के बारे में आखरी बात:
दोस्तों, आशा करता हूं की आपको ही Hot love poems in hindi आपको जरूर पसंद आई होंगी। आपकी प्रशंसा दर्शाने के लिए और अन्य किसी विषय पर कविता या शायरी के लिए हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं।