Best poem on earth day in hindi | धरती (पृथ्वी) बचाओ पर कविता

दोस्तों, आज हम विश्व पृथ्वी दिवस के खास मौके पर आपके सामने प्रस्तुत करने जा रहे हैं बेहतरीन Best poem on earth day in hindi, इस कविता का उद्देश यह है की आज के समय में जो इंसान अपने स्वार्थ के लिए हमारी धरती माता को जो शती पहुंचा रहा है, उसे रोकने के लिए और हमारी प्यारी धरती मां को बचाने के लिए जन जन तक आवाज पहुंचनी चाहिए।
 
धरती माता जो हमे जीवन देती है हमारा पेट भरती है और धरती मां से ही हमारा अस्तिव जुड़ा है, लेकीन हम इंसान आज धरती माता का एहसान भूल कर उसे ही हानि पहुंचा रहे है, जंगल को काट रहे है, पानी को गंदा कर रहे है, हवा को दूषित कर रहे है।
 
लेकीन इंसान भूल गया की अगर ये सब नहीं रहेगा तो इंसान का अस्तित्व भी नही रहेगा, तो दोस्तों हमें जागरूक होना बेहद जरूरी है और लोगो को जागरूक करने के लिए धरती (पृथ्वी) बचाओ पर कविता हम इस्तेमाल कर सकते हैं।
 
बेहतरीन पृथ्वी पर कविता हिंदी में प्राप्त करने के लिए, साथ ही इसे शेयर करने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
 

विश्व पृथ्वी दिवस पर कविता
Best poem on earth day in hindi

संकल्प हमें यहीं करना है
पृथ्वी को हमे बचाना है
चाहें बदलनी पड़े आदतें अपनी
इस धरा को सुंदर बनाना है।
 
कूड़ा कचरा ना फेक इधर उधर तू
इस धरा को ना गंदा कर तू
फैलेगी बीमारियां इस कूड़े से
कचरे को कूड़ेदान में डाल जरा तू।
 
पेड़ों को कटने से बचाना है
धरती को सुंदर बनाना है
ठान लो मन में यहीं बात
हम सब को पेड़ लगाना है।
 
नदियों को साफ़ रख जरा तू
ना डाल गदा पानी इसमें तू
ना मिलेगा पीने को भी पानी
इसका महत्व पहचाना जरा तू।
 
हमें मतलबी नहीं बनना है
प्रकृति से हमें ना खेलना है
भुगतना पड़ेगा फल इसका
जल्दी से सतर्क हमें हो जाना है।
✳️❇️✳️❇️✳️

 

धरती बचाओ पर कविता
Poem on my earth in hindi

स्वार्थ को छोड़ आज ही हम को अपना फर्ज निभाना है
जो संभाले रखती है जीवन को उस धरती मां को बचाना है
 
नदियों को ना कर गंदा तू ना जल प्रदूषण बड़ाना है
निर्मल स्वच्छ जल मिलेगा हम को नदियों को हमें बचाना है
 
पेड़ों को ना काट इस तरह तू ये प्राण वायु देता है
पेड़ अगर ना हो इस धरती पर तो वायु प्रदूषण बड़ जाता है
 
पहाड़ों पर ना कर विस्फोट तू ये हमारी रक्षा करते है
बाढ़ हो या हो तूफान इन सब से हमें बचाते है
 
धरती माता है उपकारी सब को पेट भर भोजन देती है
पशु, पक्षी और इंसानों को अपने आंचल में आसरा देती है
 
इस धरती के संसाधनों का विनाश जब_जब होता है
सुखा, बाढ़ और भूकंप का सामना हमें करना पड़ता है
 
जब हो जाए प्रकृति का प्रकोप ना कोई इसे बच पाता है
इस प्यारी सी धरा को उजाड़ कोई खुश नहीं रह पाता है
 
खुशहाल रहना है हम सब को तो धरती को हमें बचाना है
स्वार्थ को छोड़ आज ही हम को अपना फर्ज निभाना है
✳️❇️✳️❇️✳️

 

धरती माँ पर कविता
Save mother earth poem in hindi

इस धरती माता का कर्ज अदा हमें करना है
यहीं संकल्प रहे हमारा स्वच्छ और सुंदर बनाना है
 
जीवनदायनी है धरती माता हमारा पुराना नाता है
हर प्राणी को अन्न है देती तू अन्नपूर्णा माता है
 
पेड़ है धरती मां का आंचल इसे हम ना कटने देंगे
तेरा जल है अमृत जैसा इसको मैला ना होने देंगे
 
तेरी इस मिट्टी को हम अपनी मेहनत से सींचेगे
मेरी इस धरती मां को स्वर्ग से सुंदर बनायेगे
 
तूही है जीवन का आधार तुझ से हमारी पहचान है
तू सब को जीवन देती तू सब से महान है
 
तूही है हमारा अस्तित्व मां तूही हमारा सम्मान है
ये धरती माता तुझे शत_ शत: प्रणाम है।
✳️❇️✳️❇️✳️

 

धरती की शान कविता
Short poem on earth in hindi

पेड़, पौधें, नदियां, पर्वत ये धरती की शान है
धरती मां हमें जीवन देती इसकी कीर्ति महान है
 
हम बच्चे है धरती मां के अपने आंचल में हमें रखती है
कोक में अपने उगा कर फल सब्जियां ये हमें खिलाती है
 
निर्मल जल है इस धरती का जो नदियों में बहता है
ये जल ही है पावन धरती का जो सब की प्यास बुझाता है
 
हवा चले मंद मधुर धरती मां हमें प्राणवायु देती है
बिना किसी मोल के हमें ये जीवनदान देती है।
 
पेड़, नदियां, पर्वत, समंदर सब धरती के आभूषण है
धरती मां हमें जीवन देती इसकी कीर्ति महान है
✳️❇️✳️❇️✳️

 

धरती की पुकार कविता
Small poem on earth in hindi

इस माटी से कर ले प्यार
धरती मां की सुन ले पुकार
धरती को तू नष्ट ना कर
ना कर तू धरती पर वार
 
पेड़ों को ना काटा कर
शुद्ध हवा देते है हरदम
मीठे_मीठे फल है देता
अपने जिवन के आखरी सांस तक
 
जल ही हमारा जीवन
जो नदियों में बहता हरदम
पीन पानी के ना जीवन धरती पर
वीरान हो जायेगा इस धरती पर
 
हवा को प्रदूषित कर के
ना सांस भी तू ले सकेगा
बीन प्राण वायु के
तड़प कर मर जायेगा
 
धरती मां को हानि ना पहुंचाया कर
मिट जायेगा मानव का अस्तित्व धरती पर
इस माटी से कर ले प्यार
धरती मां की सुन ले पुकार
✳️❇️✳️❇️✳️
 
कुछ आखरी बाते…..🖋️
 
दोस्तों, यदि आपको Best poem on earth day in hindi लेख पसंद आए, तो आपकी प्रशंसा दर्शाने के लिए और अन्य विषय पर जानकारी प्राप्त करने के लिए हमे कॉमेंट जरूर करें, साथ ही आपके द्वारा कोई सुझाव हो तो हमें जरूर बताएं ताकी हम आपके लिए बेहतरीन लेख प्रस्तुत कर सके।
 
🙏 धन्यवाद 🙏

Leave a Comment