दोस्तों, इस लेख में हम आपके लिए प्रस्तुत करने जा रहे हैं Khubsurti ki tareef me shayari in hindi. पुराने जमाने से लेकर अभी तक ना जाने कितने शायरो ने बेहतरीन खूबसूरती की तारीफ़ में शायरियां लिखी है, क्योंकि खुबसूरती चीज़ ही ऐसी है जिसे देख अपने आप जुबा पे तारीफ आ ही जाती है।
अभी किसी हा चेहरा खुबसूरत होता है तो कभी किसी का दिल खूबसूरत होता है, हमारे चारों और खुबसूरती बिखरी हुईं है, इसी खुबसूरती को बया करने के लिए खूबसूरती की तारिफ पर शायरियां लिखी गई है, और आगे भी लिखीं जायेगी।
अगर आप बेहतरीन खूबसूरत चेहरे की तारीफ शायरी के खोज में है, तो आप का सफर यहीं खतम होता है, क्योंकि हम आपके लिए है बेहतरीन खूबसूरती तारीफ शायरी हिंदी में। तो दोस्तों इस लेख को अंत तक पढ़े और अपने पसंद की बेहतरीन शायरी का चुनाव करे।
सुंदरता की तारीफ शायरी इन हिंदी
Tareef shayari for beauty in hindi
आइना भी शर्मा गया तुझे देख कर
फूल भी खिल गया तुझे देख कर
खुदा ने बडी फुरसत से बनाया होगा तुझे
ये मेरा दिल भी काबू में ना राहा तुझे देख कर।
सुरज पहली किरण हो तुम
बारिश की पहली बुंद हो तुम
तुम हो खिलता हुआ गुलाब
आंखों को सुकुन दे वो नजारा हो तुम।
मिल जाती है राहत तुझे देख कर
जग जाते है अरमान दिल में तुझे देख कर
तुझे देख कर चांद भी शर्मा जाए
छुप जाता है चांद भी बदलो में तुझे देख कर।
फूलों की सादगी है तुझ में
इत्र की खुशबू है तुझ में
तेरे हसीन चेहरे में ना जाने क्या राज है
तेरा नशा सा चडा है मुझ में।
ख्वाबों में जो रोज आती हो
वो प्यारा सा अहसास हो तुम
जो मन्नतो के बाद मिले
वो खुदा का तोफा हो तुम।
हो इतनी खूबसूरत तुम
ना लगे नजर किसी की तुझे
खुदा से करता हु दुवा यहीं
आके मिल जाए तू सिर्फ मुझे।
✳️❇️✳️❇️✳️
शायरी फॉर ब्यूटीफुल गर्ल इन हिंदी
Tareef shayari for beautiful girl in hindi
आंखे मानो झील हो जैसे
गाल मानो गुलाब हो जैसे
सुंदरता की मूरत हो तुम
जुल्फ मानो घटा हो जैसे।
अब ना देखेगी ये आंखे मेरी
तेरे चेहरे के सीवा किसी और को
अब बस इश्क है तुझ से
ना चाहूंगा किसी और को।
सावली सी सूरत चेहरे पे रंगत
आंखे मानो कोई राज हो जैसे
होठों पे तिल चेहरे पे मुस्कुराहट
होठ मानो खिलता गुलाब हो जैसे।
पहनती हो जब बाली कानों मे
बडी कमाल लगती हो
सज सवरकर निकलती हो जब घर से
बडी बवाल लगती हो।
तुम हो कितनी खूबसूरत
कोई आइना कैसे बताएगा
अगर देखनी है खूबसूरती खुदकी
कभी मेरी आंखों देख लेना।
दिल तेरा बेहद खूबसूरत
तू सुंदरता की मूरत है
चाहे तू मुझे हर पर यूंही
ये मेरी मांगी हुई मन्नत है।
✳️❇️✳️❇️✳️
खूबसूरती की तारीफ शायरी इन हिंदी
khubsurti ki tareef shayari in hindi
नशा है तेरी इन आंखों का
जो दिन रात चड़ता है
कायर हु तेरे हसीन चेहरे का
जो तुझ से दूर ना जा पाते है।
तेरे बिन ये महफिलें सुनी सी लगती है
तेरे बगैर ये दिल खाली सा लगाता है
तुम होती हो तो होती है रौनक हर जगह
तुझे देखें बीना सुबह हसीन नहीं होती है।
गुजरते है तेरी गली से रोज इसी आस में
देखते है तेरी खिड़की की ओर इसी आस में
की तेरे खूबसूरत चेहरे का दीदार हो जाए
घंटों बैठे रहते है तेरे घर के आगे इसी आस में।
दुनियां में ना देखा तुम जैसा खूबसूरत कोई
तेरे हुस्न का दीवाना है शहर में हर कोई
तेरी अदाओं से सब घायल हुए आशिक है याहा
तेरे इश्क में दीवाना है याहा हर कोई।
तेरे हुस्न के हुए हम शिकार
तेरे गली से मारे मारे फिरते है
तेरे एक दीदार को हम
ना जाने कितने तरसते है।
बैठा था तनहा अकेले
ना कोई था आस पास मेरे
देख तेरे खूबसूरत चेहरे को
दिल में खिल गए अरमान मेरे।
✳️❇️✳️❇️✳️
खूबसूरती की तारीफ शायरी २ लाइन
Khubsurti ki tareef shayari in hindi 2 line
खुदा ने भी बड़ी फुरसत से तराशा होगा
तभी तो तुझे इतना ख़ूबसूरत बनाया होगा।
देखा है तुझे जब से तेरी तस्वीर बनता हू
तुझे हुबहू बनाने की कोशिश करता हू।
तेरे तस्वीर को मैं हर रोज़ देखता हू
तेरी खूबसूरत आंखों में खो जाता हू।
देखा है तुम्हें जब से देखता ही रह गया
तेरी यादों में खो कर मध होश हो गया।
आंखे कहूं या शराब कहूं इस पता नहीं
लेकीन तेरी आंखों जैसा नशा कही हुआ नहीं।
चांद भी शर्मा जाए देख कर आपको
खूबसूरत हो इतनी ना नजर लगे आपको।
ना देखा है कोई इतना हसीन आपके पहले
ना चाहा है किसी को इतना आपके पहले।
मुस्कुराती हो जब लगाता है गुलाब खिल गया
तेरे खूबसूरती के आगे चांद भी शर्मा गया।
शर्माता है आइना भी तुझे सामने देख कर
खूबसूरत क्यों बनाया इतना तुझे ये सोच कर।
तेरे चांद जैसे चेहरे किसी की नजर ना लगे
तुझे देख कर दिल में लाखों अरमान जगे।
देखता हू जब तुझे सुबह सूरज की धूप में
लगाता है तेरी सुंदरता की चमक हो जैसे।
✳️❇️✳️❇️✳️
खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन
Ladki ki khubsurti ki tareef shayari in hindi
देखा है जब से तेरी आंखों को
हम होश में कहा रहते है
बिन शराब के ही हम आज कल
तेरे हुस्न में मदहोश रहा करते है।
खूबसूरत लगती है तेरी हर एक बात
तुझ बिताया वक्त तू संग होने की रात
तेरी खूबसूरत आंखों में लगाता है डूब जाऊ
ना छोडू कभी तेरा ये खूबसूरत साथ।
घुसे में भी तुम बडी खूबसूरत लगती हो
माथे पे बिंदी चेहरे पे लाज लाज़वाब लगती हो
मुस्कुराती हो जब दिल को सुकुन मिल जाता है
जब हस्ती हो तो खिलता हुआ गुलाब लगती हो।
तुम आती हो ख्वाबों में हर रोज़
खुसूरत जन्नत की परी हो कोई
आकर दिल धड़कती हो मेरा
जैसे दिल की तूने मेरे धड़कन हो कोई।
अकसर सोचता हु लिख दू
तेरी हुस्न के तारीफ में किताब कोई
फिर सोचता हू की पढ़ने
वाले तेरे दीवाने न हो जाए।
मेरी हसीन सुबह भी तू है
मेरी रात की चांदनी भी तू
मेरे लिए खूबसूरत भी तू है
खूबसूरती की मिसाल भी तू।
✳️❇️✳️❇️✳️
कुछ आखरी बाते…..🖋️
दोस्तों, अगर आपको इस लेख में प्रस्तुत की गई Khubsurti ki tareef me shayari in hindi पसंद आए तो, आपकी प्रशंसा दर्शाने के लिए, और अन्य विषय पर जानकारी प्राप्त करने के लिए हमे कॉमेंट जरूर करें, और खूबसूरती की तारीफ पर शायरी के संबंधित आपके द्वारा कोई सुझाव हो तो हमे बेझिजक बताएं ताकी हम लेख की गुणवत्ता को बढ़ा सके।
🙏 धन्यवाद 🙏