गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं हिंदी में | Best wishes for happy republic day in hindi

सबसे पहले आप समस्त देशवासियों को Socialबस्ता की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, आज हम आपके लिए प्रस्तुत करने जा रहे हैं Best wishes for happy republic day in hindi, जिसे आप सोशल मीडिया पर शेयर कर अपनों को बधाईयां दे सकते है।
 
यदि आप बेहतरीन गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश की खोज में है, तो मैं आपके लिए बेहतरीन शुभाकामनाएं संदेश लाया हूं, इसे प्राप्त करने के लिए मेरा आपसे निवेदन है की इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
 

26 जनवरी गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

आज़ादी मिली कुर्बानियों से इसे राख ना होने देगें
शहीदों की कुर्बानियों को जाया ना होने देगें
बची हुईं आखरी सांस तक लड़ते रहेंगे हम
हमारे भारत माता पर कोई आंच ना आने देगें।
🇮🇳 गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳
 
गर्व है मुझे इस धरती का जहा मेरा जन्म हुआ
कर्जदार हूं उस माता का जिसने मुझे जन्म दिया
मेरे हर लहू का कतरा भारत मां के नाम लिख दूं
मैं जीवन भर के लिए भारत मां तेरा कर्जदार हुआ।
🇮🇳 गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳
 
दिल में अगर नफ़रत है तो निकालो इसे
ये नफ़रत बुरी चीज़ है ना दिल में पालो इसे
खून का रंग लाल है तो हम अलग कैसे हुए
ये वतन है हम सबका जरा संभालो इसे।
🇮🇳 गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳
 
इस धरती के लिए दिल में प्यार रखे
दिल के कोने_कोने में हिन्दुस्थान रखे
ये तेरा, मेरा, हम सब का वतन है
वक्त पड़े तो इस मां के लिए हाजिर जान रखे।
🇮🇳 गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳
 
क्यों लड़ते हो छोटी_छोटी बातों के लिए
लड़ना है तो लड़ो वतन के हिफाजत के लिए
मर गए तो शहीदों में तुम्हारा नाम होगा
तिरंगा भी मिलेगा कफ़न के लिए।
🇮🇳 गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳

 

भारतीय गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

नशा रगों में देशभक्ति का छाया है
ये देश हमारा ना कोई तोड़ पाया है
जिसने भी डाली बुरी नज़र कोई ना टिक पाया यहां
हमारे भारत देश पर वीर शहीदों का साया है।
🇮🇳 गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳
 
दिलों में ये खुमारी तिरंगे की शान की है
मर मिटने का ये जस्बा मातृभूमि के आन का है
लहराएंगे तिरंगा हर जगह ये कसम है हमारी
नशा ये रगों में हिन्दुस्थान की शान का है।
🇮🇳 गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳
 
व्यर्थ ना जाने देगें वीर शहीदों का बलिदान
दिल से करो भारत मां के पुत्रों का सम्मान
धुप, बारिश, या हो ठंड का मौसम
यहीं हिफाजत करते है वतन की देकर अपनी जान।
🇮🇳 गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳
 
तिरंगे का सम्मान ना कभी कम होने देगें
हमारे धरती मां पर आंच ना कभी आने देगें
चाहे बहे लहू बदन से कतरा_कतरा
इस तिरंगे की शान ना हम कभी कम होने देगें।
🇮🇳 गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳
 
आओ सब मिलकर जश्न मनाए
तिरंगे को हम ऊंचा लहराए
गणतंत्र दिवस पर हम सब
मिलकर वन्दे मातरम् गाए।
🇮🇳 गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳

 

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी

इस धरती के गोद में मुझे पनाह चाहिए
इस ख़ूबसूरत तिरंगे का कफ़न चाहिए
चाहे जान निकल जाए भारत मां के हिफाजत में
मेरा तिरंगा मुझे हरदम ऊंचा चाहिए।
🇮🇳 गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳
 
ना ये तिंरगा झुका है ना झुकेगा कभी
चाहें लहू बहे या सांस निकले अभी
जो इस वतन के लिए जीता है
सच्चा देशभक्त है वहीं।
🇮🇳 गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳
 
देश के वीर जवानों से सुरक्षित है हम
देश भक्तों के बलिदानों से स्वतंत्र है हम
कोई अगर पुछ ले कोन हो तुम
तो गर्व से कहना भारत मां के पुत्र है हम।
🇮🇳 गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳
 
ना लड़ो कभी धर्म के नाम पर
शांति से रहो एक साथ मिलकर
धर्म, जात के नाम पर ना हमे कोई बाट पाए
जीवन समर्पित कर दो वतन के नाम पर।
🇮🇳 गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳
 
मेरा भारत देश मेरी शान है
तीन रंगों का तिंरगा मेरी पहचाना है
भारत मां के हम हम पुत्र
भारत देश हमारी आन, बान, शान है।
🇮🇳 गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳

 

प्रजासत्ताक दिन की हार्दिक शुभकामनाएं

देशभक्ति की आग दिल में जलाए रखना
इस तिरंगे को ऊंचा लहराए रखना
चाहे पड़े रक्त बाहाना इस धरती के लिए
कभी भारत मां के दामन पे आंच ना आने देना।
🇮🇳 गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳
 
इस धरती को मिली आज़ादी वीरों के बलिदानों से
बहा है मेरे वीरों का लहू बंदुक और तलवारों से
इस बलिदान को हम व्यर्थ कभी ना जाने देगें
मनायेंगे हम गणतंत्र दिवस बड़े ही जोरों से।
🇮🇳 गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳
 
कर्जदार हूं इस मिट्टी का जिसने मुझे खिलाया है
उपकार है धरती मां तेरा तुने ही मुझे संभाला है
तुम अपने बच्चों से प्यार कितना करती हो मां
थक हार कर जब आया हूं तुने गोद में सुलाया मां।
🇮🇳 गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳
 
मेरे लहू से हिन्दुस्थान लिख देना
मौत अगर आए तो तिंरगा ओढ़ देना
यहीं ख्वाहिश है खुदा से मेरी
के हर जन्म में मुझे हिन्दुस्तान ही वतन देना।
🇮🇳 गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳
 
इस धरती को हरित बनाएं
मिट्टी में भी फुल खिलाएं
आओ हम सब मिलकर आज
गणतंत्र दिवस मनाएं।
🇮🇳 गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳

 

गणतंत्र दिवस की बधाई संदेश

वतन के वीरों को हम सलाम करते है
जन्म देने वाले मां पिता को हम सलाम करते है
निडर हो तुम फौलादी है सीना
वतन के रखवालों को हम प्रणाम करते है।
🇮🇳 गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳
 
ये वीर जवान हनुमान है
ये देश हमारा राम है
चीर के देख छाती वीरों की
अंदर बैठा हिंदुस्थान है।
🇮🇳 गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳
 
आओ सब जन_गण_मन गाए
सब मिल हम तिंरगा लहराए
जय_हिन्द, जय_भारत कह कर
गणतंत्र का पावन पर्व मनाएं।
🇮🇳 गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳
 
आओ सब मिल याद करे
देशभक्ति की ज्वाला दिल में भरे
शहीदों की कुर्बानियों कर याद
हाथों में लेकर तिंरगा चले।
🇮🇳 गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳
 
विविधता में एकता ही हमारी शान है
ये भारत का तिंरगा हमारी जान है
सब मिलकर रहते हम एक साथ
तभी तो हमारा भारत देश महान है।
🇮🇳 गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳
 
कुछ आखरी बाते…..🖋️
 
दोस्तों, यदि आपको मेरे द्वारा लिखीं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं हिंदी में पसंद आए तो आपकी प्रशंसा और अन्य विषय पर जानकारी प्राप्त करने के लिए हमे कॉमेंट जरूर करें, और आपके द्वारा कोई अन्य सुझाव हो तो हमें बेझिजक बताएं ताकी हम अपनें लेख की गुणवत्ता को बढ़ा सकें।
 
आप सभी को Socialबस्ता की तरफ़ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, और Best wishes for happy republic day in hindi लेख पुरा पढ़ने के लिए आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया।
 
🙏 धन्यवाद 🙏

Leave a Comment