मतलबी दुनिया स्टेटस 2 line – Matlabi Duniya Sad Status In Hindi

दोस्तों, इस मतलबी दुनियां को आइना दिखाने के लिए आज हम आपके लिए लाए हैं Matlabi duniya sad status in hindi, जो आप अपने स्टेट्स पर रख मतलबी लोगों को उनका मतलबी होना दिखा सकते हैं। आज के जमाने में कोन मतलबी और कोन अपना येतो वक्त ही बताता हैं। 

जो आज अपने लगते हैं वो वक्त आने पर अपना मतलबी स्वभाव दिखा ही देते हैं, बस हम अपने अच्छे स्वभाव के कारण स्वार्थी लोगों को पहचाने नहीं पाते और धोका खा लेते हैं, ऐसे मतलबी लोगों के साथ रहने से अच्छा दुश्मन भला, लेकीन अगर कोइ हमे अपने मतलब के लिए धोका देता हैं, उसे उसका मतलबी होना दिखाना जरूरी होता हैं, ताकि फिर दुबारा वो किसी और के साथ धोका ना करें। 

ऐसे ही धोखेबाज लोगों की फितरत दिखाने के लिए हम लाए हैं मतलबी दुनिया स्टेटस इन हिंदी में, जो आप व्हाट्स एप और अन्य सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। आशा करता हूं की आपकों मेरे द्वारा लिखें स्टेट्स ज़रूर पसंद आयेंगे।
 

 

इसे भी जरूर पढ़े:

 

मतलबी दुनिया स्टेटस इन हिंदी 2 line *

👉मतलब की दुनियां 👎 मतलब के 🙅 लोग, पीठ पीछे ही छुरा 🗡️ घोंप देते हैं लोग।

 

🤷बडी मतलबी दुनियां हैं जनाब, 🥺जो आज तक साथ चल रहा था🌚 साए की तरह, आज 👉वही मेरी बर्बादी का😓 कारण बन गया।

🚶जाते_जाते किसीने ☝️एक बात सिखा 📝गया, मतलबी 🦹कैसे बनते हैं, ये एक🌆 रात दिखा गया।

👉लोग साथ तब🤝 तक रहते हैं जब तक🤑 मतलब हैं, मतलब🙅 खतम साथ 😡खतम।

मतलबी 🤬दोस्त और सच्चे 😊दोस्तों को पहचाना 🙄सीखिए, मतलबी लोग 🥵बुरे वक्त साथ छोड़ता हैं, और सच्चा दोस्तो🤒 बुरे वक्त में साथ देता हैं।

🏃जो मतलब के लिए 👏छोड़ गए वो अपने नहीं होते, जिसे 🤝साथ निभाना होता हैं वो☝️ मतलबी नहीं होते।

🤗गुजरते_गुजरते वक्त⏳ तू यूंही गुजर जाना, 🤑इस मतलबी दुनियां से हमें🙋 कहीं दुर लेते जाना।

रिश्ता दिल❤️ से हो तो इसे कोई तोड़ 💔नहीं सकता, और अगर मतलब💵 से हो तो कितना भी 👩‍❤️‍👨जोड़ो वो जुड़ नहीं💔 सकता।

रिश्ते 👩‍❤️‍👨लाख टूट जाए गम 🥺नहीं होता, लेकीन रिश्ता मतलब 🤨का हो इस बड़ा कोई जुर्म ❌नहीं होता।

🛣️रास्ते में हजारों मिलते हैं🤗 लोग, कोई दिल ❤️से तो कोई मतलब से 🤑जुड़ते हैं लोग।

👉मतलबी हैं बड़ी दुनियां साथ 🤝कोई क्यों देगा, यहां कफ़न ⚰️मुफ़्त में नहीं मिलता, कोई प्यार💞 मुफ़्त में क्यों देगा।

🌍दुनियां से क्या शिकायत 🔊करें यहा अपने ही दगा देते हैं, मतलब🥺 की दुनियां हैं यारों यहां अपने ही ☕चाय में जहर 🦂 जूघोलते हैं।

🙏इस दुनियां में सब अपने मतलब में 🥴चूर हैं, सबको👆 धोका मिलेगा ये दुनियां🎭 का दस्तूर हैं।

कोई कहे दुनियां 💞प्यार से चले, कोई कहे दुनियां🧑‍🤝‍🧑 यार से चले जब हमने 😏आजमाया तब पता चला दुनियां💸 मतलब से चले।

⏳वक्त के साथ हर कोई 🔀बदल जाता हैं, मलतब खतम कोई ☕चाय भी नहीं पूछता हैं।

मतलबी दुनिया स्टेटस hindi *

मतलब में लोग इतने अंधे हों गए, जिसने खिलाया खाना उसी से बेईमान हो गए।

वक्त लोग तब देते हैं, जब तुमसे कोई मतलब का काम होता हैं।

दुनियां का भी बड़ा अजीब दस्तुर हैं, मतलबी लोगों को हम पास रखते हैं ये हमारा कसूर हैं।

मतलबी लोग आंसू भी मतलब के लिए बहते हैं।

जब तक तुम्हारे पास पैसा हैं मतलबी लोग मधुमक्खियों की तरह आज पास रहेंगे, मतलब खतम फिर वहीं तुमको काटेंगे।

बिना मतलब के कोई एक रुपया भी नहीं देता, और तुम जान देने की बात करते हों।

मतलबी लोगों की निशानी – जब तक मतलब हैं शकर से भी मीठे रहेंगे, और मतलब खतम करेले से भी कड़वी बातें करेंगे।

मतलब की इस दुनियां में पैसों का ही नाम हैं, पैसा खतम फिर ना दुवा ना सलाम हैं।

जब सुखे पेड़ो पर परिंदे घोंसला नहीं बनाते, तब ये मतलबी लोग क्या गरीब को सहारा देगें।

ये मतलब से भरी दुनियां हैं मेरे दोस्त, जितना अच्छा रहोगे उतना इस्तेमाल किया जाएगा।

तूफानी हवाओं से मजबूत घर भी उड़ जाते हैं, दस झूठा मिल जाए तो सच्चे को भी झूठा बना देते हैं।

जिंदगी ने बुरे वक्त के साथ एक सबक सिखा गया, आंख बंद कर किसे पे भरोसा ना कर ये बात सीखा गया।

कुछ लोग मतलब हैं तब तक भाई की तरह रहते हैं, मतलब खतम फिर अपनी औकात दिखा देते हैं।

आज तो कोई इंसान कॉल भी कोई काम होने पर करता हैं, याद क्या ख़ाक करेगा।

जो कड़वा बोले वो खराब नहीं होता हैं, और जो हर बात में हा मिलाए वो पक्का मतलबी होता हैं।

स्वार्थी लोग स्टेटस hindi *

स्वार्थ एक एसी आदत हैं, जो एक बार लग जाए तो इंसान हर काम में अपना स्वार्थ ही देखता हैं।

स्वार्थी लोगों की यहीं कहानी हैं, हर बात में चापलूसी करना उनकी निशानी हैं।

जब स्वार्थी लोगों से पास आने लगते हैं, तब हमारे सच्चे दोस्त हमसे दूर जाने लगते हैं।

जब हम सबसे ज्यादा भरोसा करने वाले से धोका खाते हैं, तब सारी दुनिया स्वार्थी लगने लगती हैं।

स्वार्थी लोगों से जरा अपने जज्बात संभालके रखना, जब उनका स्वार्थ खतम हो जाता हैं, आपके जज्बातों की धजिया उड़ाने में देर नहीं लगती।

थक चुका हु इस स्वार्थी लोगों से, नकली दोस्तों से और झूठे वादों से।

खतरा उनसे नहीं होता हैं जो सामने से वार करते हैं, खतरा तो उनसे होता हैं जो अपने स्वार्थ के लिए हमे गले लगाते हैं।

अगर जानना हैं की कोन कितना स्वार्थी हैं, तो एक बार बुरे वक्त में उससे मदद मांग कर देखो।

स्वार्थ ही तो हैं, जिस कारण कितने रिश्ते जुड़ने लगते हैं और कितने टूटने लगते हैं।

आज तुम किसी को स्वार्थ के लिए छोड़ कर जा रहें हों, कल कोई तुम्हें स्वार्थ के लिए छोड़ कर जायेगा।

जब किसी का स्वार्थ खतम हो जाता हैं, तब बात करने का ढंग भी बदल जाता हैं।

किसी को समझना हैं तो उनकी आंखो को पढ़िए, लब्ज़ अकसर स्वार्थी होते हैं।

हमने जीने का कुछ अलग अंदाज बना लिया, इस स्वार्थी दुनियां से दूर रहने का इरादा बना लिया।

किसी को स्वार्थी कहने से पहले जरा एक बार अपने आप को जरूर देख लेना की हम भी तो उनकी तरह स्वार्थी तो नहीं बन गए।

आज गुमनाम हूँ तो ज़रा फासला रख मुझसे, कल फिर मशहूर हो जाऊँ तो कोई रिश्ता निकाल लेना।

मतलबी दुनिया स्टेटस 2 line पर कुछ आखरी बात:

 
दोस्तों, आशा करता हूं की आपको Matlabi Duniya Sad Status In Hindi  आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आई होंगी। आपकी प्रशंसा दर्शाने के लिए और अन्य किसी विषय पर कविता या शायरी के लिए हमे comment करके जरूर बताएं।

Leave a Comment