Beautiful smile status in hindi | रॉयल स्माइल स्टेटस इन हिंदी

दोस्तों, अगर जिंदगी में खुश रहना है, तो कठीन से कठीन समय में भी मुस्कुराते रहे, जिस कारण मुश्किल समय हंसते हुए गुजर जाएगा, और इसी मुस्कुराहट को शब्दों में बयां करने के लिए हम आपके लिए लाए है Beautiful smile status in hindi.
 
एक मुस्कुराहट अनजाने लोगों को पास ले आती है, एक मुस्कान की कारण हमें किसी से प्यार हो जाता है, और मुस्कुराहट ही है जो हमे हमें जीने का हौसला देती है। इसी मुस्कान के लिए कितने कविताएं, शायरियां और संगीत बने है।

 

तो इसी मुस्कुराहट को बनाएं रखो और अगर आप मुस्कुराहट स्टेटस हिंदी की ख़ोज में है, तो आपको यहाँ बेहतरीन रॉयल स्माइल स्टेटस इन हिंदी, इसे प्राप्त करने के लिए और बेहतरीन मुस्कान स्टेट्स पाने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।
इसे भी पढ़ें :

मुस्कुराहट स्टेटस इन हिंदी
Smile status in hindi

मुश्किलें तो हजारों आयेगी जिवन में
चेहरे पे मुस्कुराहट हरदम रखो
कठीन समय भी हंसते_हंसते गुजर ही जाएगा।
भगवान ने हम इंसान को एक ख़ास तोफा दीया है,
और वो है मुस्कुराहट, तो वक्त कैसा भी हो,
हौसला बनाएं रखो और मुस्कुराते रहो।
सुबह का वो हसीन पल बड़ा कीमती होता है,
और वो है किसी आपने खास इंसान की मुस्कान,
जो एक बार मिल जाए दिन बड़ा सुहाना होता है।
अगर हम किसी को छोटी सी भी खुशी देते है,
और उस खुशी के कारण जब वो व्यक्ती मुस्कुराता है,
तो उस मुसकुराहट जैसा इस दुनियां में कोई तोफा नहीं।
परिस्थिति कैसी भी हो चाहें बुरी हो या अछी हो,
लेकीन चहरे पे हमेशा मुस्कान होनी जरुरी है,
जो हमें हालातों से लड़ने का जसबा देती है।
हमेशा खुश रहना जरुरी होता है,
और चहरे पे मुस्कान भी होना जरुरी है,
अगर मुस्कान फीकी पड़ जाए,
तो लोग सवाल पुछना शुरू कर देते है।
आंखों में आसूं आ जाए,
तो लोग कमज़ोर समझने लगते है,
तो दर्द कीतना भी हो,
हमेशा मुस्कुराते रहिए।
खुद की खुशी में तो हर कोई मुस्कुराता है,
कभी किसी और के खुशी का कारण बने,
किसी और के मुसकुराहट के लिए जिए।
जिंदगी का क्या है वो आज है कल नहीं,
तो हमेशा खुश रहिए और मुस्कुराते रहे,
दुखी रहकर किसको आज तक क्या मिला।
मुस्कुराते रखना अपनी आदत बना लो,
फिर चाहें तूफ़ान क्यों ना आ जाए,
आपका और आपके अपनो का,
हौसला कभी नहीं टूटेगा।
✳️❇️✳️❇️✳️

मुस्कान स्टेटस हिंदी 2 line
Smile status in hindi 2 line

कोई अपना हमसे कितना भी नाराज रहे,
एक मुस्कान सब गिले शिकवे भुला देता है।
किसी की मुस्कुरात हमे जीने का हौसला देती है
जो मुस्कान होती है वो व्यक्ती हमारे लिए खास होता है।
हंसते हंसते रास्ते कट जायेंगे
रातों में पढ़े पत्थर भी हट जायेंगे।
जिंदगी तब आसन हो होती है जब दुखी रहने से
ज्यादा मुस्कुराहत की वजह खोजी जाए।
किसी के दुखों का कारण बने से अच्छा
उसके मुस्कुराहटा कारण बने।
मुस्कुराना तो कोई उनसे सीखे
जो दुख में भी प्यारी सी मुस्कान रखें।
मुस्कुराहाट के साथ जीना भी एक कला है,
जो अंदर के गमों को बाहर नहीं आने देती।
एक मुसकुराहट किसी को दे कर तो देखो
बीमार आदमी भी उठकर बाते करने लगेगा।
सारे दुखों का एक ही हल है
हमेशा खुश और मुस्कुराते रहिए।
अगर दिन की शुरवात मुसकुराहट के साथ हो
तो सारा दिन अच्छी बाते होती जाती है।
✳️❇️✳️❇️✳️

मुस्कान स्टेटस हिंदी
Cute smile status in hindi

किसी की एक प्यारी मुसकुराहट
हमे जीने की वजह दे जाती है
जीवन की हर परेशानी
चुटकियों में हल हो जाती है।
किसी की मुस्कान इतनी प्यारी होती है
की चाहकर भी बीना देखें रह नहीं पाते
और उस व्यक्ति को कभी भूल नहीं पाते।
एक प्यारी सी मुस्कुराहट
जीने की तमन्ना दे जाती है
मुश्किल हालातो में भी
लड़ने का हौसला दे जाती है।
जो कठीन समय में भी मुस्कुराता है
वो इंसान दिल से अमीर
और अंदर से मज़बूत होता है।
खुशी में तो हर कोई मुस्कुराता है
कभी गम के साथ मुस्कुरा के देखो
जिंदगी में नई राह मिल जायेगी।
अगर किसी का गलती से दिल दुखा दो
तो बस उसे एक प्यारी सी मुस्कान देकर देखो
वो इंसान आपको यूंही माफ़ कर देगा।
किसी को माफ करना अच्छा होता है
और माफ करने के साथ एक प्यारी सी मुस्कान
सभी गिले शिकवो को मिटा देती है।
अगर ज्यादा दिन जीने की तमन्ना है
तो हमेशा जीवन में खुश रहिए
और चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान रखिए।
एक प्यारी सी मुसकान के साथ खुशियां बाटे
इसे बड़ा पुण्य और कोई नहीं हो सकता
और मुस्कुराहट तो ईश्वर का वरदान है
जो हमें ऊपरवाले से तोफे में मिला।
जिवन में सबसे ज्यादा कीमती चीज क्या है
सबसे कीमती चीज़ है हमारी मुस्कुराहट
अगर किसी को एक प्यारी सी मुसकान देते हो
तो वो सारे गमों को पल भर के लिए भूल जाता है।
✳️❇️✳️❇️✳️

स्माइल स्टेटस इन हिंदी
Lovely smile status in hindi

एक प्यारी सी मुसकान पर हम दिल हार जाते है
साथ जीने मरने की कसमें दे जाते है
जिंदगी साथ बिताते है एक मुस्कुराहट के लिए
एक दूसरे का जिवन भर साथ देते है।
मुस्कुराती हो तुम जब
लगाता है बहार आई जिंदगी में
होती हो उदास जब तुम
ये दिल कही नहीं लगाता।
जब तुम मुझसे रूठती हो
तो और भी प्यारी लगती हो
और जब तुम मुस्कुराती हो
तो ये जहान हसीन लगाता है।
प्यारी सी मुसकान की भी
अपनी एक कीमत है
जो समझ गया वो धनवान
जो ना समझा उसका जिवन बेकार।
मुस्कुराना सीख लो जनाब
ये तभी काम आयेगा
जब आप महफिलों में अकेले होगे।
गमों में मुस्कुराना पिता से सिखों
जो मुश्किल हालातो में भी
चेहरे पे मुस्कुराहट रखते है।
जान से प्यारी है हसीं आपकी
पैसों से प्यारी है मुस्कुराहट आपकी
आप यूंही मुस्कुराते रहिए
मुस्कुराहट से ही है सादगी आपकी।
कोई पूछ रहा था मुझे
मेरे जिंदगी का राज
मुस्कुराते हुए बोल दीया
इसकी वजह हो आप।
वक्त बदलता रहेगा
मुश्किलें आती रहेगी
हरदम मुस्कुराते रहो
हल निकालता रहेगा।
ये खुदा तुझसे करता हू एक ही गुजारिश
मेरे अपनो को खुश रखें तू सदा
और उनके चेहरे की मुसकान बनाए रखें।
✳️❇️✳️❇️✳️

मुस्कान स्टेटस इन हिंदी
Smile face status in hindi

एक हसीन चेहरे ने मेरा दिल चुरा लिया
मेरे दिन और रातों का चैन चुरा लिया
तेरे एक मुस्कुराहट ने मेरा होश उड़ा दीया।
आपकी एक मुस्कुराहट
किसी को हौसला दे सकता है
दूसरो के लिए एक मुसकान तो बनती है।
हौसले को कर बुलंद
चेहरे पे रख मुस्कान
तू कर कड़ी मेहनत
तेरी हर रहें हो जायेगी आसान।
मुस्कुराहट एक ऐसा तोफा है
जो देता है उसकी कीमत और बड़ जाती है
और जो लेता है उसे खुशियां मिलती है।
खुशियां देने कभी कम नहीं होती
बली और बड़ती है
तो खुशियां देते हुए चेहरे पे मुस्कान रखिए।
✳️❇️✳️❇️✳️
कुछ आखरी बाते…..🖋️
दोस्तों, अगर आपको इस लेख में मौजूद Beautiful smile status in hindi और मुस्कुराहट स्टेटस हिंदी पसंद आए तो आपकी प्रशंसा दर्शाने के लिए और अन्य विषय पर जानकारी प्राप्त करने के लिए हमे कॉमेंट जरूर करें और मुस्कुराते रहे। साथ ही आपके द्वारा कोई सुझाव हो तो हमें बेझिजक बताएं ताकी हम अपनें लेख की गुणवत्ता में और सुधार ला सकें।

Leave a Comment