दोस्तों, आज हम आपके लिए प्रस्तुत करने जा रहे है Best Birthday wishes in hindi for wife जो पुरी तरह से प्रिय पत्नी के जिवन पर समर्पित है। पत्नी जो हमारी साथी है, अच्छी दोस्त है, और ना जाने कितने किरदार वो निभाती है। पत्नी ही है जो हमारे घर को घर बनाती है।
पत्नी के जीवन को अगर शब्दों में बयां करने जाए तो शब्द अधूरे पड़ जायेंगे, पत्नी के कही रूप होते है कभी वो मां है, तो कभी बेटी, कभी बहू, तो कभी भाभी, और ये सभी किरदार वो अच्छे से निभाती है, तो हमारा भी फर्ज बनता है की पत्नी को खुश रखें और उनकी छोटी छोटी बातों का ध्यान रखें जिससे पत्नी खुश होती है, और ऐसा ही एक मौका है पत्नी का जन्मदिन।
पत्नी बेहद खुश होती है, जब उनका पति उनके जन्मदिन पर उसे सबसे पहिले बढ़ाई दे, और अगर आपके पत्नी का जन्मदिन नज़दीक है, तो आप पत्नी (जीवन संगिनी) के जन्मदिन पर बधाई संदेश का उपयोग कर उनको खुश कर सकते है।
इस लेख में पत्नी के जन्मदिन पर खूबसूरत बधाई सन्देश मौजुद है, जिसका आप व्हाट्सएप स्टेटस में उपयोग कर पत्नी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे सकते है और इनको खुशी दे सकते है, तो पत्नी के जन्मदिन पर बेहतरीन बढ़ाई संदेश प्राप्त करने के लिए हमारा संपूर्ण लेख ज़रूर पढ़ें।
इसे भी जरूर पढ़े:
जीवन संगिनी को जन्मदिन की बधाई
Lovely birthday wishes in hindi for wife
होता हु कभी मुश्किलों में
तुम साथ खड़ी होती हो
मेरे हर बुरे वक्त में
मेरा हौसला बन जाती हो
रूठ जाऊ मैं तुझ से कभी
मुझे हंसकर मनाती हो
मेरी छोटी_छोटी बातों से
तुम खुश हो जाती हो
तुम् ही मेरी अर्धांगिनी
तुम ही मेरी जिवन साथी हो।
! Happy Birthday My Lovely Wife
✳️❇️✳️❇️✳️
लिए थे जब साथ फेरे
हाथों में लेके हांथ तेरे
खाई थी साथ जन्म की कसमें
रहूंगा हरदम साथ तेरे
रखूंगा खाल तेरा हरदम
तू यूंही निभाना साथ मेरा
जन्म_जन्म चलना मेरे साथ
ना छोडूंगा कभी हाथ तेरा
करता हु आज एक वादा
करूंगा प्यार सबसे ज्यादा
कभी साथ ना छोडूंगा
यहीं है तेरे जन्मदिन पर वादा।
! जन्मदिन की ढेरों बधाईयां प्रिय पत्नी
✳️❇️✳️❇️✳️
मेरे चेहरे पे मुस्कुराहट तुझ से है
मेरी सुबह शाम तुझ से ही है
मेरे घर को घर बनाने वाली
मेरे घर की रौनक तुझ से ही है
मेरे परिवार को थामे हुए हो
हर रिश्ते को संभाले हुए हो
सबका रखती हो ख्याल तुम
मेरे दिल की रानी हो तुम
! Happy Birthday Dear Wife
✳️❇️✳️❇️✳️
जब किया शुरू संसार तेरे संग
तब अपना था दो कमरे घर
उस घर को तुने मंदिर बनाया
अपने हाथों से उसे संवारा
इस छोटे से घर में तुने
मुझ संग संसार बसाया
सुख दुख में देती तुम हो साथ
हर कदम चलती हो मेरे साथ
मुझ पर कोई आंच ना आने देती
वो है मेरी सुख दुख की जीवन साथी।
! जन्मदिन मुबारक हो पत्नी जी
✳️❇️✳️❇️✳️
जब देखा तुझे पहली बार
मन ही मन में कर बैठा था इकरार
वो शादी से पहले की थी हमारी मुलाकात
जब बैठा था मैं तुझ पर दिल हार
हाथों में चाय चेहरे लाज
जब देखने आया था मैं पहली बार
धीरे से नज़र उठाकर
जब देखा था तुने मुझे यार
वक्त बिता हुए फेरे साथ
लेके तेरा हाथों में हाथ
वो दिन था हमारे शादी का
जब किया था वादा रहेंगे जिंदगी भर साथ
तू दिया मैं बाती मेरी है तू जीवन साथी।
! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरी जान
✳️❇️✳️❇️✳️
पत्नी के जन्मदिन पर बधाई सन्देश
Birthday wishes message for wife in hindi
मेरे घर को संभालने वाली
मेरे सुख दुख में हमेशा साथ रहने वाली
मुश्किल हालातो में मेरा हौसला बढ़ाने वाली
मैं रूठ जाऊ तो मुझे मनाने वाली
मेरे माथे को प्यार से चूमने वाली
मेरी प्यारी पत्नी को जन्मदिन की ढेरों बधाईयां
! Happy Birthday My Sweet Wife
✳️❇️✳️❇️✳️
जो छोटी सी बातों से खुश हो जाती है
मैं चुप रहूं तो मुझे सताती है
मैं रूठ जाऊ तो मुझे मनाती है
मुझ से इतना प्यार करती है
मेरे मन की बात बिन बोले जान लेती है
मेरे लिए वो सब कुछ करती है
वो मेरी जान मेरी जीवन साथी है।
! जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई पत्नी जी
✳️❇️✳️❇️✳️
मेरी खुश किस्मती थी
जो मैने आपके जैसी पत्नी पाया है
आपने ही मेरे पुरे परिवार को संभाला है
हर रिश्ते के डोर को एक साथ बांधे रखा है
मेरे मां पिताजी को खुदका मान उन्हें संभाला है
आपने हर रिश्ते को बखूबी निभाया है
आपके इस जन्मदिन पर
आपको ढेरों बधाइयां है।
! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं प्यारी पत्नी
✳️❇️✳️❇️✳️
मेरे जीवन को खुशियों से भर दिया है
मेरे अधूरे पन को कम कर दिया है
मेरे जिंदगी की हिस्सेदार है तू
मेरे हर काम में साथ है तू
मेरा जीवन अधुरा है तुझ बिन
मेरी जीवन साथी मेरा प्यार हो तुम।
! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं प्यारी पत्नी
✳️❇️✳️❇️✳️
तुझ से ही है संसार पूरा मेरा
तुझ बिन जीवन मेरा अधुरा है
तू मेरे घर की नीव है
तू है घर की अनपूर्णा माता
तू मेरा अभिमान है
तुझ से मेरे घर की शान है
तू है मेरे दिल की रानी
मेरे बच्चो की मां है।
! Happy Birthday My Dear Wife
✳️❇️✳️❇️✳️
पत्नी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश
Romantic birthday wishes for wife in hindi
तेरे माथे की बिंदी, तेरे होंठों की लाली
तेरे कान के झुमके, तेरे हाथों की चूड़ी
तेरे पैरों की पायल, तेरे तेरे आंखों का काजल
सब मुझ पर कहर ढाते है, लाला जोड़े में तू कमाल लगती है।
! Happy Birthday My Dearest Wife
✳️❇️✳️❇️✳️
जब_जब तुम सजती संवरती हो
होठों पे लाली और आंखों में काजल लगाती हो
धीरे_धीरे से जब मेरे पास आती हो
मेरे दिल पर छुरियां चलती हो
आंखों में काजल बालों में गजरा
तू मेरी सजनी और मैं तेरा सजना
! जन्मदिन मुबारक हो प्यारी पत्नी
✳️❇️✳️❇️✳️
दिल धड़कता है जब मेरे पास आती हो
मेरे माथे को चूम मुझे प्यार का अहसास दिलाती हो
तूही मेरा प्यार तूही जीवन संगिनी मेरी
दिन को ख़ूबसूरत और रात को हसीन बनाती हो।
! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं पत्नी जी
✳️❇️✳️❇️✳️
जब लिए थे साथ फेरे
मांग में भरा था सिंदुर तेरे
हाथ पलड़कर तुने मेरा
कहा था रहूंगी हरदम साथ तेरे।
! Happy Birthday My Sweet Wife
✳️❇️✳️❇️✳️
यूंही तेरा हाथ पकड़ साथ चलु हर वक्त तेरे
मेरे कंधे पे सर रख तू जिंदगी बिताए साथ मेरे
यूंही मेरे बाहों में गुजरे हर दिन तेरा
यूंही मेरे हाथों से मांग भरू मैं हरदम तेरी।
! जन्मदिन की ढेरों बधाईयां मेरी जान
✳️❇️✳️❇️✳️
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं पत्नी के लिए
Emotional birthday wishes for wife in hindi
मेरे घर को सवार है तुने
बड़े सिदत से सजाया है तुने
तुझ से ही मकान घर बना है मेरा
अपने हाथों से इसे सुंदर बनाया है तुने।
! Happy Birthday Dear Wife
✳️❇️✳️❇️✳️
तुझ बिन मैं खाली किताब का पन्ना हू
तुझ बिन सुखी झिल जैसा हू
तुझ से ही हरियाली है जीवन में
बिन तेरे मैं कुछ भी नहीं हू।
! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं वाइफ
✳️❇️✳️❇️✳️
मेरे नाम का सिंदूर अपने माथे पे सजती हो
मुझ पर कोई मुश्किलें ना आए दुवाएं ये करती हो
अपनी खुशियों को रख कर दूर
मेरी हर ख्वाहिशों को अपना समझती हो।
! जन्मदिन की ढेरों बधाईयां मेरी प्यारी पत्नी
✳️❇️✳️❇️✳️
तेरा मेरा रिश्ता भी अजीब है
लड़ झगड़ कर भी एक साथ है
कभी तुम खफा तो कभी मैं खफा
फिर भी एक दूजे के बिन ना होता गुजारा है।
! हैप्पी बर्थडे मेरी जान
✳️❇️✳️❇️✳️
बिन बोले सब समझ लेती हो
ये हुनर कहा से सीखी हो
मन में जो है वो जान लेती हो तुम
मेरी जीवन की साथी हो तुम।
! Happy Birthday Lovely Wife
✳️❇️✳️❇️✳️
जन्मदिन की शुभकामनाएं संदेश पत्नी के लिए
Simple birthday wishes for wife in hindi
फूलों की महकती खुशबू के साथ
सुरज की पहली किरण के साथ
सुबह की पहली किरण के साथ
आज आपकों जन्मदिन मुबारक हो।
! हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी पत्नी
✳️❇️✳️❇️✳️
जीवन तेरा खुशियों से भर जाए
तेरी हर मुरादे पुरी हो जाए
तू यूंही हर दम हस्ती रहे
तेरे जन्मदिन पर आज सबका आशिर्वाद मिले।
! Happy Birthday Wife
✳️❇️✳️❇️✳️
आज तुम्हारे वजह से मुझे एक
अच्छा पिता बने का सौभाग्य मिला
इसी लिए तुम्हें तहे दिल से शुक्रिया कहता हु
और तेरे जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हु।
! Happy birthday my sweet and loving wife
✳️❇️✳️❇️✳️
आज इश्वर से आपके लिए दुवा करता हु की
आपके जन्मदिन पर आपको ढेर सारी खुशियां मिले
जो खुशियां आपने मेरे परिवार को दी है
और आपका दिन खुशमय और मंगलमय हो।
! हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी पत्नी
✳️❇️✳️❇️✳️
तुम्हारी कितनी भी तारीफ करू वो कम है
क्योंकि वास्तविकता में मेरे घर को घर बनाने वाली
और मेरे पुरे परिवार को संभालने वाली
तुम्हारे सीवा कोई और नहीं कर सकता था
आज तेरे जन्मदिन पर ढेरों खुशियां मिले यही प्रार्थना करता हु।
! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बीवी
✳️❇️✳️❇️✳️
कुछ आखरी बाते…..🖋️
दोस्तों, पत्नी का सामान करना और उसे खुश रखना हमारा कर्तव्य है, और पत्नी हमारी छोटी छोटी बातों से खुश हो जाती है जो हम उनके लिए करते है। अगर आपके पत्नी का जन्मदिन पास आ रहा है, तो आप उन्हें जन्मदिन पर अवश्य बढ़ाई दे।
सबसे अच्छा तरीका है व्हाट्सएप स्टेटस, जहा आप पत्नी के फोटो के साथ पत्नी के जन्मदिन पर बधाई संदेश लिख उसे पोस्ट कर दीजिए। पत्नी आपकी इस छोटी सी बात से बेहद खुश हो जाती है।
अगर आपको Best Birthday Wishes In Hindi For Wife पसंद आए हो, तो आपकी प्रशंसा दर्शाने के लिए और अन्य विषय पर जानकारी प्राप्त करें के लिए हमे कॉमेंट जरुर करे, और आपके द्वारा कोई सुझाव हो तो हमे बेझिजक बताएं ताकी हम अपनें दर्शकों के लिए लेख की गुणवत्ता में और सुधार कर सकें।
🙏 धन्यवाद 🙏