Hindi poem for wife | पत्नी – वाइफ के लिए प्यार भरी कविता

दोस्तों, आज हम आपके लिए लाए है Best hindi poem for wife जो पूरी तरह पत्नि के जीवन पर समर्पित है। पत्नि जो कभी बेटी होती है तो कभी मां बन जाती है, पत्नि के अनेक रूप होते है और पत्नि कही सारे रिश्तों को भी निभाती है।
 
पत्नि जो हमारे सुख दुख की साथी होती है, कठिन समय में साथ देती है, हमारे घर को संभालती है, जो रूठती है, मनाती है, जो हमारे सफलता की सच्ची भागीदार होती है, खास कर घर को संभालने का पूरा श्रेय पत्नी को जाता है।

पत्नि का आदर करना पति का कर्तव्य होता है, और उसका कभी दिल ना दुखे इस बात का भी खास कर ध्यान रखना जरूरी होता है, पत्नी छोटी_छोटी बातों पर खुश हो जाती है, जैसे अगर आप उनके लिए व्हाट्सएप पर पत्नी के लिए प्यार भरी कविता स्टेट्स रख दे, तो पत्नी के लिए इसे बड़ी कोई बात नहीं होती।

 

अगर आप बेहतरीन पत्नी के लिए कविता की ख़ोज में है, तो आप एकदम उच्चित जगह पे है, आज हम इस लेख में Best love poem in hindi for wife प्रस्तुत करने जा रहे है, आपकी पसंदीदार कविता प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

मेरी प्यारी पत्नी कविता
Hindi love poem for wife

प्यारी_प्यारी मिठी_मिठी,
 दुध में मिली शकर है पत्नी।

बगीचों महक है जिसकी,
वो बगीचों के फूल है पत्नी।

अंधेरे में जो रोशनी दिखाए,
वो रोशनी का दिया है पत्नी।

भरी बारिश में जो भीगने से बचाए,
वो बारिश का छाता है पत्नी।

दूप में जो ठंडी छाव दे,
वो हरा भरा पेड़ है पत्नी।

जो घर को सुंदर बनाए,
वो सुंदरता की देवी है पत्नी।

लग जाए घाव कभी,
तो मरहम है पत्नी।

रिश्ते को जो बांधे रखे,
वो मजबूत बंधन है पत्नी।

जो बिन बोले समझ जाए,
वो अहसास है पत्नी।

जो सिर्फ़ तुम्हें चाहें,
वो सच्चा प्यार है पत्नी।

जो कोई ना सुलझा पाए,
वो अनसुलझी पहेली है पत्नी।
✳️❇️✳️❇️✳️

मेरी प्रिय पत्नी कविता
Poetry for Wife in Hindi

प्यार की मूरत हो तुम
मेरे घर की शान हो तुम
तुम से ही है मेरा घर संसार
मेरी प्रिय पत्नी हो तुम।

तुम ने ही तो घर को स्वर्ग बनाया
आंगन में तुलसी को सजाया
इस मकान को घर बनके
तूने इसको मंदिर की तरह सजाया।

इस घर तू अपना मान
देती हो सबको समान
बड़े छोटे का आदर तुम करती
इस घर को तुम हो संभालती।

कोई आपदा का अहसास ना होने देती
सबके मन को तुम भली भाती जानती
रहती है कोई कथानाई किसी को
इसका हल तुम झट से निकलती।

सबको स्वादिष्ट भोजन खिलाती हो तुम
सबके बातों का ख्याल रखती हो तुम
छोटी छोटी बातों का रखती हो तुम ध्यान
मेरी जान मेरी प्रिय पत्नि हो तुम।
✳️❇️✳️❇️✳️

दिल को छुने वाली धर्मपत्नी पर कविता
Heart Touching Poem For wife in Hindi

माथे पे लगा कर सिंदूर
सिर पर साड़ी का पल्लू
माथे पर लाल रंग की बिंदी
वो है मेरी प्यारी धर्मपत्नी है।

हाथों में भरी है चूड़ियां
पाव में छन छन पायल
कानों लगी तेरी बलिया
वो है मेरी प्यारी धर्मपत्नी है।

गले में मेरे नाम का मंगलसूत्र
नाक में सुनहरी नथ
होठों पे लगी है तेरे लाली
वो है मेरी प्यारी धर्मपत्नी है।

हाथ पकड़कर मेरा
लिए थे जिसने साथ फेरे
खाई थी साथ जनम की कसमें
वो मेरी प्यारी धर्मपत्नी है।

खुदका घर छोड़कर
कर दी जिंदगी नाम मेरे
मैं ही हु सबकुछ उसका
वो मेरी प्यारी धर्मपत्नी है।
✳️❇️✳️❇️✳️

अर्धांगिनी पर कविता
Emotional poem for wife in hindi

जो दुख में भी साथ देती है
जो मुश्किल हालत में साथ होती है
जो ना छोड़ती है साथ कभी
उसे ही अर्धांगिनी कहते है।

जो खुदका घर छोड़ देती है
पति के घर को अपना समझती है
जो रिश्तों को बखूबी निभाती है
उसे ही अर्धांगिनी कहते है।

जो आंख बंद कर पति पर विश्वास दिखाती है
तुम हर जंग जीतोगे भरोसा दिलाती है
जो सफलता की हकदार कहलाती है
उसे ही अर्धांगिनी कहते है।

जो हर वचनों को निभाती है
जो सारा जनम पति की बनकर रहती है
जो हाथ पकड़कर चलती है
उसे ही अर्धांगिनी कहते है।

जो कभी पत्नि बन जाती है
तो कभी बहू बन जाती है
जो दिलाती है हक पिता बनने का
उसे ही अर्धांगिनी कहते हैं।
✳️❇️✳️❇️✳️

मेरी पत्नी कविता
Wife poem in hindi

मेरी गलतियों को समझ लेती हो
मेरी हर बातों को सुन लेती हो
सहती हो मेरा हर गुस्सा
मुझ से प्यार भी बेहद करती हो।

मुझ से रूठती भी हो
मुझे मनाती भी हो
डाट लगाती हो गलती पर मेरी
और मुझे ही समझाती हो।

डर लगता तुम्हें मेरा हाथ पकड़ लेती हो
दर्द हो कभी तुम्हें तुम मुझे ही बतलाती हो
छोटी_छोटी बातों को बताकर मुझे
में तेरे लिए क्या यू ये जताती हो।

कभी दोस्त बन जाती हो
तो कभी सलागार बन जाती हो
देती हो हर कदम पर साथ
साथ निभाने वाली साथीदार बन जाती हो।

तुम मेरा सच्चा प्यार हो
तुम मेरे जीवन का आधार हो
तुमसे ही है पुरी दुनियां मेरी
तुम मेरी प्यारी पत्नी हो।
✳️❇️✳️❇️✳️

पत्नी के लिए छोटी सी कविता
Short hindi poem for wife

खट्टी मीठी सी हमारी कहनी है
मैं नदी तो वो बहता पानी है
जहां भी ले जाऊ मै उसे
मेरे संग_संग बहती जाती है
मैं धूप तो वो शीतल छाव है
मैं बारिश वो सिर पे छत है
बचाती है हर मौसम से मुझे
हर मौसम से बचाने वाली ढाल है।
✳️❇️✳️❇️✳️

वो पत्नी तुम कभी रूठ जाओ
मनाना तुम्हें बड़ा मुश्किल है
तुम्हें मनाने के चक्कर में
खर्च हो जाते मेरे पैसे है
शॉपिंग की जब बात करती हो
निकाल जाते मेरे प्राण है
सोच में पड़ जाता हू मै
बची मेरे जेब में आधी सैलरी है।
✳️❇️✳️❇️✳️

मैं दिल तो तुम मेरी धड़कन हो
मैं शरीर तो तुम उसकी जान हो
तुम से ही जिंदगी बहाल है
तुम मेरे लिए जरुरी हो
मैं चाय तो तुम उसकी मिठास हो
मैं प्यार तो तुम उसकी परिभाषा हो
तुमसे ही तो सिखा जीना मैने
तुम मेरे जीने की वजह हो।
✳️❇️✳️❇️✳️

कुछ आखरी बाते…..🖋️
पत्नि जिसकी परिभाषा बताना बेहद मुश्किल है, और पत्नि के त्याग के आगे सारी बाते फीकी है। इस लेख में हमने पत्नि की भूमिका और उसका महत्त्व पत्नि के जिवन पर कविता के माध्यम से बताने की कोशिश की है, और पत्नी हमारे जीवन में कितनी अहमियत रखती है ये बताने का प्रयत्न किया गया है।
दोस्तों आशा करता हूं की हमारे द्वारा लिखीं Best hindi poem for wife आपको पसंद आए, आपकी प्रशंसा दर्शाने के लिए और अन्य विषय पर जानकारी प्राप्त करने के लिए हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं, और आपके द्वारा कोई अन्य सुझाव हो तो हमे बेझिजक बताएं ताकी हम अपनें लेख की गुणवत्ता में सुधार कर आपके लिए बेहतरीन लेख प्रस्तुत कर सकें।

 

🙏 धन्यवाद 🙏

Leave a Comment