2 line shayari on dooriyan in hindi – अपनो से दूर जानें का गम तो दूर जानें के बाद ही पता चलता है, रिश्तों में दुरियों में बाद सबसे ज्यादा गम इस बात का होता है की वो क्या वजह थी कि इतने सालों का रिश्ता पल भर में टूट गया और कोई अपना जो जान से प्यारा था वो हमसे रूठ कर क्यो चला गया।
रिश्तों को पहचाना और उसे संभालकर रखना बड़ा कठिन होता है, और अकसर रिश्तों में दूरियां केवल कुछ गलतफैमियो के कारण होती है। लेकीन जो हमसे दूर चले गए है उन्हें मनाना जरुर पड़ता है, और इसी लिए आज हम आपके लिए लाए है अपनों से दूरियाँ शायरी इन हिंदी जो अपनों को मनाने में आपकी मदद करेगा।
अकसर अपने जब दूर जाते है तो वो हमारी हर बातों पर ध्यान रखते है, और हमारा व्हाट्सएप स्टेटस जरूर देखते है तो अपने दिल की बात उनतक पहुंचाने के लिए आप दूरियाँ शायरी का सहारा ले सकते है।
तो बिना समय गवाए अपने पसंद की दूरियां पर शायरी इस लेख से चुनिए और अपनी दिल की बात अपनों के दिल तक पहुंचाइए।
* दूरियाँ शायरी इन हिंदी *
हमसे रूठकर ना जाने तुम कहा चले गए,
जाते_जाते हमसे दूरियां बना गए,
जाना था तुम्हें जरा साफ़ बताकर जाते,
तु वापस लौटकर आयेगी ये आस छोड़ गए।
ख्वाबों में तो तुम रोज आती हो,
तुम पास हो ये एहसास दिलाती हो,
नींद टूटी ख़्वाब उड़ जाते है,
तुम हमसे दूर हो ये हर रोज़ जताती हो।
अब तनहा ही जीते है हम,
कोन जिंदगी भर साथ देता है,
जब भी याद आती है तेरी,
तेरे तस्वीर को सीने से लगा लेते है।
अब सुनी है महफिलें तेरे बैगर,
सुना पड़ा है सारा संसार मेरा,
तेरे बैगर रुकी है धड़कने मेरी,
बस हर वक्त करता हु इंतजार तेरा।
तेरे बैगर मेरी हर ख्वाइश अधूरी है,
तुम दूर हो मेरे फिर भी तू जरूरी है,
हमारे दरमियान जो फासले है बने,
वो फासलों को मिटाना भी जरूरी है।
* दूरियाँ शायरी 2 लाइन *
गुजर गई वो आज भी पास से मेरे ऐसे,
कभी जान थे हम उनके सदियों के पहले जैसे।
जब से दूरियां हुई है यार से,
नफरत सी हो गई है प्यार से।
तुमसे बिछड़कर हम भी कहा पहले जैसे है,
रात को सोते नहीं अकसर यादों में खोए रहते है हर वक्त।
गली से कोई भी गुजरे चौक उठता हु,
सामने खिड़की पर तू लौट आए ये आस रखता हु।
बिछड़ जाऊ तुझ से रिश्ता तेरी यादों से जोडूंगा,
मेरी ज़िद है तेरा साथ मैं मरते दम तक ना छोडूंगा।
दुरियो का गम क्या करे जब फासले दिल में हो,
नदियों का भी कोई मोल नहीं जब दिलों में प्यार ना हो।
गलतफैमियो से अकसर फासले बन जाते है,
ना होती फिर रिस्तो में चमक जब दिल टूट जाते है।
हम साथ नहीं अब जी रहे है दुरियों में साथ,
घुट घुट दिन काट रहे है हम मजबूरियों के साथ।
तू ख़ास है मेरे लिए लेकीन तूही दिल दुखाती है,
दूसरो के लिए वक्त है तेरे पास बस मुझसे दूरियां रखती है।
अब ये हम दोनों में दूरियां है दूरियां ही सही,
वक्त मिले दूसरों से तो आखरी बार मिलने आना वही।
* दूरियाँ शायरी हिंदी *
दिलों में छुपाए राज मोहबत के,
खोल दू अगर तो हंगामा हो जाए,
फासले जो हम दोनों के दर्मियां के,
मिटने से भी ना मिट पाए।
हर रोज़ गुजरता हु तेरी गलियों से,
आस होती है तेरी झलक दिख जाए,
तू नाराज तो बेहद है मुझसे,
एक ख्वाहिश है तेरी नाराजगी मिट जाए।
कभी सोचता हु तुझ से आके लिपट जाऊ,
जो फासले है हमारे दर्मियाँ सब मिटा पाऊं,
जो दूरियां है हमारे बीच मे वो बढ़ चुकी है,
अब बस तेरी यादों के सहारे वक्त गुजार पाऊं।
हां हां एक दूसरे से दूर है,
पर याद तुझे भी मेरी आती है,
तू बात भले ना करे मुझसे,
पर तू हर रात मेरी यादों में रोती है।
हम थोड़े दुर क्या हुए,
तुम किसी और से दिल लगा बैठे,
शराफत का जो नकाब था तेरा,
उसे बेनकाब कर बैठ।
* रिश्ते दूरियाँ शायरी *
दूसरो से क्या करे शिकायत,
जब अपने जहर घोल जाते है,
रिश्तों में दूरियां तभी है बनती,
अपने औरों की बातो में आते है।
किसी वादे पे ऐतबार ना रहा,
कसमें किसी ने लाख खाई थी,
प्यार के इस पवित्र रिश्ते की,
किसी ने औरों के लिए बली चढ़ाई थी।
आज भाई भाई का ना रहा,
सब करते है मतलब से यारी,
चंद पैसों के खातिर लोग,
रिश्ते में कर लेते है बैमानी।
साथ जन्मों के करके वादे,
पल भर में रिश्ते टूट जाते है,
आग लगा जाता है कोई,
और अपने आपस में रूठ जाते है।
दिन बीते वक्त ढलता रहा
दुरियों का सिलसिला चलता रहा,
मतलब की इस दुनियां में,
रिश्तों का लहज़ा बदलता रहा।
* दोस्ती दूरियाँ शायरी *
दोस्ती में तुम हमसे रूठ ना जाना,
दोस्त दुबारा नहीं मिलते साथ निभाना,
छोटी_छोटी बाते तो अकसर होती रहती है,
गलतफैमियों के कारण तुम छोड़ ना जाना।
दोस्ती का रिश्ता बडा ख़ास होता है,
अकसर एक दूजे के हमराज होते है,
कोई तीसरा आके लगा जाता है चिंगारी,
दोस्ती का पवित्र रिश्ता वहीं खाक होता है।
रूठा मेरा दोस्त उसे मनाना है,
थोड़ा दूर है मगर पास बुलाना है,
कुछ चंद पलों की नाराजगी है उसकी,
उसे मिलकर सब गलफैमियां मिटानी है।
जो दोस्त सबसे ख़ास होते है,
वही दिल के बेहद पास होते है,
उनका कभी ना दिल दुखाओ,
जाने के बाद लौट कर ना वापस आते है।
दूरियां है तो उसे कम करो,
मन मुटाव है तो उसे कम करो,
दोस्तों में लाख झगड़ लो,
पर दोस्तों ना खुदसे दूर करो।
सच्चे दोस्त बड़े किस्मत से मिलते है,
जो हर मुश्किल वक्त में साथ चलते है,
जरा एक आवाज आधी रात को लगाकर तो देखो,
दूर होकर भी दोस्तों के लिए दौड़े चले आते है।
कुछ आखरी बाते…..🖋️
दोस्तों, आशा करता हूं की आपकों अपनों से दूरियाँ शायरी इन हिंदी जरूर पसंद आई होगी, अपनी प्रशंसा दर्शाने के लिए और हमारा प्रोसहन बनाए रखने के लिए हमे कॉमेंट जरूर किजिए, और Socialबस्ता से हमेशा जुड़े रहिए।
2 line shayari on dooriyan in hindi उन लोगों के लिए है जो अपनों से कुछ गलतफैमियों के कारण दूरियां बना चुके हैं, अपनों को मनाने के लिए हमारे द्वारा लिखीं शायरी को शेयर जरूर किजिए।