छोटी बहन के जन्मदिन पर बधाई संदेश – Heart Touching Birthday Wishes For Little Sister In Hindi

दोस्तों, इस लेख में आप पढ़ेंगे Birthday wishes for little sister in hindi जो हमारी बहनों के जन्मदिन को और खूसबूरत बनाने में हमारी मदद करेगा, और बहना के जन्मदिन को यादगार बनायेगा। छोटी बहन तो हमको जान से भी प्यारी होती है और उसका जन्मदिन सब से ख़ास दिन होता है।

छोटी बहन चाहे कितनी भी शैतानियां करे या हमे सताएं मगर वो प्यार भी उतना ही करती है, तो क्या हम उसका जन्मदिन खास नहीं बनाएंगे। जब भी बहन का जन्मदिन होता है तो हम उसका फोटो व्हाट्सएप स्टेटस पर जरुर रखते है और बढ़ाई देते है, मगर इस स्टेटस को और आकर्षित बनाने के लिए आप छोटी बहन को जन्मदिन की शुभकामनाएं संदेश जरूर लिखे।,

 

अगर आप बेहरारीन छोटी बहन के जन्मदिन पर बधाई संदेश प्राप्त करना चाहते है, तो हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े और अपने मनपसंद Birthday wishes चुन।

इसे भी पढ़ें :

 

अपनी छोटी बहन के जन्मदिन पर बधाई संदेश
Chhoti bahan birthday wishes in hindi

जान से प्यारी है मेरी बहना

मुझे तेरे संग ही रहना

एक दूसरे का पकड़ के दामन

हमे रिश्ता है जिंदगी भर निभाना

रूठ जाऊ मैं तो तू मनाना

मेरा हाथ थामे ही चलना

आज खुशी का दिन है आया

जन्मदिन मुबारक हो प्यारी बहना।

! Happy Birthday Lovely Sister

✳️❇️✳️❇️✳️

 

चांद से भी खूबसूरत है तू,

थोडी नटखट थोडी शैतान है तू,

दूर कभी तू जाती है

याद मुझे तेरी आती है

प्यार तूही करे सबसे ज्यादा

करता हूं आज तुझ से वादा

हर कदम हिफाजत तेरी करूंगा

कोई आंच आने नही दूंगा

आज मेरे लिए खुशियों का दिन है

मेरे प्यारी बहन का जन्मदिन है

तेरे जीवन को खुशियों से भर दूंगा

तेरा जन्मदिन धूम धाम से मनाऊंगा

! हैपी बर्थडे मेरी प्यारी बहना

✳️❇️✳️❇️✳️

 

खुशियों से भरा रहे दामन तेरा

बस यहीं है अरमान मेरा

जिंदगी की सब खुशियां मील जाए

तुझ पर कोई आंच ना आए

हस्ती मुस्कुराती रहे तू हरदम

ना सताएं तुझे कोई गम 

पग_पग तू सफ़लता पाए

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

! Happy Birthday My Sweet Sister

✳️❇️✳️❇️✳️

वो पल था सबसे ख़ूबसूरत, जब तेरा जन्म हुआ था

मुस्कुराया था बेहद मैं, जब तुने मेरा हाथ पकड़ा था

खुश था बड़ा मैं, जब तुने भाई कह के बुलाया

सुकुन पाया था तब, जब तुझे गोदी में सुलाया था

जन्म हुआ जब तेरा, घर में खुशियां आई

छोटी बहना तुझे, जन्मदिन की ढेरों बधाई।

! हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी बहना

✳️❇️✳️❇️✳️

 

यूंही मेहफिले सजती रहे

महफ़िल की रौनक तू बनी रहे

सबसे ख़ूबसूरत है मेरी बहना

तेरे चेहरे की रंगत बनी रहे

तुझे देख चांद भी शर्मा जाए

चांद बादल में कहीं छुप जाए

अंधेरा हो जब कभी

तेरी ख़ूबसूरत रोशनी बिखर जाए

बहना तुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं

! Happy Birthday My Sister

✳️❇️✳️❇️✳️

 

छोटी बहन के जन्मदिन पर शायरी
Shayari for little sister birthday in hindi

आए वो हसीन घड़ी बार_बार

जब तेरा जनम हुआ था

आए वो खुशियां बार_बार

जब तू मुस्काती है

तेरा जिवन रहे खुशामय

तेरे कदम पड़े जहा भी

वो जगह हो जाए सुखमय

प्यारी मेरी बहना नन्ही सी परी

जन्मदिन की तुझे बहुत_बहुत बधाई।

! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

✳️❇️✳️❇️✳️

 

सुबह खुबसूरत शाम सुहानी हो

जिवन में तेरे चारों और रोशनी हो

हर क्षेत्र में तू कामियाब हो

सुख से भरा तेरा जिवन हो

चेहरे तेरे हर दम हंसी हो

हर दिन में तेरे खुशी हो

और जन्मदिन की तुझे बधाई हो।

! Happy Birthday Meri Pyari Sister

✳️❇️✳️❇️✳️

तू है धड़कन मेरी, तू ही मेरी जान है

तेरे कदमों में बहना, मेरा सारा जहान है

तेरे खुशी के आगे, कर दू कुर्बान मैं सबकुछ

तू हंसती रहे सदा, ना चाहिए मुझे और कुछ

तू रो पड़े अगर कभी, निकल जाती मेरी जान है

तू हंसी है तो लगाता, बगीचे खिला कोई फूल है

तुझ को पाकर सबकुछ पा लिया

जीवन मेरा सफल हो गया

तुझ को मेरी प्यारी बहना

जन्मदिन की बहुत_बहुत बधाईयां

! Happy Birthday My Sister

✳️❇️✳️❇️✳️

 

लाखों में एक मेरी बहना है

मुझे तेरे संग_संग ही रहना है

मां के जैसा प्यार तुम मुझ से करती हो

जब पड़े पापा की डाट मेरे पिछे छुपती हो

मेरे मन की हर बात समझ लेती तुम

छोटी होकर अच्छी सलाह देती तुम

मुझ से छोटी_छोटी बातों पर लड़ने वाली

रूठ जाऊ तो मुझे झट से मनाने वाली

मेरी प्यारी बहना को जन्मदिन की बधाईयां

! Happy Birthday Lovely Sister

✳️❇️✳️❇️✳️

 

भगवान दीया मुझे एक प्यारा तोफा

तोफे में मुझे प्यारी सी बहना को सोफा

दिखती है वो प्यारी नन्ही सी परी

अदाएं उसकी है सैतानी भरी

छोटी छोटी बातों पर रो पड़ती है

मिल जाए चॉकलेट हंस पड़ती है

गुस्सा नाक पर उसके रहता हरदम

मनाने में उसको निकले मेरा दम

प्यार मुझ से करती ज्यादा

कभी ना दिल दुखाऊंगा यहीं है वादा

! हैपी बर्थडे मेरी प्यारी बहना

✳️❇️✳️❇️✳️

छोटी बहन के जन्मदिन पर शायरी फनी
Funny birthday wishes for little sister in hindi

ना केक से ना मोमबत्ती से, ना गुबारे से ना रिबिन से 

जन्मदिन मनायेंगे तेरा, दो रुपए वाले केक से।

! हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी बहना

फाइव स्टार वाला केक, महंगा वाला ड्रेस

ये कुछ नहीं दूंगा तुझे, दूंगा दो रुपए वाला केक।

! Happy Birthday Dear Sister

✳️❇️✳️❇️✳️

 

अपने जन्मदिन पर सबको बुलाती हो

जन्मदिन तेरा और मुझ से काम करवाती हो

! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बहना

जन्मदिन है तेरा आज धूम धाम से मनाऊंगा

तेरे इस प्यारे चेहरे पे केक लगवाऊंगा।

जन्मदिन की बहुत_बहुत बधाईयां

जन्मदिन है तेरा तूने आज क्या_क्या लाया है

घर_घर ना रहा मेरे बहन ने उसे ब्यूटी पार्लर बनाया है

! हैपी बर्थडे बहना

✳️❇️✳️❇️✳️

 

छोटी बहन के जन्मदिन पर शायरी 2 line
Heart touching birthday wishes for little sister in hindi 2 line

मुझे तू तकलीफ़ में ना देख पाए

ख़ुद खाए कम खाना अपने हिस्से का तू मुझे खिलाए

! हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी बहना

✳️❇️✳️❇️✳️

 

मेरी शैतानियों को तू हर बार छुपाती हो

मां की डाट से तुम मुझे बचाती हो।

! Happy Birthday Sweet Sister

✳️❇️✳️❇️✳️

 

हो जाऊ मैं तुझ से दूर तेरे आंख में आंसू आते है

मेरे तकलीफ को तू कभी ना देख पाती है।

! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बहना

✳️❇️✳️❇️✳️

बहन भाई का रिश्ता बड़ा ख़ास होता है

दूर रहे तभी पास होने का अहसास होता है।

! जन्मदिन की ढेरों बधाईयां मेरी बहना

✳️❇️✳️❇️✳️

 

लड़ता हूं मगर करता हूं प्यार कै तुझ से,

तेरा जन्मदिन ख़ास हो सबसे।

! Happy Birthday Sister

✳️❇️✳️❇️✳️

 

छोटी बहन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Birthday quotes for little sister in hindi

मेरी दुआवों का असर हो इतना,

तुझे खुशियां मिले आसमान हो जितना।

! जन्मदिन मुबारक हो प्यारी बहना

 

आज दिन है बड़ा ख़ास, तू रहे मेरे पास

तेरे लिए कुछ लाना है, तेरा जन्मदिन मनाना है

! Happy Birthday Sister

 

ना नज़र लगे तुझे किसी की, ना खुशियां तेरी कम हो

आज खुशी के मौके पर, जन्मदिन तुझे मुबारक हो

! Happy Birthday My Cute Little Sister

 

खुदा से मांगता हूं जो मन्नत अधूरी है

खुश रखें मेरी बहना को यहीं मेरे लिए ज़रूरी है।

! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बहना

 

सुरज पहली किरण है लाया, संग अपने रोशनी लाया

आज खुशी का दिन है, मेरे बहन का जन्मदिन जो आया।

! जन्मदिन की लाख_लाख बधाईयां

 

कुछ आखरी बाते…..🖋️

दोस्तों, अगर आपकों इस लेख में प्रस्तुत Chhoti bahan birthday wishes in hindi पसंद आए हो, तो आपकी प्रशंसा दर्शाने के लिए और अन्य विषय पर जानकारी हेतु हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं, और आपके द्वारा कोई अन्य सुझाव हो तो हमे बेझिजक बताएं ताकी हम अपनें दर्शकों अच्छे से अच्छा गुणवत्ता पूर्ण लेख प्रस्तुत कर सके और लेख की गुणवत्ता को और बढ़ा सके।

🙏 धन्यवाद 🙏

Leave a Comment