इस लेख में हमारी बहनों के लिए हम प्रस्तुत करने जा रहें है Husband birthday wishes in hindi, जो आप व्हाट्सएप स्टेटस पर पति के लिए जन्मदिन संदेश लिख पोस्ट कर सकते है, और अकसर कोई पत्नि अपने पति के किए स्टेट्स रखती है, तो पति खुश हो जाते है।
अगर आपके पति का जन्मदिन पास आ रहा है तो आप इस लेख में मौजुद पति के लिए जन्मदिन की शुभकामना संदेश का उपयोग कर आपके पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे सकते है, तो समय को व्यर्थ गवाए आपकों सीधा ले चलते है पति के जन्मदिन पर बधाई संदेश के तरफ़।
इसे भी जरूर पढ़े:
पति के जन्मदिन पर बधाई संदेश
Hindi birthday wishes for husband
आज खुशी का पल है आया
आपका आज जन्मदिन जो आया
खुश रहती हु मै हर रोज़
मैंने जो आपको जीवन में पाया
आपका हाथ पकड़ कर
चलना है मुझे हर पल
आपके कंधे पर सिर रख
मुझे सोना है हर पल
आप ही हो खुशियां मेरी
आपसे ही तो पहचाना है मेरी
आप बिन अधूरी हू मैं
आपसे ही जुड़ी है जिंदगी मेरी।
! Happy Birthday My loving hubby
✳️❇️✳️❇️✳️
मेरे जिंदगी की अहम कड़ी हो तुम
मेरा सिंदुर मेरा अभिमान हो तुम
मेरे डर का हौसला हो तुम
मुश्किल घड़ी में सहारा हो तुम
मेरे दिल की धड़कन हो तुम
मेरे जीवन का आधार हो तुम
सांसों में बसने वाला अहसास हो तुम
मेरी प्यारी सी जान हो तुम।
! जन्मदिन की ढेरों बधाईयां पति जी
✳️❇️✳️❇️✳️
आप को जन्मदिन की शुभकामनाएं
तुम जो चाहो वो आपको सब मिल जाए
ना आए कठनाई कोई जीवन में
हर मोड़ पर बस सफलता ही पाए
दुखों के बादल रहे दुर आपसे
मन्नते आपकी सारी पुरी हो जाए
आपके जन्मदिन पर बस मांगू यहीं दुवा
आपको जीवन की सारी खुशियां मिल जाए।
! Happy Birthday My Love
✳️❇️✳️❇️✳️
खुदा से मांगू बस यहीं दुवा
खुश रहे आप जिंदगी में सदा
कोई गम आपकों ना सताएं
आप हरदम मुस्कुराते रहें
जीवन में आपको सच्चे मित्र मिले
सबसे आपको प्यार मिले
दुवाएं आपकी हो जाए कुबुल
मिलता रहे आपकों सुकुन
हर दिन आपका खूबसूरत रहे
हौसला आपका बना रहे
! जन्मदिन की बधाई हो पति जी
✳️❇️✳️❇️✳️
मेरी हर छोटी बातों का, तुम ख्याल रखते हो
मेरी हर नादानियों को, तुम माफ करते हो
मेरी हर ज़िद को, तुम पुरा करते हो
मुझे मनाने के लिए, तुम कोशिश करते हो
मैं खुश रहूं हरदम, तुम प्रयास करते हो
मैं रूठ जाऊ तुमसे, मुझे मनाते हो
मांगू तुम्हें जो भी, वो झट से ला देते हो
आप जैसा पति पाना सौभाग्य है मेरा
आप खुश रहे यहीं ईश्वर से मन्नत मांगती हूं।
! Happy Birthday My Loving Husband
✳️❇️✳️❇️✳️
पति के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं
Love birthday wishes for husband in hindi
जान से प्यारे हो आप
खुशियों से बडकर हो आप
आप को पाकर मैने सब पा लिया
मेरी जिंदगी से बडकर हो आप।
! जन्मदिन मुबारक हो पति जी
✳️❇️✳️❇️✳️
खुदा से बस मांगू यहीं दुवा हर रोज़
सलामत रखें आपकों हर रोज़
ना कोई आंच आए आप पर
यहीं मन्नते मांगू मैं हर रोज़।
! जन्मदिन की ढेरों बधाई Hubby
✳️❇️✳️❇️✳️
तुम ही मेरी जिंदगी हो
तुम ही मेरी बंदगी हो
तुम बिन तो मैं कुछ नहीं
हर जगह तुम ही तुम हो।
! Happy Birthday Hubby
✳️❇️✳️❇️✳️
आपको देख दिल को सुकुन आता है
बिन आपके दिल रुक सा जाता है
आपने ही तो दिल पर काबू कर रखा है
आप बिन सांसे रुक सी जाती है।
! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरी जान
✳️❇️✳️❇️✳️
सुकुन होता है जब आपकी बाहों में होती हू
संग आपके हरदम मेहफूज होती हू,
आप तो मेरी सांसों में बसते हो
बिन आपके मैं अधुरी होती हू।
! Happy Birthday & Love U Hubby
✳️❇️✳️❇️✳️
जन्मदिन की शुभकामनाएं पति के लिए
Romantic birthday wishes for husband in hindi
छू लिया है मन को मेरे
अब ना कोई और तमन्ना है
बस आपकी बनकर रहूं
ये मेरे दिल की तमन्ना है
ना होश रहे ना रहे कोई पास
बाहों में आपके मैं सिमट जाऊ
पास आकर कह दू दिल की बात
मैं तो बस आपकी बन जाऊ।
! हैप्पी बर्थडे मेरी जान मेरे पति जी
✳️❇️✳️❇️✳️
हाथ पकड़कर तुम मेरा
कह दो ना एक बात
मैं तो बस तेरा हू
हर दिन और हर रात
पास आओ जब तुम मेरे
सांसे चढ़ती जाती है
आपके जन्मदिन पर
ये रात हसीन लगती है।
! जन्मदिन की ढेरों बधाईयां Hubby
✳️❇️✳️❇️✳️
हाथ पकड़कर तुम मेरा
चलना यूंही जन्म_जन्म साथ मेरे
बाहों मे लेकर मै आपको
रख लू हरदम पास मेरे
करू दुवाएं यहीं रब से
खुश रहें प्यारे पति मेरे
! हैप्पी बर्थडे पति जी और ढेर सारा प्यार
✳️❇️✳️❇️✳️
एक दिन था जब हम मिले थे
एक पल था जब दिल मिले थे
एक जन्मदिन पर आपके
हम एक दूसरे के हुए थे
आज वो घड़ी फिर लौट आईं है
जन्मदिन की आपको ढेरों बधाई है।
! Happy Birthday My Loving Husband
✳️❇️✳️❇️✳️
पास आकर तेरे आज
चुमलू माथे को तेरे
हाथ पकडकर मैं तेरा
रख दू सीने पे मेरे
फिर कह दू दिल से मेरे
जन्म भर साथ रहूंगी तेरे
! जन्मदिन मुबारक हो डियर पति
✳️❇️✳️❇️✳️
पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में
Happy birthday wishes for husband in hindi
लम्हा_लम्हा गुजरता रहे
हमारा यूंही साथ बने रहे
ना दुरियां हो हम दोनों में कभी
हर जन्मदिन पर आपकी खुशियां बड़ती रहे।
! Happy Birthday Dear Husband
✳️❇️✳️❇️✳️
आज आपका जन्मदिन आया
साथ ढेरों खुशियां लाया
मिलकर मनाएंगे जन्मदिन आपका
आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाईयां
! Happy Birthday My Dear Hubby
✳️❇️✳️❇️✳️
मेरे बादशाह हो तुम
मैं आपके दिल की रानी
आपके जन्मदिन पर
लिख दू हमारे प्यार की कहनी
! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं पति जी
✳️❇️✳️❇️✳️
मांगा था रब से एक ख़ूबसूरत तोफा
रब ने मुझे आपको सोफा
आपको पाकर मिली मुझे खुशियां हजार
मैं रब की हु बहुत शुक्र गुजार।
! Happy Birthday Dear Hubby
✳️❇️✳️❇️✳️
प्यार मुझ से आप करते हो इतना
की दिल की बात बिन बोले समझ जाते हो
पुरे दिल से करती हु दुवा
जन्मदिन आपको मुबारक हो
! Happy Birthday Hubby
✳️❇️✳️❇️✳️
पति के लिए जन्मदिन की शुभकामना
Husband birthday wishes in hindi 2 line
जहा भी रखो कदम मंजिले आपकी आसन हो जाए
आपको इस जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
! हैपी बर्थडे Hubby & Love you
✳️❇️✳️❇️✳️
जो भी करो दुवा रब से वो सब पुरी हो जाए
आपके जन्मदिन पर सारी खुशियां आपको मिल जाए।
! Happy Birthday My Dear Hubby
✳️❇️✳️❇️✳️
मेरे दिन का उजाला तुम रात की रोशनी भी तुम
मेरे दिल की धड़कन तुम मेरी जान भी तुम।
! जन्मदिन की ढेरों बधाईयां पति जी
✳️❇️✳️❇️✳️
आप मेरे जीवन का अहम हिस्सा हो
जिसे मैं जुड़ा होने नही दे सकती।
! Happy Birthday My Dear Hubby
✳️❇️✳️❇️✳️
मेरे प्यार और मेरी प्यारी सी जान को
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
! Happy Birthday My Loving Husband
✳️❇️✳️❇️✳️
कुछ आखरी बाते…..🖋️
अगर आपकों हमारे लेख में मौजुद Husband birthday wishes in hindi पसंद आए हो, तो आपकी प्रशंसा दर्शाने के लिए और अन्य विषय पर जानकारी प्राप्त करें के लिए हमे कॉमेंट जरूर करें, और पति के जन्मदिन पर पति के लिए जन्मदिन की शुभकामना संदेश भेज उन्हें बधाईयां जरूर दे।
🙏 धन्यवाद 🙏