बड़ी बहन के जन्मदिन पर बधाई संदेश – Birthday Wishes Message For Big Sister In Hindi

दोस्तों, आज हम प्रस्तुत करने जा रहे हैं Birthday Wishes Message For Big Sister In Hindi, जो आप बड़ी बहन के जन्मदिन पर दिल खोल कर शेयर कीजिए और बड़ी बहन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दिजिए।
बड़ी बहन मां का दूसरा रूप होती है जो हमारा मां की तरह ख्याल रखती है, हमारी हर ज़िद को पुरी करती है और हमे कभी दुख में नहीं देख सकती।
 
जन्मदिन साल में एक बार आता है और बहन का हो तो बेहद ख़ास होता है, और इसी जन्मदिन को और ख़ास बनाने के लिए आप बड़ी बहन के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं संदेश का उपयोग कर इसे और भी स्पेशल बना सकते है, स्टेटस के माध्यम आप अपने बड़ी बहन के प्रति प्रेम को दर्शा सकते है।
 
बहन के प्रति प्यार और स्नेह दर्शाने के लिए बड़ी बहन को जन्मदिन की बधाई संदेश का उपयोग करे, और इसे प्राप्त करने के लिए हमारा लेख ज़रूर पढ़िए।

 

इसे भी पढ़ें :

बड़ी बहन के जन्मदिन पर बधाई
Birthday Wishes for big sister in hindi
 

कभी धूप तो कभी बारिश से बचाती है
मुझे हर मुश्किलों से तू बचाती है
चल पढू गलत राहों पर कभी
सही क्या गलत क्या तू मुझे समझाती है
मेरे आंखों आंसू आए तो तू ना देख पाती है
मेरे मन की बात तू झट से पहचान लेती है
मेरी हर ज़िद को तू पुरा किया करती है
तू मेरी सब से प्यारी बहना है।
! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीदी
✳️❇️✳️❇️✳️
जान से भी प्यारी बहना मेरी
सब से निराली बहना मेरी
ना लगे नज़र किसी तुझे
हर बातों से अनमोल है बहना मेरी
इस जहां की खुशियां हर खुशी मिले तुझे
हर क़दम पर कमियाबी मिले तुझे
दिल से करता हुं यहीं कामना
जन्मदिन पर ढेर सारी बधाईयां मिले तुझे।
! हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी बहना
✳️❇️✳️❇️✳️
पिछले जन्म के होगे पुण्य मेरे
जो इस जन्म में मैने तुझे पाया है
भगवान ने अपने रुप में
मेरे लिए तुझे बनाया है
जो है दिल की ख्वाहिशें मेरी
वो तू पूरी कर देती है
ख़ुद खाकर आधा खाना
तू मुझे खाना खिलाती है
मां का दूसरा रुप है तू बहना
मां के जैसा प्यार तू मुझे करती है
! जन्मदिन की ढेरों बधाईयां दीदी
✳️❇️✳️❇️✳️
उंगली पकड़कर तूने दीदी
मुझे चलना सिखाया है
अपने गोदी में रख मुझे
तूने मुझे सुलाया है
नज़र ना लग जाए किसी की
तूने मुझे काला टीका लगाया है
मुश्किलों राहों पर डट कर चलना
तूने बखूबी मुझे सिखाया है
आज खुशी का पल है आया
मेरे प्यारे बहन का जन्मदिन आया है।
! Happy Birthday Sister Love U Lots
✳️❇️✳️❇️✳️
फूलों के खुशबू जैसी तू महकती रहे
सुरज की रोशनी जैसी चमकती रहे
पहाड़ों के ऊंचाइयों जैसा कद हो तेरा
तू हर कदम कमियाबी पाती रहे
दुखों के बादल ना रहे कभी तुझ पर
खुशियों तेरी हरदम बनी रहे
जहा भी रखे कदम तू
सफलता तुझे मिलती रहे
जन्मदिन के इस मौक़े पर
मेरी प्यारी बहना का दिन खुशियों से भर जाएं
! जन्मदिन की बहुत बहुत बधाईयां दीदी
✳️❇️✳️❇️✳️

बड़ी बहन को जन्मदिन की शुभकामनाएं 
Birthday wishes for elder sister in hindi

लड़ाई झगड़ा तो अकसर होता ही है
लेकीन प्यार हम दोनों का कम कहा होता है
रूठ जाऊ मैं कभी तुझ से मेरी बहना
तो तुझे चैन कहा आता है
अगर तू रूठ जाए मुझ से कभी
तो मेरा दिल कही नहीं लगाता है
छोटी छोटी बातों से रूठना तो होता रहता है
मगर तेरा मुझ से दूर जाना भी तो नहीं होता है
! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीदी
✳️❇️✳️❇️✳️
हर मुश्किलें हो जाए आसन तेरी
कठनाइयों को तू हसकर पार करे
मिल जाए तुझे हर वो बात
जिसकी तू दिल से आस करे
पग पर राहों पर फूल बिछे हो तेरे
मुश्किलों से तू दूर रहे
कठिन समय से डट कर करे तू मुकाबला
हौसले तेरे बुलंद रहे
मिले हर मोड़ पर सफ़लता तुझे
कमियाबी तेरे कदम चूमे
आज है जन्मदिन प्यारी बहना तेरा
तुझे ढेर सारी खुशियां मिले।
! हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी दीदी
✳️❇️✳️❇️✳️
खुदा से एक फरियाद करू
एक बार नहीं बार_बार करू
खुश रखें मेरी बहाना को
बस यहीं दुवा मै हर बार करू
मेरे हिस्से की खुशियां मिल जाए
ना तुझे कोई गम सताए
बुरी नज़र ना लगे तुझे कभी
जीवन में तेरी खुशियां आए
ख़ूबसूरत रिश्ता ये तेरा_मेरा है
जिंदगी के सफर में साथ तेरा है
सुख दुख के साथी है हम एक दूसरे के
जिंदगी भर साथ निभाऊंगा ये वादा मेरा है
! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीदी
✳️❇️✳️❇️✳️
पापा की तू लाडली है
मां का अभिमान तू है
मैं हु तेरी प्यारी सी जान
तेरी जान मुझमें बसती है
घर की तू जिमेदारियां निभाए
बडी होने का हर फर्ज निभाए
दिन भर तू करके काम
घर चलाने में पापा का तू हाथ बटाए
आज सुहाना दिन है आया
तेरे जन्मदिन का मौका है आया
सबसे अच्छी प्यारी बहना
तुझे जन्मदिन की ढेरों बधाईयां।
! Happy Birthday Sister & Proud of U
✳️❇️✳️❇️✳️
जन्मदिन के इस मौके पे
क्या दू उपहार तुझे बहना
जो तूने दीया है मुझे आज तक
उसके सामने सब छोटा है बहना
खुदकी खुशियों को पूरा ना करके
मेरी हर ख्वाहिशें की तूने पुरी
आज तेरा जन्मदिन है आया
ये दिन मेरे लिए है बेहद जरुरी।
! Happy Birthday Sweet Sister
✳️❇️✳️❇️✳️

बड़ी बहन को जन्मदिन की शुभकामना
Birthday wishes for younger sister in hindi

मां का दुसरा रूप है बहन
ईश्वर का आशीर्वाद है बड़ी बहन
बहन तो नसीब वालों को मिलती है
हर सुख दुख की साथी है बहन।
! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीदी
✳️❇️✳️❇️✳️
तुम मेरे बचपन का हिस्सा हो
मेरी हर शरारतों का तुम किस्सा हो
यूंही साथ_साथ चलना मेरे बहना
और ना टूटे कभी ऐसा हमारा रिश्ता हो।
! Happy Birthday My Sweet Sister
✳️❇️✳️❇️✳️
वक्त के साथ हर रिश्ता बदल जाता है
जरुरते हो जाए खत्म इंसान बदल जाता है
जो नहीं बदला है कभी किसी भी हालत में
वो रिश्ता बहन भाई का कहलाता है।
! जन्मदिन की ढेरों बधाईयां दीदी
✳️❇️✳️❇️✳️
कुछ आखरी बाते…..🖋️
दोस्तों, आज इस लेख में बड़ी बहन के महत्व और प्यार को दर्शाया गया है, और हमारे लिए सब से खास होता है बहन का जन्मदिन, तो इसी मौके को और ख़ास बनाने के लिए, और बहन के प्रति प्यार दर्शाने के लिए आप व्हाट्सएप के स्टेटस पर बहन के फोटो के साथ अगर बड़ी बहन के जन्मदिन पर बधाई संदेश लिखते है, तो बहन के लिए ये और भी महवपुर्ण होता है।

अगर आपकों इस लेख के Birthday Wishes (Message) For Big Sister In Hindi पसंद आए हो तो आपकी प्रशंसा दर्शाने के लिए और अन्य विषय पर जानकारी प्राप्त करें के लिए हमे कॉमेंट जरूर करें, और आपके द्वारा कोई सुझाव हो तो हमे बेझिजक बताएं ताकी हम पोस्ट की गुणवत्ता को बढ़ा सके।
🙏 धन्यवाद 🙏

Leave a Comment