दोस्तों, आज हम आपके लिए प्रस्तुत करने जा रहे हैं Husn ki tareef shayari 2 lines in hindi जो खास खूबसूरती पर समर्पित है। अगर खूबसूरती की बात करे तो खूबसूरत ना केवल चेहरा होता है, चेहरे से भी बडकर अंदरूनी खूबसूरती होना जरूरी होता है।
हुस्न के तारीफ़ में ना जाने कितने शायरों ने बेहतरीन हुस्न की तारीफ़ पर शायरियां लिखीं है, ना जाने कितने गीत बने है, और ना जाने कितने कविताएं मौजुद है। जब भी हम किसी का ख़ूबसूरत चेहरा देखते है तो अपने आप जुबान से तारीफ़ निकाल ही जाती है, और अगर आप किसी के प्यार में है तो गर्ल फ्रेंड तारीफ़ करना और भी जरूरी हो जाता है।
भगवान ने हम सबको किसी ना किसी रूप में स्त्री का साथ दिया है, वो मां, बहन, गर्ल फ्रेंड, पत्नी, दोस्त, भाभी भी हो सकती है, तो उनको खुश रखना हमारी जिमेदारी होती है, और अगर उनकी तारीफ़ की जाए तो वे खुश हो जाती है, मगर बात अगर गर्ल फ्रेंड या पत्नी की हो तो उनको खुश करने के लिए आप हुस्न की तारीफ शायरी का उपयोग सकते है।
पत्नी और गर्ल फ्रेंड खुश सबसे ज्यादा तब होती है, जब उनके लिए व्हाट्सएप पर स्टेट्स रखे, और अगर आपको उनके हुस्न की तारीफ़ करनी हो तो आप तेरे हुस्न की तारीफ शायरी का भरपूर उपयोग कर सकते हैं।
अगर आप दो लाइन हुस्न की तारीफ शायरी हिंदी में प्राप्त करना चाहते है, तो दोस्तों इस लेख में बेहतरीन हुस्न पर शायरियां लिखीं है, तो आप इस लेख को आखिर तक पढ़े।
हुस्न की तारीफ शायरी २ लाइन्स
Husn ki tareef shayari 2 lines in hindi
तेरे हुस्न की तारीफ़ में क्या अल्फाज लिखूं,
तेरे सिवा जिंदगी में मैं कुछ ना देखू।
जब भी खोलू आंखे तुझे सामने पाऊं,
तेरे हुस्न के आगे कुछ ना कह पाऊं।
तेरे हुस्न के आगे सब फिका लागे,
जब से तुम्हे देखा हम सारी रात जागे।
हुस्न हो या कोई गुलाब का फुल पता नहीं,
जो भी तेरे जैसा कोई दिखा नहीं।
तेरे हुस्न का जलवा कुछ इस तरह बिखरा,
होश मेरा ले गया मेरा रोम रोम निखरा।
हम ना सोए एक पल भी सारी रात तनहा जागे,
तेरे हुस्न के हुए हम शिकार अब कुछ ना दिखे कोई आगे।
बड़ी फुरसत से तराशा होगा तेरे हुस्न को,
तभी तो हर गली में तेरे आशिक नजर आते है।
जभी निकलती हो घर से थोड़ा कम सज़ा करो,
कही इस हुस्न से बाजार में कतले आम ना हो जाए।
तेरी होंठों की सुर्ख लाली बड़ी कहर ढाती है,
तेरे हुस्न के हम है कायर तेरी याद बड़ी आती है।
गुजरते है हम तेरी गलियों से इसी आस में,
बस एक बार तेरे हुस्न का हमे दीदार हो जाए।
✳️❇️✳️❇️✳️
हुस्न की तारीफ वाली शायरी
Husn ki tareef shayari in hindi
तेरे हुस्न के आगे शराब भी फीकी लगती है,
तेरे सीवा ना दिखे अब ये दुनियां बेगानी लगती है।
तेरी इस मध भरी आंखों से मुझे दो गुट पीला दे,
तेरो हुस्न मुझे एक मीठा सा जाम पीला दे।
मत रख परदा तेरे हुस्न को इसकी जरूरत नहीं,
तूझे देखने के बाद वैसे भी हम होश में नहीं।
होगे तेरे हुस्न के चाहने वाले लाखों में,
लेकीन मेरे जैसा चाहने वाला लाखों में एक होगा।
जब भी बनाता हूं तस्वीर तेरे इस हुस्न की,
तेरे हुस्न के आगे ये तस्वीर भी फीकी लगती है।
तेरे हुस्न को देख हम सब हार बैठे,
चैन भी खोया अपनी जान भी तुम्हें दे बैठे।
अनजाने में हम तेरे हुस्न से घायल हुए,
जब से देखा तुम्हें हम तेरे आशिक हुए।
लाखों चेहरे देखे तेरे हुस्न जैसा ना देखा कोई,
जब से देखा है तुम्हें आंखे पल भर भी ना सोई।
फिरते है आवारा जब देखा तेरे हुस्न को,
वरना पहले हम भी शरीफ़ हुआ करते थे।
तेरा हुस्न है या आफत पता नहीं,
तेरे सीवा मुझको कोई और जच्चा नहीं।
✳️❇️✳️❇️✳️
हुस्न की तारीफ पर शायरी
Shayari husn ki tareef in hindi
देखा हैं जब से तुझे हम खुदको भूल गए,
तेरे हुस्न के आगे हम बेबस हो गए।
तेरे हुस्न का हो दिदार हम सब हार देगें,
तेरे इश्क़ में हम जान भी वार देगें।
दूंढे से भी नहीं मिल पाया तेरे हुस्न जैसा कोई,
और हम खामखा खुदका वक्त जाया कर बैठे।
तेरा हुस्न है या गुलाबों की लाली हो जैसे,
खुशबू बिखरे कोई इत्र हो जैसे।
तुझ से लिपट कर एक बात कह दू,
तेरे हुस्न जैसा ना कोई हर बार कह दू।
आए थे मुसाफिर बनकर तेरे शहर को देखने,
तेरे हुस्न को देख हम यहां डेरा लगा बैठे।
सोचा था लिखूं तेरे हुस्न पे किताब कोई,
जब बैठे लिखें तेरे हुस्न की यादों में खो गए।
जमीन पर उतर आज चांद आया है,
देखो जनाब मेरा मेहबूब आया है।
फूलों की खुशबू जेसे बागों में है,
तेरे हुस्न की किताब मेरी आंखों में है।
खुदा करे मेरी दुवा कुबूल हो जाए,
तेरे हुस्न के सीवा मुझे कुछ नज़र ना आए।
✳️❇️✳️❇️✳️
हुस्न की तारीफ में शायरी
Gf ke husn ki tareef shayari
देखे तेरे लिए एक तस्वीर बनाई है,
उस तस्वीर में तेरे सूरत नजर आईं है।
बिखरा दो जुल्फें होने दो शाम,
तेरे हुस्न का मुझे पिला दो मुझे जाम।
तेरा साथ मुझे जरूरी सा लगे,
तेरे हुस्न के आगे सब फीका सा लागे।
थोड़ा वक्त मिले तो हम से मिल लेना,
अपने हुस्न का दीदार हमे जरुर देना।
आंखों से क्या करते हो वार तेरा हुस्न ही काफी है,
और ना किसी की जरुरत तेरा साथ ही काफी है।
जी करता है बस तेरे ख़्वाब देखता रहूं,
तू सामने रहे और मैं तेरा हुस्न देखता रहूं।
तेरे चेहरे की मुस्कान याद आती है,
तेरे हुस्न की महक मेरे मान को बड़ा भाती है।
निगाहों से निगाये जरा मिल जाए,
तेरे हुस्न ये दिल छली हो जाए।
इस बेहकती निगावो ने क्या इशारा कर दीया,
तेरे हुस्न का आज हम पे जादू चल गाया।
कसम है खुदा अब कुछ और ना देखूंगा,
बास तेरे हुस्न हर रोज दीदार मिल जाए।
✳️❇️✳️❇️✳️
हुस्न और इश्क की शायरी
Shayari husn ki tareef hindi
होगे तेरे हुस्न के दीवाने हजार इस दुनियां में,
मेरे जैसा तेरे इश्क में पागल आशिक दूसरा ना मिलेगा।
ख़ूबसूरत चेहरे से नहीं दिल से होना जरूरी है,
इश्क़ चेहरे से नहीं दिल से होना जरूरी है।
मेरे जैसा चाहने वाला तुम्हें कहा मिलेगा,
तेरे हुस्न को कम तुझे चाहने वाला और कहा मिलेगा।
हुस्न सेभरा हर चमकता चेहरा हसीन नहीं होता,
इस जमाने में सच्चा इश्क़ करने वाल हर कोई नहीं होता।
हम तेरे हुस्न पे नहीं तुझ पे मरते हैं,
हम तेरे से सच्चा इश्क़ करते है।
✳️❇️✳️❇️✳️
कुछ आखरी बाते…..🖋️
दोस्तों, अगर आपकों इस लेख में मौजुद हुस्न की तारीफ शायरी दो लाइन इन हिंदी पसंद आई होगी, तो आपकी प्रशंसा दर्शाने हेतु और अन्य विषय पर जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमे कॉमेंट भी कर सकते है, और अगर आपके द्वारा कोई अन्य सुझाव हो तो हमे बेझिजक बताएं ताकी हम अपनें लेख की गुणवत्ता में सुधार कर सके।
🙏 धन्यवाद 🙏