Mast shayari for love in hindi
रूह तक छू गए हो तुम, अब तेरे दीदार की आस है, यू ख्वाबों में तो रोज आते हो तुम, अब तुझसे लिपटने की आस है।
बेचैन कर गई है यादें तेरी, हर जगह तेरा ऐहसास दे जाता है, कैसा हाल कर गया है इश्क मेरा, हर वक्त तुही तु नज़र आता है।
हर वक्त मुस्कुराना फितरत है मेरी, तु यूंही खुश रहें हसरत है मेरी, तुम मुझे याद करो या ना करो, तुम्हे याद करना ये आदत है मेरी।
ये इश्क के दो घुट हमको भी पीला दीजिए, ना रहें कभी होश ऐसा जाम पीला दीजिए, यू नज़रों से इशारे क्यो करते हो, जो दिल में है उसे बेझिजक कह दीजिए।
होती अगर मोहब्बत इशारों में, लब्जो का मोल ना होता, पत्थर बनके रह जाता ताजमहल, अगर इश्क उसे अपना नाम ना देता।
Love emotional shayari in hindi
तुम हिस्सा हो मेरा कोई इसे ना चुरा ले, तुम किस्सा हो मेरा कोई इसे ना सुन ले, गए हो दुर पल दो पल के लिए, वापस जरा धीरे से आना कोई दस्तक ना सुन ले।
महफूज़ रखे है हर किस्से तेरे मोहब्बत के, हर रोज़ याद आते है वादे तेरे मोहब्बत के, जब कहती थी ना जायेंगे तुझसे दुर, याद आते है वो दिन तेरे मोहब्बत के।
हम समझ बैठे हम उनके लिए बेहद ख़ास है, पर उनकी बेरुखी ने हमको सिखला दिखा की ये हमरी सिर्फ आस है।
सारी हदें पार कर दी थी किसी के इश्क में हमने, आज वही सीखा गया हमे हदों में रहना।
एक दुवा है की कोई जख्म ना देख पाए इस दिल का, और एक ख्वाइश ये भी है, की कोई तो हो जिंदगी में जिसे दिखा पाए ये हश्र दिल का।
Hot love shayari in hindi
मोहब्बत निभायेंगे ये वादा है आपसे, हर वक्त साथ रहेंगे ये वादा है आपसे, ऐसा ना सोच की हम भुल जायेंगे, मरते दम तक साथ निभायेंगे ये वादा है आपसे।
जिंदगी के हसीन सफ़र में तुम्हारा साथ मिला है, तेरे साथ जीने का नया नज़रिया मिला है, अब कोई ख्वाहिश ना रही बाकी जिंदगी में, जबसे तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है।
तेरे साथ जीने मरने की कसमें हमने खाई है, तेरा साथ निभाने की कसमें हमने खाई है, तेरे बिन गुजारा भी नहीं होता, तुने दिल में जगा ऐसी बनाई है।
तेरी आंखों की क्या बात करू, इसमें समंदर गहरे दिखते है, वो कहती है मुझको बाबू, लगाता है हम आज भी उनको बच्चे दिखते है।
यू नजरे मिलाते हो मोहब्बत करके तो देखो, अपनी आंखों में हमको बसा के तो देखो, चोट हमे लगे तो आसू तेरे निकलेंगे, इस एहसास के लिए हमसे दिल जोड़ कर तो देखो।
Shero shayari in hindi on love
तु दरिया तो मैं तेरा किनारा बन जाऊ, तु आसमा तो मैं घने बादल बन जाऊ, अगर हो तुम सफर में अकेले तो मैं तेरा हमसफर बन जाऊ।
मै तेरे हर अदा से इश्क करता लुंगा, तेरे हर एक बात पर एतबार कर लुंगा, बस एक बार कह दे इश्क है हमसे, मै तेरा आखरी सांस तक इंतज़ार कर लुंगा।
अगर ईश करो तो आखरी सांस तक करो, वरना चंद दिनों की बेकरारी इश्क नहीं होती।
बहाना डूंडते है हम तेरे पास आने का, हर वक्त जिक्र होता है तूझे दिल में बसाने का, एक दीन नही गुजरता तेरी यादों का, अब कोनसा बहाना ढूंढू तुझे पाने का।
तेरी मोहब्बत है फूलों की खुशबू की तरह, तुम पास हो मेरे परछाई की तरह, तु साथ रहे हरदम किस्सो की तरह, बस यहीं दुवा है मेरी फकीरों की तरह।
Love hurt shayari in hindi for girlfriend
जिंदा है मगर जिंदा होने का एहसास नहीं होता, रोता है दिल रोज जब वो पास नही होता, बर्बाद हो गए इश्क में तेरे, और वो कहते है, इस तरह प्यार नही होता।
उन्हे जाना था हमसे दुर वो दुरिया कर गई, रोने पर हमे मजबूर कर गई, अब हम तनहा है तो क्या हुआ, जाते जाते वो इनकी तमन्ना पूरी कर गई।
ना जानें क्या क्या कर बैठें तेरी एक मुस्कान के लिए, और तुम छोड़ गए मिझे किसी अंजान के लिए।
दिल अमीर था पर मुकद्दर गरीब था, अच्छे थे हम मगर नसीब खराब था, हजारों कोशिशें की पर कुछ ना कर सके, घर जलता रहा, और समंदर भी पास था।
कोई आया जिंदगी में बवाल कर गया, खुशियों को ना जानें कहा दफन कर गया, जब खुदा बैठा था लिखने तकदीर मेरी, नंबर आया तो तकदीर लिखने का वक्त खतम हो गया।
Miss u shayari in hindi for love
संभाले समलता नही ये दिल, तेरे इश्क़ में हारा हुआ है ये दिल, अब जमाने का बहाना ना कर जल्दी आजा, तुझसे मिलने को बेकरार है ये दिल।
काश रखलू उन्हे हम पास ऐसे, ना फिर जा पाए वो दूर हमसे, कर लूं खुदा से गुजारिश ऐसी, जिंदगी भर वो साथ रहे हमसफ जैसे।
यूं किनारों से समंदर का नज़ारा ना करो, अपनी खुबसूरती को यू आईने में देखा ना करो, देखो मेरी इन आंखों में उतार कर खुदको, हम आपके है यू हमे गवारा ना करो।
टूटते हुए तारो को देख हम दुआ मांगेंगे, मेरे तकदीर का लिखा मांगेंगे, हमे शौक नहीं धन दौलत का, हम दुआ में सिर्फ़ तेरा प्यार मांगेगे।
इस दिल की धड़कनों से तुम्हे एक पैगाम लिख दू, इस पैगाम में अपनी वफ़ा लिख दू, इन लब्जो पर तुम शायरी बन कर आ जाओ, सातों जनम की सांसों को तेरे नाम लिख दू।