दोस्तों, आज हम आपके लिए बेहतरीन Best hindi poem on hard work लाए है, जो आपकों कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित करेंगी। आज इस दुनियां में मेहनत और कठिन परिश्रम के सिवा कुछ नहीं मिलता, चाहे वो दो वक्त की रोटी ही क्यों ना हो।
जिंदगी अगर आपकों आपके लक्ष्य को पाना है तो आपकों कड़ी मेहनत तो करनी ही पड़ेगी, बीना मेहनत हम कुछ हसिल नहीं कर पाते है, मेहनत ही एक मात्र उपाय है जो आपकों आपके मंजिल तक ले जा सकती है। आज बड़े से बड़े सफल इंसान का उदाहरण ले तो उसने भी मेहनत की है, तभी वो उसके जीवन में सफल हो पाया है।
तकदीर रातों रात नहीं बदलती उसके पीछे कही सालों की मेहनत होती है, और वो मेहनत प्रतिदिन करनी पड़ती है। कही बार हमें असफलता का सामना करना पड़ सकता है, और निराशा भी मिलती है, मगर कभी हार मत मानिये और निरंतर मेहनत करते रहिए।
इस लेख में हमने आपको प्रेरित करने के लिए कुछ मेहनत पर कविताओं की पंतिया लिखीं है, आशा करता हु की आपको नीचे दी गई मेहनत पर हिंदी कविताएं पसंद आयेगी।
मेहनत का तू हाथ पकड़
Poem on hard work in hindi
आलस को तू छोड़ अभी,
मेहनत का तू हाथ पकड़,
झुक जायेगी दुनियां ये भी,
मेहनत से तू आगे बड़,
मेहनत का तू हाथ पकड़,
झुक जायेगी दुनियां ये भी,
मेहनत से तू आगे बड़,
हर दिन कर निच्छय मन का,
वक्त को ना व्यर्थ गवा,
लक्ष्य को तू रख सामने,
मेहनत ही है सफलता की दवा,
बैठे गा अगर हाथ पर हाथ रखें,
कुछ हासिल ना कर पाएगा,
मेहनत ही ना कर पाएगा तो,
मिट्टी में मिल जाएगा,
बातें ना कर तू बड़ी_बड़ी
सोच विचार कर तू लक्ष्य बना,
लक्ष्य को करने हासिल,
मेहनत से तू अपनी राह बना,
बन जाए तू कितना भी बड़ा
पैसे का ना कर घमंड,
आलस को तू छोड़ अभी,
मेहनत का तू हाथ पकड़।
✳️❇️✳️❇️✳️
मेहनत से सब मिलता है
Short poem on hard work in hindi
खोदेगा जब मिट्टी तू,
धरती से तब जल मिलता है,
थक हार कर क्यों बैठा तू,
मेहनत से सब मिलता है,
धरती से तब जल मिलता है,
थक हार कर क्यों बैठा तू,
मेहनत से सब मिलता है,
चीटिया जब ढूंढे जब खाना,
तभी उनको भोजन मिलता है,
पक्षी जब जोड़े तिनका,
तभी उनको आशियाना मिलता है,
मधुमक्खी जब ढूंढे फूलों को,
तभी मीठा शहद बनता है,
किसान जब करे मेहनत,
तभी तो हमें अनाज मिलता है,
शेर जब करे शिकार,
तभी उसको भोजन मिलता है,
हिरण जब बचाए आपनी जान,
तभी उसे जीवन दान मिलता है,
तिनका तिनका जोड़ कर,
तभी विशाल वृक्ष बनता है,
थक हार कर क्यों बैठा तू,
मेहनत से सब मिलता है।
✳️❇️✳️❇️✳️
मेहनत कर हल निकलेगा
Hard work poem in hindi
लक्ष्य की तरफ जब तू भागेगा,
असफलता भी पायेगा,
उठकर तू खड़ा हो फिर से,
मेहनत कर हल निकलेगा,
असफलता भी पायेगा,
उठकर तू खड़ा हो फिर से,
मेहनत कर हल निकलेगा,
मुश्किलें हजारों भी आयेगी,
हिम्मत भी टूट जायेगी,
अंधेरे को जब पार करेगा तू,
नई उम्मीद की किरण नज़र आयेगी,
ख़ुद की राहों पे तू जब चलेगा,
खुदको तू तनहा पायेगा,
हिम्मत रख चल अपनी राहों पर,
मंज़िल अपनी तू तब पायेगा,
वक्त की तू जब कद्र करेगा,
वक्त के तू जब साथ चलेगा,
सही समय पर जो करता अपना काम,
जो चाहा है सब पायेगा,
कठीन परिश्रम तू जब कर पायेगा,
लक्ष्य को हासिल कर पायेगा,
हौसले को तू न खोने देना,
मेहनत कर हल निकलेगा।
✳️❇️✳️❇️✳️
मेहनत तेरी रंग लायेगी
Hindi poems on hard work
रख खुदपर भरोसा तू,
मंज़िल तुझे गले लगायेगी
कर कठिन परिश्रम तू,
मेहनत तेरी रंग लायेगी,
मंज़िल तुझे गले लगायेगी
कर कठिन परिश्रम तू,
मेहनत तेरी रंग लायेगी,
सोच तुझे जीवन में क्या करना,
तभी लक्ष्य को तय कर पायेगा,
काम कर लक्ष्य को पाने,
तभी लक्ष्य को हासिल कर पायेगा,
कर दिलों जान से मेहनत तू,
कठीन समय बीत जायेगा,
कर निरंतक परिश्रम तू,
जो खोया है वो पायेगा,
तप तू परिश्रम के अग्नि में,
तभी खरा सोना बन पायेगा,
चला नाव समंदर के लहरों पर,
तभी नाविक कह लायेगा,
जब होगी मेहनत कठोर,
तकदीर तेरी निखर जायेगी,
कर कठिन परिश्रम तू,
मेहनत तेरी रंग लायेगी।
✳️❇️✳️❇️✳️
मेहनत का फल तू पायेगा
Mehnat ka phal poem in hindi
बड़ी चीज़ करनी हो हासिल,
वक्त तो लग ही जायेगा,
कर कठिन परिश्रम तू,
मेहनत का फल तू पायेगा,
वक्त तो लग ही जायेगा,
कर कठिन परिश्रम तू,
मेहनत का फल तू पायेगा,
करो भविष्य की अभी से चिंता,
जीवन में सुख आयेगा,
मेहनत से ना कभी डरो तुम,
जो चाहा मिल जायेगा,
आज अगर ना करे मेहनत तू,
कल जरूर पछतायेगा,
अंधेरे से ना दर्द कभी तू,
नया सवेरा भी आयेगा,
लक्ष्य को हसिल करेगा जब तू
बड़ा सुकुन तब तू पायेगा,
ना होगी कभी चिंता,
मेहनत तू अगर आज करेगा,
जब खोदेगा मिट्टी को तू,
उस में शीतल जल मिलेगा,
कर कठिन परिश्रम तू,
मेहनत का फल तू पायेगा।
✳️❇️✳️❇️✳️
मेहनत का धन जिसके पास
Mehnat ka dhan poem in hindi
तन को आलसी ना बनाओ,
तन से तुम मेहनत करवाओ,
जिसे तन में ताकत आए,
कठीन काम भी सरल हो जाए,
जब भी करो तुम कोई काम,
हर दम करो उसका समान,
जो काम में आलस करता है,
उसका फल नहीं मिलता है,
मेहनत अपना साथी बनाओ,
मुश्किल काम भी तुम कर पाओ,
मेहनत से हो डर जाए,
भविष्य उसका बिघड़ जाए,
प्रत्येक दिन करो वो काम,
जो लिखा वो लक्ष्य के नाम,
लक्ष्य के लिए अगर मेहनत करते हो,
उसका फल अवश्य पाते हो,
सारे संकट मिट जायेंगे,
भाग्य तुम्हारे निखर जायेंगे,
मेहनत का धन जिसके पास,
दुनिया में वही है खास।
✳️❇️✳️❇️✳️
जिसके पास मेहनत का हतियार
Poem on hard work and success
कड़ी मेहनत जब कर पाओगे,
जिंदगी में सफल तब बन पाओगे,
आलस से ना बनता काम,
ना बन पायेगा दुनियां में नाम,
जब किसान हल चलाता है,
तभी तो अनाज उग पाता है,
चिया जब जोड़े तिनका तिनका,
तभी तो घर बन पाता है उसका,
जो परिश्रम कर पाता है,
वही जग में जाना जाता है,
जन्म से ना कोई होता महान,
मेहनत करे वो पाता है नाम,
जो ना करे मेहनत कोई,
किस्मत सदा रहे उसकी सोई,
मेहनत ना करो बन जाओगे फ़कीर,
मेहनत से बनती है किस्मत की लकीर,
जब_जब मेहनत रंग लाती,
सोई किस्मत भी जग ज्याती,
जिसके पास मेहनत का हतियार,
सफलता मिले उसे बार_बार।
✳️❇️✳️❇️✳️
कुछ आखरी बाते…..🖋️
दोस्तों, मेहनत करने से हमे सफ़लता मिलती है, और मेहनत अगर सही जगह की जाए तो हमारा लक्ष्य पाने से हमे कोई नहीं रोक सकता है। आज हम आपके लिए लाए है Best hindi poem on hard work जो आपको उसाहित रखने में आपकी मदद करेंगी।
आशा करता हूं की मेहनत पर कविता आपकों पसंद आई होंगी, अपनी प्रशंसा दर्शाने के लिए और अन्य विषय पर जानकारी के लिए हमें कॉमेंट ज़रूरी करे, और आपके द्वारा कोई सुझाव हो तो हमें जरूर बताएं।
🙏 धन्यवाद 🙏