दोस्तों, आज हम आपके लिए प्रस्तुत करने जा रहे हैं Birthday wishes to my father in hindi, जो पापा के जन्मदिन के मौके पर उन्हें बधाईयां देने के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
पिता जी हमारे जीवन की अहम कड़ी होते है, जो खुदकी इच्छाओं को मार बच्चो की जरूरतों को पुरा करते है, पिता अपना संपूर्ण जीवन अपने बच्चो के लिए जीते है, कठिन परिश्रम करते है, मुश्किलों को झेलते है, मगर कभी अपने परिवार पर आंच नहीं आने देते है, और हर संभव प्रयास करते है परिवार को खुश रखने का। तो पिताजी के आने वाले जन्मदिन को बेहतर बनाएं पिता जी (पापा) को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश के साथ।
यदि आप बेहतरीन पिता को जन्मदिन की बधाई संदेश की खोज में है तो आप एकदम सही जगह है, बस आपसे यहीं अनुरोध है की इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़े ताकी आप बेहतरीन पापा के जन्मदिन की बधाई संदेश को प्राप्त कर सके।
इसे भी जरूर पढ़े:
पिता को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश
Best birthday wishes for father in hindi
पिता जैसा कोई दुसरा हो नहीं सकता
पिता के जैसा प्यार कोई कर नहीं सकता
पिता ही हो हर मौसम से बचाते है हमको
पिता जैसा कोई दुसरा हमदर्द हो नहीं सकता
!जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं पिताजी
पिता के जैसा हित कारक कोई हो नहीं सकता
पिता के जैसा कोई दानी हो नहीं सकता
जो खुदकी इच्छाओं को मार करता है जरुरते पुरी हमारी
पिता जैसा त्यागी कोई और हो नहीं सकता।
! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं पापा
आप ही हो पापा जिन्होंने मुझे चलना सिखाया
मुश्किल हालातों से आप ने ही लड़ना सिखाया
आप ही हो जो मेरा हौसला बढ़ाते हो
आपने ही तो मुझे जिंदगी जीना सिखाया।
! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं पापा
मेरी हर कमियाबी आपके बदौलत है
मेरी अच्छे संस्कार आपके बदौलत है
आपने ही मुझे सही गलत क्या है सिखाया
मेरे जीवन में जो खुशियां है वो आपके बदौलत है।
! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं पापा
दुनियां को भीड़ में करीब भी आप है
मेरे जीवन की पहचान भी आप है
आपके ही नाम से चलती है मेरी जिंदगी
मेरे खुदा मेरी तकदीर भी पापा आप है।
! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं पापा
✳️❇️✳️❇️✳️
पापा के जन्मदिन की शुभकामनाएं
Happy birthday wishes to papa in hindi
मेरा मान मेरी जान है मेरे पापा
मेरे जिंदगी की शान है मेरे पापा
मेरी इज़्जत मेरी शोहतर मेरा रुतबा
मेरा अभिमान है मेरे पापा।
! पापा आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं
हंसते मुस्कुराते रहे हरदम सदा
नया मुकाम हासिल करो आप सदा
रोशन रहे सदा जिंदगी आपकी
जैसे आसमान में सूरज रोशन रहे सदा।
! पापा आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं
मेरे किस्मत की लकीरें आपसे ही है
मेरे जीवन की खुशियां आपसे ही है
आप ही हो पापा मेरे सच्चे हीरो
मेरी पहचान आपसे ही है।
! पापा आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं
कड़कती धुप में छाव बन जाते हो
हो कभी बारिश घर की छत बन जाते हो
ठंड लगे तो गर्म मखमली कंबल हो आप
हर मौसम से बचाने वाली ढाल बन जाते हो।
! पापा आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं
खुद तकलीफ में रहते हो आप
हमे खुशियों का समंदर ला देते हो
जीवन की मुश्किलों से लड़कर आप
हमे डट कर लड़ना सिखाते हो
! पापा आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं
✳️❇️✳️❇️✳️
पिता जी को जन्मदिन की बधाई
Birthday wishes for father in hindi sms
पापा आप जैसा ना कोई इस दुनियां में है
ना आप जैसा कोई मेरा हितकारक है
आप ही हो मेरे सच्चे मित्र और सलाहगार
आप से ही मेरे जीवन में रौनक है।
! जन्मदिन की लाख लाख बधाईयां पापा
दिल के अंदर ना जाने कितने दर्द लिये फिरते है
ना कभी चेहरे पे सिकंज ना मेहसुस होने देते है
हमें आप सारी जहा की खुशिया देते हो
मेरे पापा मेरे हिरो है जो मन की मुरदे पुरी कर देते है।
! जन्मदिन की ढेरों बधाईयां मेरे प्यारे पिता
आपको जीवन की सारी खुशियां मिल जाए
ना कभी आपके जीवन में तकलीफें आए
हंसते रहें आप हरदम जीवन आपका सुखमय हो
इस जन्मदिन पर आप जो मांगो वो मिल जाए।
! जन्मदिन की बहुत_बहुत बधाईयां पापा
आपसे ही सीखा मैंने सही गलत में अंतर करना
आप से ही सीखा मैंने सही मायनों में जिंदगी जीना
मेरे पापा से ही वजूद है मेरे जिंदगी का
आपने ही सिखाया मुझे मुश्किलों से लड़ना।
! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं पिता जी
पापा आज मैं आपको क्या उपहार दू
कोई तोफा दू या फूलों का हार दू
सारे जहान से अच्छे है मेरे पापा
मैं तो आप पे अपनी जान वार दू।
! जन्मदिन की ढेरों बधाईयां प्यारे पापा
✳️❇️✳️❇️✳️
पिता जी को जन्मदिन की बधाई संदेश
Birthday message to my father in hindi
जिंदगी में खुशियां हो तो उसे खुशनसीब कहते है
जिंदगी में अच्छा दोस्त हो तो उसे नसीब कहते है
जिंदगी में प्यार मिले तो उसे धनवान कहते है
और आप जैसे प्यारे पिता मिले तो उसे किस्मत कहते है।
! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं पिता जी
कभी धूप हो तो छाव बन जाते हो
मुश्किल घड़ियों में आसान राह बन जाते हो
कश्म कश जब होती है मेरे दिल में
तो अनसुलझे सवालों का जवाब बन जाते हो।
! जन्मदिन मुबारक हो मेरे पापा
आपसे ही सीखा मैंने जिंदगी का तजुर्बा
आप से तो सीखा मैंने जीने का सलिका
आप ने ही तो उंगली पकड़कर चलना सिखाया
आपसे तो सीखा मैंने मुश्किल घड़ियों से लड़ना।
! जन्मदिन की ढेरों बधाईयां पिता जी
सपने मेरे थे पुरे आप करते हो
मेरी कमियाबी की दुवाएं मांगते हो,
मेरे हर ख्वाब को करते हो पुरा
मेरे लिए आप हर कष्ट सहते हो
! मेरे प्यारे पापा आपको जन्मदिन मुबारक
मेरे दिल की धड़कन हो आप
पापा आप में मेरी जान बसती है
आपके चेहरे की मुसकुराहट से ही
मेरे जीवन में रौनक रहती है।
! जन्मदिन की कोटी_कोटी शुभकामनाएं पापा
✳️❇️✳️❇️✳️
इसे भी जरूर पढ़े :
कुछ आखरी बाते…..🖋️
दोस्तों, यदि आपको Birthday wishes to my father in hindi लेख पसंद आए तो आपकी प्रशंसा दर्शाने के लिए और अन्य विषय पर जानकारी प्राप्त करने के लिए हमे कॉमेंट जरूर करें और आपके द्वारा कोई अन्य सुझाव हो तो हमें बेझिजक बताएं ताकी हम अपनें लेख की गुणवत्ता को बढ़ा सकें।
पिता जी (पापा) को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश का इस्तेमाल कर आप अपने प्यारे पापा को बधाईयां जरूर दे और अपने दिल में जो पापा के लिए प्यार है उसे अवश्य जाहिर करें।
🙏 धन्यवाद 🙏