दोस्तों, आज हम आपके लिए लाए है भाई के लिए जन्मदिन संदेश दो लाइन इन हिंदी, जो आपके भाई के जन्मदिन पर बधाईयां देने लिए मददगार साबित हो सकते है, और भाईयों के बंधन को मजबूत करता है। अकसर हम काम के सिलसिले से धर से और भाईयों दूर रहते है और उनके जन्मदिन पर उपस्थित नहीं रह पाते तब हम Birthday wishes for brother in hindi 2 line की मदद से उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे सकते है।
जब भाई के जन्मदिन की बात आती है चाहें वो छोटा भाई हो या बड़ा भाई हो उन्हें जन्मदिन पर बधाईयां देना ज़रूरी होता है, और अभी तो हम संदेश देने के लिए व्हाट्स एप और अन्य सोशल मीडिया का भरपूर उपयोग कर सकते है। तो जब भाई के जन्मदिन का मौका हो तो भाई के लिए जन्मदिन बधाई स्टेट्स ज़रूर रखें।
जन्मदिन की बधाई सन्देश भाई को स्टेट्स प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।
इसे भी पढ़ें :
* जन्मदिन की बधाई सन्देश भाई को *
भाई तेरा मेरा रिश्ता कुछ एसा है
दुध में मिली शकर
साइकिल में लगे पहिए
बरसात में सिरपर छतरी
पतंग को बांधे मांजे
धूप में पेड़ों की छाव
और जन्मदिन पे तेरे चेहरे पे लगे केक जैसा है।
! हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे भाई
✳️❇️✳️❇️✳️
भाई मेरा अभिमान हो तुम
मेरी प्यारी सी जान हो तुम
तुम बिन मै हु अधूरा
मेरी पहचान हो तुम
मुश्किलों हौसला हो तुम
बना रहें रिश्ता हमरा यूंही
आपके जन्मदिन को साथ मनाएं हम।
! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं भैया
✳️❇️✳️❇️✳️
जब भी तनहा अकेले रहता हु
भाई तेरी बडी याद आती है
माना कोसो दूर है हम
लेकिन मिलने की एक आस होती है
कुछ मजबूरी है कुछ फासले है
हम एक दूसरे से दूर अकेले है
लेकिन रिश्ता हमारा मजबूत है
आज जन्मदिन है तेरा
मेरी और से तुझे ढेर सारी बधाईयां है।
! Happy Birthday Mere Bhaiya
✳️❇️✳️❇️✳️
तेरा मेरा रिश्ता जन्मों का ना सही
इस जन्म में तू मेरा भाई है
तूही है सब कुछ मेरा
तूही मेरा हमराही है
सुख दुख में रहता है साथ
तूही दोस्त मेरा भाई है
आज पल है बड़ा खास
आज मेरे भाई का जन्मदिन है
मनाएं मिलकर हम एक साथ,
तुझे मेरी और से जन्मदिन की बधाई है।
! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे भाई
✳️❇️✳️❇️✳️
रोज करता है लड़ाई तू मुझ से
रूठे फिर एक दूसरे को मनाएं
एक ही साइकिल को
हम बारी बारी चलाएं
सैतानियां करू मैं
पापा की डाट तू खाएं
डाट पड़े जब पापा की
मां लड्डू तुझे खिलाएं
आज है मेरे भाई का बड़ा दिन
तुझे जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
! हैप्पी बर्थडे मेरी जान मेरे भाई
✳️❇️✳️❇️✳️
* भाई को जन्मदिन की बधाई सन्देश *
बड़े भाई का फर्ज़ तुने बखूबी निभाया
किसी आगे कभी झुकना नहीं सिखाया
मुश्किल हालातों से तुने लड़ना सिखाया
गलत रहो पर तुने मुझे चलने से बचाया
दोस्ती कैसे निभाए ये तुने ही सिखाया
कठीन राहों पर तुने रास्ता दिखाया
तूही है मेरा हमदर्द तूही मेरा भाई
तेरे इस जन्मदिन के मौके पर ढेरों बधाईयां।
! Happy Birthday Mere Pyare Bhaiya
✳️❇️✳️❇️✳️
भाई भी तू मेरा दोस्त भी तू है
हर सुख दुख का साथी भी तू है
करे जो भी काम एक दुसरे साथ हम है
शैतानियां भी एक साथ की है
मार भी मील बाट कर खाई है
एक ही शर्ट पैंट हम दोनों ने पहनी है
गलती हो मेरी मार तुने खाई है
तेरे जन्मदिन की ढेरों बधाई है।
! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं भाई
✳️❇️✳️❇️✳️
ना हो कोई दिन ऐसा जहां तुम साथ ना हो
ना चहिए शोहरत ऐसी जहां तुम साथ ना हो
ना चहिए दौलत ऐसी जिस कारण हम दूर हो
ना चहिए खुशियां ऐसी जहां तुम मेरे पास ना हो
साथ रहे हम भाई ऐसे जैसे फेविकोल का जोड़ हो
और आपकों आपका जन्मदिन मुबारक हो।
! हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे भैया
✳️❇️✳️❇️✳️
खुदा से करू बस यहीं दुवा
सलामत रहे मेरा भाई सदा
ना हो गमों के बादल तुझपर
ना आए मुश्किलें तेरी राहों पर
कमियाबी चूमे कदम तेरे
सभी खुशियां आए हिस्से तेरे
पग पग तू तारकी हसिल कर
हम सबका नाम बड़ा कर
तेरा जीवन सुखमय हो जाए
तुझे जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
! Happy Birthday Lovely Brother
✳️❇️✳️❇️✳️
मां पापा से मिले तुझे आशीर्वाद
सदा रहे तू उनका ख़ास
पापा से तू मेरे हिस्से की मार खाएं
मां का तू हरदम प्यार पाए
बहना से तू करता है प्यार
मुझसे लड़ता रहता तू हर बार
पर मेरी आंखों में तू आंसू देख न पाए
रो दू कभी तूही चुप कराए
हम सब से तू करता बेहद प्यार
तूही ही मेरा सच्चा यार
आपका जीवन सुख से भर जाए
आपके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
! जन्मदिन की ढेरों बधाई भैया
✳️❇️✳️❇️✳️
* भाई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश *
शैतानियां है तेरी नटखट सी
मासूमियत है तेरी प्यारी सी
आपनी बातों को मनाएं तू
किसी के दिल को ना दुखाए तू
घर मेरी है सबसे प्यारा
मां का है तू राज दुल्हारा
मिठी बातें करना कोई तुझ से सीखे
रूठे को मनाना कोई तुझ सीखे
हर काम में तू सफ़लता पाए
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
! Happy Birthday Brother
✳️❇️✳️❇️✳️
जन्मदिन आज तुम्हारा
खुशियों भर हो दिन तुम्हारा
दुखों से तुम दूर रहो
बाधावो को तुम पर करो
कमियाबी हर पग पर मिले
जो मांगो वो सब मिले
ऊंचाई का शिखर तुम पाओ
हर बाजी को तुम जीत जाओ
आज घड़ी शुभ है आई
जन्मदिन की भाई आपकों बढ़ाई।
! हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे भाई
✳️❇️✳️❇️✳️
आज खुशी का दिन है आया
आज मैने चॉकलेट केक बनाया
केक पर हैपी बर्थडे भाई लिखवाया
साथ बड़ी सी कैंडल भी लाया
आपने दोस्तों को भी बुलाया
सब मिल भाई का जन्मदिन मनाया
भाई तुझे जन्मदिन की ढेरों बधाईयां।
! Happy Birthday Mere Bhai
✳️❇️✳️❇️✳️
आज दिन है बड़ा सुहाना
आज मुझे केक है लाना
मेरे भाई का जन्मदिन है मनाना
साथ उसके पुरा दिन है बिताना
कही बाहर घूमने है जाना
साथ मिल मस्ती है करना
आज का दिन खुशियों से है भर देना
आज भाई का जन्मदिन है मनाना।
! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं भाई
✳️❇️✳️❇️✳️
आज भाई के लिए एक तोफा लाया
तोफे में भर के प्यार लाया
प्यार तुजसे बेहद करता हु
आज तेरे लिए कुछ खास लाया
क्योंकि मैने तेरे जैसा भाई पाया
और आज तेरा जन्मदिन है आया।
! हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे भाई
✳️❇️✳️❇️✳️
* हैप्पी बर्थडे भाई स्टेटस इन हिंदी 2 Line *
आज मांगता हूं बस यहीं फरियाद
खुश रहे मेरा भाई मेरा यार।
! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
✳️❇️✳️❇️✳️
कामियाब तू रहे सफलता तू पाए
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
! Happy Birthday Mere Bhai
✳️❇️✳️❇️✳️
जन्मदिन के इस मौके पर
भगवान आपको लंबी उम्र दे।
! हैप्पी बर्थडे भैया
✳️❇️✳️❇️✳️
जीवन में सारी खुशियां तू पाए
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
! Happy Birthday Mere Bhai
✳️❇️✳️❇️✳️
आज मैंने तेरे लिए केक बनाया
मेरे भाई का जन्मदिन जो आया।
! हैप्पी बर्थडे भाई
✳️❇️✳️❇️✳️
कुछ आखरी बाते…..🖋️
दोस्तों, आशा करता हूं की आपको Birthday Wishes For Brother In Hindi 2 Line जरूर पसंद आए होंगे, आपकी प्रशंसा दर्शाने के लिए और अन्य विषय पर जानकारी के लिए कॉमेंट करके जरूर बताएं, और आपके द्वारा कोई सुझाव है तो हमे बेझिजक बताएं ताकी हमारे लेख की गुणवत्ता हम बडा सके।
🙏 धन्यवाद 🙏