दोस्तों, आज हम आपके लिए प्रस्तुत करने जा रहे हैं Birthday wishes to close friend in hindi, जो दोस्त के जन्मदीन के लिए एक अच्छा विकल्प है, जिसका इस्तेमाल कर आप अपने अच्छे दोस्त को जन्मदिन की शुभाकामनाएं दे सकते है, और उसके प्रति प्यार दर्शा सकते है।
दोस्ती का रिश्ता बेहद ख़ास होता है, जो कठीन समय में भी साथ रहता है, जब भी आती है मुश्किल राहों में दोस्त हमेशा साथ होता है, ऐसा होता है दोस्ती का रिश्ता। और ऐसे ही खास दोस्तो के जन्मदिन की खुशी में हम लाए है जन्मदिन की बधाई दोस्त के लिए।
यदि आप बेहतरीन मित्र (दोस्त) को जन्मदिन पर बधाई संदेश की खोज में है, तो आपको इस लेख में बेहतरीन जन्मदिन स्टेटस मिलेंगे, इसे प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
इसे भी जरूर पढ़े:
जन्मदिन की शुभकामनाएं संदेश दोस्त के लिए
Birthday wishes to best friend in hindi
दोस्ती ऐसा बंधन है जो कभी टूटे ना
मुश्किलें हो कितनी भी ये साथ कभी छूटे ना
मांगता हु तेरे लंबी उम्र की दुवाये रब से
ये दोस्ती का रिश्ता हमारा कभी टूटे ना
मिले हर कदम पर कमियाबी तुझे
तु हर वक्त अपना सहारा दे मुझे
आज खुशी का पल है मेरे लिए खास
आज जन्मदिन की ढेरो बधाइयां मिले तुझे।
! Happy Birthday My Dear Friend
✳️❇️✳️❇️✳️
मुश्किल डगर थी दोस्त मेरा साथ था
मेरे कमियाबी के पीछे उसका ही हाथ था
तेरे खुशियों के आगे ना कुछ बड़ा है
जब थी कठिन घड़ी तू मेरे साथ दिन रात था
मैं कभी असफल हो जाऊ तू हौसला बन जाता है
मेरे प्रश्न का उत्तर तु बन जाता है
ऐसे दोस्त बड़े मुश्किल से है मिलते
जो हर वक्त काम आता है।
! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं प्यारे दोस्त
✳️❇️✳️❇️✳️
खुशियों से भरा रहे संसार तुम्हारा
ये जिवन भर का सारे साथ हमारा
दोस्त पाकर तुम जैसा मैं धन्य हो गया
आज का दिन बेहद खास रहे तुम्हारा
दोस्ती रिश्ता निभाना कोई तुमसे सीखें
मैंने सारे गम तुम्हारे साथ देखे
सब कुछ पा लिया तुझ जैसा दोस्त पाकर
दोस्ती में त्याग करना कोई तुमसे सीखें।
! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दोस्त
✳️❇️✳️❇️✳️
दिल से दिलदार है तु
यारों यार का यार है तु
तेरी यारी को करता हूं सलाम
मेरी जान मेरी पहचाना है तु
खुशियां तेरे जिवन में हजारों हो
तुम हमेशा सुखी रहो
यही मनोकामना है मेरी
दोस्त तुझे जन्मदिन मुबारक हो।
! Happy Birthday Best Friend
✳️❇️✳️❇️✳️
दोस्त पाकर तुम जैसा
मैं खुश हूं जिंदगी में
दोस्त सबको मिले तुम जैसा
धन्य हो जाए सब जीवन में
दोस्ती निभाना कोई तुझ से सीखे
ना कोई कमी है तुझ में
आज मिले खुशियां हजारों
इस जन्मदिन पे।
! हैप्पी बर्थडे मेरे जिगरी दोस्त
✳️❇️✳️❇️✳️
मित्र के जन्मदिन पर बधाई संदेश
Best birthday wishes for best friend in hindi
आज जन्मदिन के मौके पर क्या दु तुझे
तेरी दोस्ती के आगे सब फिका लागे मुझे
तेरी दोस्ती का कोई और तोड़ नहीं
तेरे संग बिताए हर लम्हे आज भी याद है मुझे
! Happy Birthday Mere Pyare Mitra
✳️❇️✳️❇️✳️
तुझ से ही सीखा दोस्ती का मतलब मैंने
तुम से ही सीखा दोस्ती निभाना मैंने
तुझ जैसा दोस्त को पाकर खुल गई किस्मत मेरी
तुझ से ही सिखा हंसना मैंने।
! जन्मदिन की ढेरो बधाईयां दोस्त
✳️❇️✳️❇️✳️
तुझ से जुड़ा है ये दोस्ती का रिश्ता
तुझ जैसा कोई फिकर ना मेरी करता
दोस्त मिले तो सबको तुझ जैसा
तु साथ तो मैं किसी से ना डरता।
! Happy Birthday Dear Friend
✳️❇️✳️❇️✳️
ना कोई था दोस्त बचापन में
जब पहला दोस्त तु बना
निभाई दोस्ती तुने हर वक्त
ना कोई दुसरा तुझ जैसा मिला।
! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे दोस्त
✳️❇️✳️❇️✳️
बंधन ये दोस्ती का कभी टूटे ना
तेरा साथ कभी छूटे ना
दोस्त भी तु भाई भी तु
प्यारी सी दोस्ती को किसी की नज़र लागे ना।
!Happy Birthday My Friend
✳️❇️✳️❇️✳️
दोस्त को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश
Happy birthday wishes for kamina friend in hindi
कॉलेज में सब लड़कियों का दिल चुराने वाला
दोस्तों पे जान निछावर करने वाला
सबके दिलों की धड़कन
मां का है तु बेहद लाडला
स्टाइल तेरी जैसे सब लट्टू हो जाए तुझ पर
बाईक पे चले तो उड़े जुल्फें तेरी
दिखने में तू हैंडसम है तु
आज तेरे जन्मदिन पर मेरे तरफ से
जन्मदिन की लाखों बधाईयां
! Happy Birthday My Best Friend
✳️❇️✳️❇️✳️
कामिने पन में तुने सब डिग्रियां हासिल की है
लड़कियों को पटाने में सब हदे पर की है
पर यारों का यार दिल से तु दिलदार है
जब बुलाओ दौड़ा चला आता है
पैसे खर्चने की बात आए तु पीछे खिसक लेता है
खाने की बात आए सबसे आगे नज़र आता है
ऐसा कमीना दोस्त सबको मिले
जो मुझे नसीब से मिला है
और आज तेरे जन्मदिन पर तु सबको पार्टी दे
! हैपी बर्थडे कमिने मेरी जान है तु
✳️❇️✳️❇️✳️
एक कमीना दोस्त जिंदगी में होना चाहिए
चाहें जिंदगी में कुछ भी हो ना उसे खोना चाहिए
हो जाए खफा अगर वो हमसे उसे मनाना चाहिए
करें कमीना पन तो उसे गाली देनी चाहिए
दोस्तो ही क्या वो जो रूठ ना जाए
मनाने के बाद जो गले लग ना जाए
ऐसा ही जिंदगी तु एक दोस्त है मेरा
तेरे इस जन्मदिन पर तुझे हार्दिक शुभकामनाएं।
! Happy Birthday Kaminey
✳️❇️✳️❇️✳️
तु दोस्त है मेरा तुझ पर मैं जान वार दुंगा
मगर ज्यादा उछलेगा तो तेरी टांग तोड़ दूंगा
अगर रूठा तु मुझसे तो तुझे मनाऊंगा
ना मानने तु तो तुझ से माफ़ी मांग लुंगा
तेरी हर हरकतों को नज़र अंदाज़ करूंगा
गलत हो अगर तु तो तुझे प्यार से समझाऊंगा
तेरे हर सुख दुख में तेरा साथ निभाऊंगा
तेरे जन्मदिन को बड़े खुशी से मनाऊंगा।
! Happy Birthday Mere Bhai Mere Dost
✳️❇️✳️❇️✳️
तेरे जन्मदिन का बेसबरी से इंतजार था
तुझ से पार्टी लेने का इंतजार था
आज आया जन्मदिन तेरा
जिसका मुझे एक साल से इंतजार था
दूसरो की जन्मदिन पार्टी तो तूने बेहद खाई है
आज तुझे लुंटूंगा ये मेरी ख्वाहिश है
तेरे जन्मदिन पर सभी हदें पार करूंगा
आज जो खुशियां भर_भर के आई है।
! जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त
✳️❇️✳️❇️✳️
दोस्त को जन्मदिन की बधाई संदेश
Heart touching birthday wishes for friend in hindi
बचपन की है यारी अपनी
बचपन का है साथ अपना
बचपन से जवानी तक
ना तोड़ पाया ये रिश्ता अपना
! हैपी बर्थडे मेरे दोस्त मेरी प्यारी जान
✳️❇️✳️❇️✳️
रिश्ता ये तेरा मेरा सबसे से बडकर है
दोस्ती ये हमारी सबके लिए मिसाल है
भाई दोस्त तु ही है सब मेरे लिए
तु मेरा सबसे बेशकीमती खज़ाना है।
! Happy Birthday My Friend
✳️❇️✳️❇️✳️
दोस्ती का रिश्ता सबसे खास होता है
जो सही मायने में तुने समझाया है
तुने हर एक क़दम पर
मेरा हाथ थाम सच्चा साथ निभाया है।
! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मित्र
✳️❇️✳️❇️✳️
बचपन की वो मस्ती मुझे याद आती है
तेरी मेरी दोस्ती की याद दे जाती है
लड़ झगड़कर रहते थे साथ हम
तेरी खट्टी मिट्ठी शरारत याद आती है।
! Happy Birthday My Friend & Miss you
✳️❇️✳️❇️✳️
तेरी मेरी दोस्ती है पुरानी
सबसे अलग सबसे न्यारी
नज़र ना लागे इस दोस्ती को किसी की
इस दोस्ती के आगे ना पता हमको दुनियां दारी।
! जन्मदिन की लाख_लाख बधाईयां दोस्त
✳️❇️✳️❇️✳️
दोस्त को जन्मदिन की बधाई स्टेटस
Funny birthday wishes for school friends in hindi
तेरे लिए मेरा प्यार ना होगा कभी कम
तु रहेगा मेरे दिल में हरदम
चाहें आए जिंदगी में खुशी हो या गम
रहेंगे हम दोनों दोस्त साथ हरदम।
! जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त
✳️❇️✳️❇️✳️
खुदा से मांगता हूं बस यहीं दुवा
खुश रखें मेरे दोस्त को सदा
मैं रहूंगा हर वक्त साथ तेरे
आज तेरे जन्मदिन पर करता हूं ये वादा।
! Happy Birthday My Friend
✳️❇️✳️❇️✳️
मेरी दोस्ती का तु ताज है
मेरा तु अभिमान है
मेरे हर सुख दुख का साथी
मेरा तु सच्चा यार है।
! जन्मदिन की बधाई हो दोस्त
✳️❇️✳️❇️✳️
तुझ जैसा दोस्त नसीब वालों को मिलता है
तु साथ रहे तो हर समा खुबसुरत लगता है
तुझे दोस्त बनाकर मैं बेहद खुश हूं
तु है जिंदगी में तो हर मौसम हसीन लगता है।
! Happy Birthday My Sweet Friend
✳️❇️✳️❇️✳️
दोस्ती हमारी सलामत रहें
तु मेरे हरदम साथ रहें
ईश्वर से करता हूं यहीं दुवा
तु हमेशा मेरे पास रहें।
! जन्मदिन मुबारक हो दोस्त
✳️❇️✳️❇️✳️
कुछ आखरी बाते…..🖋️
दोस्ती, यदि आपको Birthday wishes to close friend in hindi लेख पसंद आए, तो आपकी प्रशंसा दर्शाने के लिए और अन्य विषय पर जानकारी प्राप्त करने के लिए हमे कॉमेंट जरूर करें, और आपके द्वारा कोई अन्य सुझाव हो तो हमें बेझिजक बताएं ताकी हम अपनें लेख की गुणवत्ता को बढ़ा सकें।
दोस्त जिवन में बेहद जरूरी होते है, तो अपने खास दोस्तों को हमेशा संभालकर रखें और उनके जन्मदिन पर दोस्तों को जन्मदिन पर बधाई जरूर दे। जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए आप मित्र (दोस्त) को जन्मदिन पर बधाई संदेश का उपयोग कर सकते है।
🙏 धन्यवाद 🙏