Best Poem On Cleanliness In Hindi – दोस्तो इस पोस्ट में कविताओं के माध्यम से आप जानेंगे की स्वच्छता हमारे लिए कितनी जरूरी है। स्वच्छता से हम हर बीमारियों से दूर रहते है बल्कि हमारा शहर और देश भी सुंदर बनता है।
स्वच्छ भारत अभियान पर कविता जो हमे संदेश देता है की जो बापू का भारत को स्वच्छ बनाने का जो सपना था वो हमे मिलकर पुरा करना है। हमारे प्रधानमंत्री बनने के बाद माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गांधी जयंती के अवसर पर 02 अक्टूबर 2014, स्वच्छ भारत अभियान का प्रारंभ किया था।
इस अभियान के माध्यम से हमे ना केवल हमारा घर स्वच्छ रखना है, बल्की हमे हर वक्त स्वचालय का इस्तेमाल करना है, और कचरे को बहार ना फेकते हुए इसे कूड़ेदान में डालना है।
स्वच्छता पर कविता हमे यही दिखलाती है की स्वच्छ रहेगा भारत तभी तो स्वस्थ रहेंगे हम।
– इसे भी जरूर पढ़े –
स्वच्छ भारत अभियान पर कविता हिंदी में
cleanliness poem in hindi
स्वच्छता का करो दिल से पालन,
स्वच्छ रहे तब भारत अपना,
सुंदर बने हर कोना कोना,
यहीं है स्वच्छ भारत अभियान का सपना।
महात्मा गांधी जी का था एक संदेश,
स्वच्छ रहे हमारा भारत देश,
स्वच्छ भारत था बापू का सपना,
सब मिलकर करे स्वच्छ भारत अपना।
स्वच्छता में रहना है हमे चूर,
तभी बीमारियों से रहे हम दूर,
स्वच्छता की आदत अपना लो,
खुशहाल जिंदगी तुम बना लो।
दुर्गंधी को कोसो दूर भगाए,
स्वछालय को हम अपनाए,
होगा तभी नारी का सम्मान,
जब घर_घर में स्वछालय बनवाए।
स्वच्छ भारत अभियान का है बड़ा उद्देश्य,
अधिक से अधिक पेड़ो को लगाना है संदेश,
कचरा मुक्त वातावरण हम बनायेंगे,
भारत माता को स्वच्छ हम बनायेंगे।
तन मन रहे हमारा खुशहाल,
स्वच्छता रहे जब हमारे आस पास,
स्वच्छ करे हम हर कोना कोना,
यहीं है स्वच्छ भारत अभियान का सपना।
☘️☘️☘️☘️
बच्चों के लिए स्वच्छता पर एक कविता
Poem on Cleanliness
सुनो बच्चों एक ऐसी कहानी,
स्वच्छता कर दूर रखो हर बीमारी।
सुबह उठो या सोना हो रात,
ब्रश करो तुम हर बार,
फिर चेहरे की करके सफ़ाई
ताजगी मिलेंगी तुम्हें भाई।
कमरे को करके साफ़,
कचरे को समेट लो आस पास,
कचरे को ना बाहर फैलाओ,
इसको तुम कूड़े दान में डालो।
हाथों को साबुन से करके साफ़,
निरोगी रखो स्वयम को हर बार,
रोज नहाने ने की आदत अपनाओ,
तन मन को तुम शुद्ध बनाओ।
स्वच्छता की आदत है खास,
निरोगी रहे हर बच्चा यही है आस,
घर हो या आंगन इसे रखो साफ़,
डेंगू मलेरिया ना रहेगा आस पास।
स्वच्छ शरीर स्वच्छ विचार,
साफ़ सफ़ाई से जुड़ा है हर बार,
सुनो बच्चों एक ऐसी कहानी,
स्वच्छता कर दूर रखो हर बीमारी।
☘️☘️☘️☘️
सफाई कर्मचारी पर कविता
Best Hindi Cleanliness poem
सुबह उठकर चल पड़े होके तयार,
झाड़ू को अपना बनके हतियार,
सफ़ाई कर्मचारी है उनका नाम,
बखुबी करे ये अपना काम।
शहर की गंदगी को ये दूर भगाए,
वातावरण अपना स्वच्छ बनाए,
काम को अपने ये शर्म ना माने,
सफ़ाई करना ये अच्छे से जाने।
घर घर जाकर ये कचरा उठाते,
गली मोहल्ले को ये स्वच्छ बनाते,
धरा को ये सुंदर बनाए,
सर्दी_गर्मी को ये सब सहते।
कचरे वाला कहके इन्हे ना फुकारो,
सफ़ाई कर्मी है ये इन्हे सम्मान से फुकारो,
दिल से करे ये अपना काम,
चारों और फैला है इनका नाम।
नित्य नियमों से हम जागे,
सब निरोगी रहे यहीं दुआ मांगे,
सफ़ाई कर्मचारी है उनका नाम,
बखुबी करे ये अपना काम।
☘️☘️☘️☘️
जल_वायु स्वच्छता पर कविता
poem on cleanliness and hygiene in hindi
दिया भगवान ने हमे तोफा,
जल वायु जीवन हमे है सोफा,
इसे ना करे हम प्रदुषित,
मिल कर करे हम इनसे प्रित।
जल को मैला कर डालोगे,
फिर प्यास कहा भुझाओगे,
हवा प्रदुषित कर डालोगे,
फिर सांस कहा ले पाओगे।
गंगाजी को कहते है हम मां,
फिर क्यू ना रखे हम इनको साफ़,
कूड़ा कचरा हम इनमे ना डाले,
इनकी पवित्रता हम फिर से लोटा ये।
मन में ठान लो आज एक बात,
पेड़ लगाए हम मिलके साथ,
पेड़ो को हम ना काटे,
हवा को यहीं स्वच्छ बनाते।
सब का जीवन है इस पर निर्भर,
श्रृष्टि का संतुलन है इस पर निर्भर,
इसे ना करे हम प्रदुषित,
मिल कर करे हम इनसे प्रित।
☘️☘️☘️☘️
स्वच्छता पर कविताएं
Cleanliness poem hindi me
चलो चलते है एक साथ मिलकर,
हाथ में झाड़ू दिल में संकल्प लेकर,
स्वच्छ भारत को हम आज बनाए,
चले आज हम यही ठानकर।
जब साथ मिलकर हम सब सोचे,
सफ़ाई करने से फिर हमे कोन रोके,
छूट ना पाए आज एक भी कोना,
हर शहर को चमकाए जैसे हो ये सोना।
कूड़े दान का महत्व सबको समझाए,
कचरा है ये इसको ना फैलाए,
सुखा गीला कचरा बाटे हम आज,
अलग अलग कूड़े दान में डाले इनको आज।
ना रहें कोई शहर गंदगी से भरा,
यही है आज उद्देश मेरा,
बच्चो को भी हम यही सिखलाए,
बड़े छोटे हम स्वच्छता की आदत बनाए।
स्वच्छ हो भारत, स्वस्थ रहें आप,
सुंदर बने धरती, बीमारियां ना रहें आस पास,
चलो चलते है एक साथ मिलकर,
हाथ में झाड़ू दिल में संकल्प लेकर।
☘️☘️☘️☘️
स्वच्छता पर आखरी संदेश:
स्वच्छ भारत पर कविता की पंक्तियों जरीए हम आपको बस यही संदेश देना चाहते है की स्वच्छ रहना है, और खुदको स्वस्थ रखना है।
दोस्तो आशा करता हूं की आपको गंदगी मुक्त पर कविता जरूर पसंद आई होंगी। आपकी प्रशंसा और उत्साह को दर्शाने के लिए हमे Comment जरूर कीजिए। अन्य किसी विषय पर जैसे Shayari और स्टेटस जानकारी के लिए हमे जरूर बताए।
स्वच्छ रहिए स्वस्थ रहिए।