Sad shayari in hindi for love
मेरे डायरी के पन्ने आज भी अधूरे है, जो लिखे थे किस्से जिनके लिए, वो किस्से आज भी अधूरे है।
चाहा था जिसे टूट कर, वही चले गए आज हमसे रूठ कर।
तुम्हारी और मेरी बस इतनी सी कहानी है, तुम रूठ कर चले गए और हम बिखर गए, फिर तुम मिले नही और हम किसी और के हुए नहीं।
बारिश आती है तुम्हारा एहसास दे जाती है, और हम मिलते थे जीन बारिशों में, अब वो बाते तुम्हे कहा याद आती है।
अब तुमसे शिकायत करने का मुझे हक नही, जो किए वादे साथ निभाने ने तुमने, अब वो वादे निभाने का तुम्हे वक्त नहीं।
अजीब सा दर्द पाला है इस दिल में यारो, जो ना बताए तो कायर, और बताए तो शायर।
क्यू रूठे हो हमसे कोई बात है क्या, करते हो नज़र अंदाज हमे मिलने से, कोई साथ है क्या।
जाने क्या नाराजगी है तुम्हे हमसे, ख्वाबों में भी आकर गुमसुम से रहते हो।
मेरी रात यही हिसाबों में गुजरती है, अगर उन्हे मुझसे प्यार नही था तो पास आए क्यू और था तो दुर गए क्यू।
सोचते रहते है हम पुरी रात करवट बदल बदल कर, जाने वो क्या बदल गया, हमे इतना बदल कर।
Sad shayari in hindi for girlfriend
ध्यान से सुना एक दिल की बात, कोई नहीं देता है जिंदगी भर साथ, लाख खाई थी कसमें उसने, छोड़ के चल दिया मेरा हाथ।
दूसरो से क्या शिकायत करना, अपने ही धोखे बाज निकले, समझे थे अपनी मोहब्बत उनको, वही सबसे बड़े धोखे बाज निकले।
तू समझता है फिजूल मुझे, तो कर हिम्मत और भुल मुझे।
बस इस आस में बैठे है आज भी, कोई कहके गया था वक्त मिलेगा तो कॉल करेंगे तुम्हे।
हार रहे है हम ये तेरी मोहब्बत निभाते निभाते, बस एक बार आकर कह दो आजाद हो तुम।
मिल जाए सब कुछ कोई ऐसी दुआ देकर चला गया, पर क्या करू ऐसी दुआ का, मुझे तो वो चहिए था जो दुआ देकर चला गया।
जहा इश्क था वहा दूरी रह जायेगी, हमारी मोहब्बत के कहानी वाली डायरी अधुरी रह जायेगी, कुछ भरे थे पने हमारी मोहब्बत में उसे जला देना, हो सके तो मुझे भुला देना।
किसी को जाना था हमने जाने दिया, जाने वालों को हम कहा रोक सकते है, और जबरदस्ती हम किसी के कहा हो सकते है।
हमे गलत समझ बैठे हो, तो हम गलत ही सही, अच्छा बनकर क्या पालिया हमने, अगर दूर जाना है तो दुर ही सही, पास रहकर भी क्या पलिया हमने।
कोई और नही जिंदगी में तेरे जाने के बाद, मैं आवारा हो गई हु तेरे जाने के बाद, बस एक छोटी सी बात थी तू रूठ कर चला गया, बस अब आंसु ही आते है तेरी याद आने के बाद।
Sad love shayari in hindi for boyfriend
अब मैं किसी की बातों में नहीं आता, कमबख्त ने किसी के बातो में आने लायक छोड़ा ही कहा।
अपनो से ही सीखा है मेरी जान, कोई अपना नहीं होता, जो छोड़ जाए एक बार, वो भरोसे लायक नही होता।
तुम मुझे समझ ना सके, हक है तुम्हे मुझे बुरा समझने का, अगर तुम मुझे जान लेते, तो मुझ पर जान देते।
इश्क किया था हमने भी, हम भी रातों को जागे थे, था कोई जिंदगी में, जिसके पीछे हम नगे पाव भागे थे।
बड़े दिनों के बाद हाथो में एक जाम आया, जाम पीते ही होठों पे तेरा नाम आया, अब साथ तो नहीं हो तुम मेरे, फिर भी तूझे याद करने का हम पर इल्ज़ाम आया।
के तेरे मेरे दरमियान ये फासले है तो फासले ही सही, तू मुझसे नाराज़ है तो नाराज ही सही, जब याद आए तो थोड़ी फुरसत से मिलना मेरी जान, अगर फुरसत ना हो तो ये फासले ही सही।
वो हमने दो बाते मुस्कुरा कर क्या कर बैठें, हम उसे दिल लगी समझ बैठे।
तेरी गली में मेरा आना जाना है, तु दिखती नहीं आज कल, पर आज भी तूझे देखने की इस दिल को आस है।
किसी को खो दिया हमने मुस्कुरा कर, पर उसके सामने रोए नहीं है, कितनी राते बीत गई उनके बगैर, पर हम चैन से सोए नहीं है।
क्या सोचता था क्या हो गया, वो मिला था फिर जुड़ा हो गया।
Sad broken heart shayari in hindi
कुछ अच्छी तो कुछ बुरी बाते मेरी लोगों से कहते फिरते हो, अब प्यार तो नही है तुम्हे हमने, फिर भी हमारी बात क्यू करते हो।
एक गलती रोज कर रहे है हम, जो कभी मिलेगा ही नहीं उसी पे मर रहे है हम।
ना मोहब्बत पहली ना दूसरी होती है, मोहब्बत तो वो होती है जो दुबारा नहीं होती है।
हम उन्हे भूले नहीं है साहब, बस उन्हें तकलीफ ना हो इसी लिए चुप बैठ है।
ना मौत आ रही है, ना जीने का कोई इरादा है, कोई किस्तों में मौत दे गया, धीरे से मेरी सांसे जा रही है।
क्या खूब झूठ बोल लेते हो आंखो में आंखे डालकर, बेवफाई कर गई मेरी रानी इस मुर्दे में जान डालकर।
वो किसे वो बाते अधुरी रह गईं, वो होती थीं बात साथ जीने मरने की, अब वो बाते अधुरी रह गईं।
सब हार कर बैठा हु मै, किसी ने दिल क्या खूब तोड़ा, ना किसी ने मरहम लगाया, ना किसी ने फिर जोड़ा।
अब ये राते नहीं कटी दिन तो हस कर गुजार लेते है हम, अब ये दिल नहीं लगता, एक अखरी बार उन्हें देखकर आते है हम।
दर्द छुपा है सीने में, तकलीफ होती है जीने में, अब ना राजा है ना कोई रानी है हमारी इस कहानी में।
Emotional sad shayari in hindi
टूटना कितना मुश्किल है दिल टूटने वाला से पूछो, संभालना कितना मुश्किल है ये संभाल ने वालो से पूछो, दूर से देखने से लगता है कितना आसान है, पर इश्क कितना मुश्किल है, ये करने वालों से पूछो।
मै मर भी जाऊ तो क्या कमी होगी, बस चार दिन उनके आंखो में नमी होगी।
तेरे से तो अच्छे जख्म है मेरे, तड़पते बहुत है, मगर साथ तो देते है।
आज मेरी इन आंखों में नमी कैसी, अगर उसे प्यार नही तो ये बेबसी कैसी।
वो छोड़कर गए हमे उनकी कोई मजबूरी होगी, शायद खुदाने हमारी कहानी लिखी अधुरी होगी।
इस बारिश का मजा ही कुछ अलग है, रोना होता है मुझे उसके सामने, पर इस बारिश में अपने आंसू छुपा लेते है।
सुना है तूझे दिल तोड़ना पसंद है, तो मेरे दिल को खिलौना समझ के खेल लेना, और मन भर जाए तो इसे तोड़ देना।
बहुत रोए थे उस दिन तकिए पर सर रख कर, बस अब जान ही बाकी छोड़ देंगे उसे हंस कर।
ना दवा काम आई, ना दुआ काम आई, इस मरते को अब, मरने के लिए, किसी की बेवफाई काम आई।
गम छुपा लेते है मगर, ये चेहरे से कहा छुपता है, आंसू को छुपा लेते है मगर, ये रात में कहा रुकता है।
आशा करता हु की आपको Meri diary sad shayari in hindi जरूर पसंद आयी होगी और इस shayari की मदत आपकी बात आपके साथी तक जरुर पोहोचाइए। ऐसेही हमारी हिंदी शायरी वाली पोस्ट हमेशा पढ़ते रहिये और Share करते रहिए।
इसके अलावा अगर आप किसी अन्य विषय पर पोस्ट पढ़ना चाहते है तो मुझे comment करके जरूर बताते।